AQI India: दिल्ली की हवा हुई और बदतर, जानें क्या है दूसरे शहरों का हाल
SAFAR-इंडिया के आंकड़ों के मुताबिक मंगलवार को दिल्ली की एक्यूआई सुबह 07:30 am बजे 349 रिकॉर्ड की गई थी. इससे इतर देश के दूसरे राज्यों में भी प्रदूषण ने हवा को खराब कर दिया है. आइए जानते हैं क्या है देश का हाल.

दिल्ली की हवा का हाल लगातार बेहाल हो रहा है. बुधवार, 23 अक्टूबर को दिल्ली की एयर क्वालिटी इंडेक्स ‘Very Poor’ कैटेगरी में बना रहा. SAFAR-इंडिया के आंकड़ों के मुताबिक मंगलवार को दिल्ली की एक्यूआई सुबह 07:30 am बजे 349 रिकॉर्ड की गई थी. इससे इतर देश के दूसरे राज्यों में भी प्रदूषण ने हवा को खराब कर दिया है. आइए जानते हैं क्या है देश का हाल.
कैसी है देश की हवा
खबर लिखते वक्त यानी सुबह 11:10 तक देश की एक्यूआई 138 रही है. वहीं बात करें दूसरे भारतीय शहरों की तो दिल्ली का प्रदूषण 317 रिकॉर्ड किया गया है. वहीं मेरठ की एक्यूआई 274 रिकॉर्ड हुई है. फरीदाबाद, हापुड़, नोएडा, रोहतक, सोनीपत की एक्यूआई क्रमश: 254, 250, 224, 218, 212 रिकॉर्ड की गई. 200 से ऊपर एक्यूआई की सूची में महाराष्ट्र का कल्याण भी एक्यूआई 210 के साथ शामिल है वहीं गुरुग्राम और गाजियाबाद में भी क्रमश: 208 और 207 एक्यूआई रिकॉर्ड किए गए हैं.
दिल्ली के प्रदूषित इलाके
कश्मीरी गेट और सिविल लाइन्स की एक्यूआई सुबह 300 से कम दर्ज की गई है वहीं मयूर विहार, अशोक विहार, ग्रेटर कैलाश, कालकाजी, मॉडल टाउन और आई एक्सटेंशन जैसे इलाकों की एक्यूआई 400 से ज्यादा रिकॉर्ड की गई है. आंकड़ों के मुताबिक दिल्ली आईजीआई एयरपोर्ट की एक्यूआई 365 रिकॉर्ड की गई वहीं धुंध के मोटे परत के साथ जहांगीरपुरी की एक्यूआई 417 बरकरार रही.
कम प्रदूषित शहर
सबसे अच्छी एयर क्वालिटी इंडेक्स वाले शहरों की बात करें तो 13 एक्यूआई के साथ आइजोल सबसे शीर्ष पर है. बिश्नुपुर, काकचिंग, सिलचार और गंगटोक की एक्यूआई 17 रिकॉर्ड की गई है.
Latest Stories

BCCI का बड़ा फैसला, भारत-पाक तनाव के बीच IPL 2025 के मैच स्थगित

पाक हमले के बाद एयरपोर्ट्स पर बढ़ाई गई सुरक्षा, प्री-बोर्डिंग जांच अनिवार्य, टर्मिनल में विजिटर्स की एंट्री बैन

भारत के इन 5 हथियारों ने दिखा दी पाकिस्तान को उसकी औकात, रात में ऐसे फेल हो गई सारी चाल
