अगस्त में 15 दिन बंद रहेंगे बैंक, जानें आपके शहर में कब है छुट्टी; यहां देखें पूरी लिस्ट

अगस्त 2025 में बैंक कुल 15 दिन बंद रहेंगे, जिनमें स्वतंत्रता दिवस, जन्माष्टमी, गणेश चतुर्थी और साप्ताहिक छुट्टियां शामिल हैं. RBI द्वारा जारी राज्यवार सूची में बताया गया है कि किस राज्य में किस दिन बैंक बंद रहेंगे. अगर आप अगस्त में बैंक जाने की योजना बना रहे हैं, तो इन तारीखों पर ध्यान जरूर दें. हालांकि, बैंक बंद रहने के बावजूद ऑनलाइन बैंकिंग, UPI और ATM सेवाएं सामान्य रूप से चालू रहेंगी.

कितने दिन बंद रहेंगे बैंक Image Credit: gettyimages

Bank Holidays August 2025: अगर आप अगस्त में बैंक जाने का प्लान बना रहे हैं, तो आपको उस महीने पड़ने वाली छुट्टियों पर भी नजर रखनी चाहिए. बैंक ग्राहकों को कई छुट्टियों के कारण अपने कामकाज की योजना पहले से बनानी होगी. भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) द्वारा जारी छुट्टियों की सूची के अनुसार, अगस्त महीने में बैंक कम से कम 15 दिन बंद रहेंगे. इनमें स्वतंत्रता दिवस, गणेश चतुर्थी, जन्माष्टमी और साप्ताहिक छुट्टियां (शनिवार–रविवार) शामिल हैं.

अगस्त 2025 में बैंक छुट्टियों की पूरी सूची

RBI ने राज्यवार बैंक छुट्टियों की सूची जारी की है, जिसके अनुसार विभिन्न राज्यों में स्थानीय त्योहारों और उत्सवों के आधार पर अलग–अलग दिन बैंक बंद रहेंगे.

राष्ट्रीय और साप्ताहिक छुट्टियां

यह भी पढ़ें: Vedanta से इस कंपनी को मिला 865 करोड़ का ठेका, 57 महीनों की डील; सोमवार को शेयर भर सकते हैं उड़ान

राज्यवार छुट्टियां

क्या बैंक बंद होने पर कर सकते हैं लेनदेन

बैंक बंद होने के बावजूद आप ऑनलाइन बैंकिंग, UPI और मोबाइल ऐप की सुविधाएं सामान्य रूप से इस्तेमाल कर सकते हैं. आप ATM से नकद निकासी कर सकते हैं और ऑनलाइन ट्रांजेक्शन भी बिना किसी रुकावट के कर सकते हैं.