पाक हमले के बाद एयरपोर्ट्स पर बढ़ाई गई सुरक्षा, प्री-बोर्डिंग जांच अनिवार्य, टर्मिनल में विजिटर्स की एंट्री बैन

पाकिस्‍तान की ओर से किए जा रहे हमले को देखते हुए भारत सरकार ने भारतीय एयरपोर्टों की सुरक्षा बढ़ा दी है. इसके लिए हाई अलर्ट भी जारी किया गया है. साथ ही यात्रियों की सुरक्षा को ध्‍यान में रखते हुए कुछ गाइडलाइन जारी की गई है, जिसके तहत प्री-बोर्डिंग चेकिंग से लेकर एयरपोर्ट पहुंचने की टाइमिंग के बारे में बताया गया है.

भारतीय एयरपोर्टों की बढ़ाई गई सुरक्षा Image Credit: money9

Airports on High Alert: पहलगाम आतंकी हमले और भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के चलते भारत सरकार ने देश के सभी हवाई अड्डों और उड़ानों की सुरक्षा को बढ़ा दिया है. इसे लेकर नागरिक उड्डयन सुरक्षा ब्यूरो (BCAS) ने गुरुवार को कुछ निर्देश जारी किए हैं. जिसके तहत सभी एयरपोर्ट पर यात्रियों की लैडर पॉइंट सिक्योरिटी चेक यानी प्री बोर्डिंग जांच को अनिवार्य कर दिया है. साथ ही हवाई अड्डों के टर्मिनल में विजिटर्स की एंट्री पर पूरी तरह से रोक लगा दी गई है. सरकार ने यह कदम किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए उठाया है, ताकि देश की हवाई सुरक्षा को और मजबूत किया जा सके.

तीन घंटे पहले पहुंचना होगा एयरपोर्ट

BCAS के आदेश के बाद एयर इंडिया ने यात्रियों से अपील की है कि वे निर्धारित उड़ान समय से कम से कम तीन घंटे पहले हवाई अड्डे पहुंचें, जिससे चेक-इन और बोर्डिंग प्रक्रिया ठीक से हो सके. भारत-पाक के बीच बढ़ते तनाव को देखते हुए एयरपोर्ट पर गाडि़यों और व्यक्तियों की गहन जांच शुरू कर दी गई है. इसके अलावा टर्मिनल और पार्किंग क्षेत्रों में एंट्री से पहले यात्रियों और कर्मचारियों के पहचान पत्रों की कड़ी जांच की जा रही है. साथ ही यात्रियों के सामान की रैंडम चेकिंग भी की जाएगी.

CCTV से लेकर ड्रोन तक पर नजर

BCAS ने एयरपोर्ट संचालकों को सभी CCTV कैमरों को चालू रखने और उनकी कार्यक्षमता सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है. इसके साथ ही माइक्रोलाइट विमान, पैराग्लाइडर, ड्रोन और मानवरहित हवाई प्रणालियों (UAS) पर कड़ी निगरानी रखने के आदेश दिए गए हैं. विमानों के आसपास अतिरिक्त सुरक्षा गार्ड तैनात किए गए हैं. कार्गो और सामान्य उड्डयन टर्मिनलों पर भी सुरक्षा बढ़ा दी गई है. कार्गो की बुकिंग करने वाले व्यक्ति या कंपनी की साख की गहन जांच की जाएगी.

नॉन शेड्यूल फ्लाइट्स पर विशेष नजर

सरकार ने गैर-निर्धारित उड़ानों यानी नॉन शेड्यूल विमानों पर खास नजर रखने के निर्देश दिए हैं. यात्रियों के PNR, कार्गो मैनिफेस्ट और अन्य दस्तावेजों की बारीकी से जांच की जा रही है. BCAS ने अपने आदेश में कहा कि पहलगाम आतंकी हमले और मौजूदा तनावपूर्ण सुरक्षा स्थिति को देखते हुए, सभी नागरिक उड्डयन स्थलों जैसे हवाई अड्डों, हवाई पट्टियों, वायु सेना स्टेशनों, हेलीपैड, उड़ान स्कूलों और प्रशिक्षण संस्थानों पर सुरक्षा बढ़ाना जरूरी है.

यह भी पढ़ें: पाकिस्‍तान पर डबल अटैक की तैयारी, आज लग सकता है तगड़ा झटका; भारत ने तैयार किया ये खास प्‍लान

एयर मार्शल की तैनाती बढ़ाई गई

हवाई सुरक्षा को और पुख्ता करने के लिए उड़ानों में एयर मार्शल की तैनाती को भी बढ़ाया गया है. हवाई अड्डों के प्रवेश द्वारों पर नाकों पर विशेष जांच अभियान चलाया जा रहा है. सरकार ने यह भी तय किया है कि किसी भी संदिग्ध गतिविधि पर तुरंत कार्रवाई की जाए. सोशल मीडिया पर लोग सरकार के इस कदम की तारीफ कर रहे हैं. इसके अलावा BCAS और एयरलाइंस ने यात्रियों से अपील की है कि वे सुरक्षा जांच में सहयोग करें और समय से पहले हवाई अड्डे पहुंचें.