RIL, TCS समेत इन 8 दिग्गजों ने निवेशकों के डुबोए 2 लाख करोड़ रुपये, दो कॉरपोरेट्स की चलती रही मुनाफे की नांव
पिछले हफ्ते देश की टॉप 10 में से 8 सबसे Valuable Companies का मार्केट वैल्यूएशन 2.07 लाख करोड़ रुपये कम हो गया. इसमें टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) और भारती एयरटेल को सबसे ज्यादा नुकसान हुआ. वहीं, Market Index BSE सेंसेक्स भी 932.42 अंक यानी 1.11 फीसदी नीचे गिर गया. भारती एयरटेल की वैल्यू 54,483 करोड़ रुपये कम होकर 10.95 लाख करोड़ रुपये हो गई.

Top 10 Valuable Comapnies: पिछले हफ्ते देश की टॉप 10 में से 8 सबसे Valuable Companies का मार्केट वैल्यूएशन 2.07 लाख करोड़ रुपये कम हो गया. इसमें टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) और भारती एयरटेल को सबसे ज्यादा नुकसान हुआ. वहीं, Market Index BSE सेंसेक्स भी 932.42 अंक यानी 1.11 फीसदी नीचे गिर गया. टॉप 10 कंपनियों में से सिर्फ बजाज फाइनेंस और हिंदुस्तान यूनिलीवर (HUL) की वैल्यू बढ़ी. बाकी कंपनियों को नुकसान हुआ. TCS का बाजार मूल्य 56,279 करोड़ रुपये घटकर 11.81 लाख करोड़ रुपये रह गया. शुक्रवार को TCS के शेयर करीब 3.5 फीसदी गिरे.
रिलायंस इंडस्ट्रीज का भी बुरा हाल
भारती एयरटेल की वैल्यू 54,483 करोड़ रुपये कम होकर 10.95 लाख करोड़ रुपये हो गई. रिलायंस इंडस्ट्रीज का मार्केट वैल्यूएशन 44,048 करोड़ रुपये घटकर 20.22 लाख करोड़ रुपये रहा. इन्फोसिस की वैल्यू 18,818 करोड़ रुपये कम होकर 6.62 लाख करोड़ रुपये हो गई. ICICI बैंक का मार्केट वैल्यूएशन 14,556 करोड़ रुपये घटकर 10.14 लाख करोड़ रुपये और लाइफ इंश्योरेंस कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (LIC) का मूल्य 11,954 करोड़ रुपये कम होकर 5.83 लाख करोड़ रुपये रह गया.
ये भी पढ़े: रेल कोच बनाने वाली PSU करने जा रही है ‘स्टॉक स्प्लिट’, 5 साल में 733.22 फीसदी रिटर्न; जुलाई की ये तारीख अहम
HDFC बैंक की भी वैल्यू 4,370 करोड़ रुपये घटी
HDFC बैंक की वैल्यू 4,370 करोड़ रुपये घटी और यह 15.20 लाख करोड़ रुपये रही. स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) का मूल्य 2,989 करोड़ रुपये कम होकर 7.21 लाख करोड़ रुपये हो गया. दूसरी तरफ, हिंदुस्तान यूनिलीवर (HUL) की वैल्यू 42,363 करोड़ रुपये बढ़कर 5.92 लाख करोड़ रुपये हो गई.
HUL के शेयर शुक्रवार को करीब 5 फीसदी बढ़े क्योंकि कंपनी ने प्रिया नायर को अपनी पहली महिला CEO और MD बनाया. बजाज फाइनेंस की वैल्यू भी 5,033 करोड़ रुपये बढ़कर 5.80 लाख करोड़ रुपये हो गई. सबसे Valuable Companies कंपनियों की लिस्ट में रिलायंस इंडस्ट्रीज पहले नंबर पर रही, इसके बाद HDFC बैंक, TCS, भारती एयरटेल, ICICI बैंक, SBI, इन्फोसिस, LIC, बजाज फाइनेंस और HUL का नंबर रहा.
रैंक | कंपनी का नाम | प्रॉफिट/ लॉस (करोड़ रुपये) | नया वैल्यू (करोड़ रुपये) |
---|---|---|---|
1 | रिलायंस इंडस्ट्रीज | -44,048.2 | 20,22,901.67 |
2 | HDFC बैंक | -4,370.71 | 15,20,969.01 |
3 | TCS (टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज) | -56,279.35 | 11,81,450.30 |
4 | भारती एयरटेल | -54,483.62 | 10,95,887.62 |
5 | ICICI बैंक | -14,556.84 | 10,14,913.73 |
6 | स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) | -2,989.75 | 7,21,555.53 |
7 | इन्फोसिस | -18,818.86 | 6,62,564.94 |
8 | हिंदुस्तान यूनिलीवर (HUL) | +42,363.13 | 5,92,120.49 |
9 | LIC (लाइफ इंश्योरेंस कॉर्पोरेशन) | -11,954.25 | 5,83,322.91 |
10 | बजाज फाइनेंस | +5,033.57 | 5,80,010.68 |
डिस्क्लेमर: Money9live किसी क्रिप्टो, स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories

अगले हफ्ते बनेगा मोटा पैसा या होगा भारी नुकसान? ये 7 फैक्टर्स होंगे अहम; निवेशक रखें नजर

कर्ज से जूझती Suzlon Energy अब करेगी बाउंसबैक, ब्रोकरेज फर्म ने लगाया दांव, दे दिया Target Price भी

गिरते बाजार में भी इन 5 शेयरों ने कराई दमदार कमाई, एक हफ्ते में 50% तक चढ़े शेयर; जानें कौन रहा टॉप गेनर
