7 दिसंबर को बैंक बंद है या खुला, देखें छुट्टियों की लिस्ट

अगर आप भी आज बैंक जानें का प्लान कर रहे हैं तो पहले जान लें कि बैंक खुला है या नहीं? पहले शनिवार के दिन बैंकों में रेगुलर कामकाज होता है.

अक्टूबर में कितने दिन बंद रहेंगे बैंक Image Credit:

अगर आप 7 दिसंबर यानी शनिवार को बैंक जाने की योजना बना रहे हैं और यह सोच रहे हैं कि बैंक खुला है या नहीं, तो आपको बता दें कि भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने आज के दिन किसी भी बैंक हॉलीडे की घोषणा नहीं की है. इसका मतलब है कि 7 दिसंबर को सभी सरकारी और प्राइवेट बैंकों जैसे कि SBI, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, PNB, ICICI, HDFC, एक्सिस बैंक में कामकाजी दिन रहेगा.

क्या 7 दिसंबर को हर राज्य में बैंक खुले रहेंगे?

RBI के कैलेंडर के अनुसार, महीने के दूसरे और चौथे शनिवार को बैंक की छुट्टी होती है, लेकिन 7 दिसंबर को ऐसा कोई हॉलीडे नहीं है. इस दिन सभी राज्यों के सभी बैंकों में कामकाजी दिन रहेगा.

दिसंबर में बैंकों के हॉलीडे

RBI के कैलेंडर के अनुसार, दिसंबर में बैंक की छुट्टियों की पूरी लिस्ट-

कैसे जानें कि आपके राज्य में बैंक अवकाश है?

अगर आपको कंफ्यूजन हैं कि आपके राज्य में बैंक अवकाश रहेगा या नहीं, तो आप RBI की आधिकारिक वेबसाइट पर बैंक अवकाश कैलेंडर देख सकते हैं. इसके अलावा, यह सुनिश्चित करने के लिए कि आपके राज्य में बैंक खुले रहेंगे या नहीं, इसके लिए आप अपनी निकटतम बैंक शाखा से संपर्क कर सकते हैं.

इसे भी पढ़ें- Tata Power ने 1.25 लाख करोड़ रुपये के निवेश का बनाया मेगा प्लान, सोमवार को शेयर कर सकते हैं धमाल

बैंक अवकाश के दौरान वित्तीय काम कैसे निपटाएं?

बैंक अवकाश के दौरान अपने वित्तीय कामों को नेट बैंकिंग के जरिए निपटाना एक अच्छा आप्शन हो सकता है. नेट बैंकिंग के जरिए आप फिक्स्ड डिपॉजिट, रिकरिंग डिपॉजिट और भी कई तरह के लेन-देन आसानी से कर सकते हैं.

Latest Stories

सीमा, स्वीटी कौन? राहुल गांधी का दावा, ब्राजील की मॉडल ने हरियाणा में 22 बार डाला वोट, कहा- हर 8 में से 1 वोटर फर्जी

दोस्त से उधार लेकर खरीदा लॉटरी टिकट, लगा 11 करोड़ का जैकपॉट; सब्जी बेचने वाले की चमक गई किस्मत

मेहुल चोकसी की भारत वापसी पर फिलहाल रोक, बेल्जियम सुप्रीम कोर्ट में दाखिल अपील से अटका PNB घोटाला मामला

दो दशक का दर्द भरा इंतजार खत्म, भारत बना महिला विश्व कप का चैंपियन; सपनों की नगरी में ख्वाब बने हकीकत

LVM3-M5 Launch: ‘बाहुबली’ ने रचा इतिहास, भारत का अब तक का सबसे भारी सैटेलाइट GSAT-7R पहुंचा अंतरिक्ष में

Women’s World Cup: दर्द को गर्व में… संघर्ष को विरासत में बदलने का मौका, लड़कियों लहरा दो तिरंगा; धड़का दो अरबों दिल