7 दिसंबर को बैंक बंद है या खुला, देखें छुट्टियों की लिस्ट

अगर आप भी आज बैंक जानें का प्लान कर रहे हैं तो पहले जान लें कि बैंक खुला है या नहीं? पहले शनिवार के दिन बैंकों में रेगुलर कामकाज होता है.

क्या 7 दिसंबर को बैंक खुले हैं

अगर आप 7 दिसंबर यानी शनिवार को बैंक जाने की योजना बना रहे हैं और यह सोच रहे हैं कि बैंक खुला है या नहीं, तो आपको बता दें कि भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने आज के दिन किसी भी बैंक हॉलीडे की घोषणा नहीं की है. इसका मतलब है कि 7 दिसंबर को सभी सरकारी और प्राइवेट बैंकों जैसे कि SBI, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, PNB, ICICI, HDFC, एक्सिस बैंक में कामकाजी दिन रहेगा.

क्या 7 दिसंबर को हर राज्य में बैंक खुले रहेंगे?

RBI के कैलेंडर के अनुसार, महीने के दूसरे और चौथे शनिवार को बैंक की छुट्टी होती है, लेकिन 7 दिसंबर को ऐसा कोई हॉलीडे नहीं है. इस दिन सभी राज्यों के सभी बैंकों में कामकाजी दिन रहेगा.

दिसंबर में बैंकों के हॉलीडे

RBI के कैलेंडर के अनुसार, दिसंबर में बैंक की छुट्टियों की पूरी लिस्ट-

  • 3 दिसंबर दिन शुक्रवार – सेंट फ्रांसिस जेवियर का पर्व (गोवा)
  • 8 दिसंबर रविवार (पूरे इंडिया में)
  • 12 दिसंबर मंगलवार – पा-तोगन नेंगमिनजा संगमा (मेघालय)
  • 14 दिसंबर दूसरा शनिवार (पूरे इंडिया में)
  • 15 दिसंबर रविवार (पूरे इंडिया में)
  • 18 दिसंबर – दिन बुधवार यू सोसो थाम की पुण्यतिथि (मेघालय)
  • 19 दिसंबर दिन गुरुवार – गोवा मुक्ति दिवस (गोवा)
  • 22 दिसंबर रविवार (पूरे इंडिया में)
  • 24 दिसंबर दिन मंगलवार क्रिसमस की पूर्व शाम (मिजोरम, नागालैंड और मेघालय)
  • 25 दिसंबर दिन बुधवार क्रिसमस (पूरे इंडिया में)
  • 26 दिसंबर दिन गुरुवार क्रिसमस उत्सव (मिजोरम, नागालैंड और मेघालय)
  • 27 दिसंबर दिन शुक्रवार क्रिसमस उत्सव (मिजोरम, नागालैंड और मेघालय)
  • 28 दिसंबर चौथा शनिवार (पूरे इंडिया में)
  • 29 दिसंबर दिन रविवार
  • 30 दिसंबर दिन सोमवार यू किआंग नांगबाह (मेघालय)
  • 31 दिसंबर दिन मंगलवार – मिजोरम सिक्किम में न्यू ईयर लॉसॉन्ग/नामसूंग

कैसे जानें कि आपके राज्य में बैंक अवकाश है?

अगर आपको कंफ्यूजन हैं कि आपके राज्य में बैंक अवकाश रहेगा या नहीं, तो आप RBI की आधिकारिक वेबसाइट पर बैंक अवकाश कैलेंडर देख सकते हैं. इसके अलावा, यह सुनिश्चित करने के लिए कि आपके राज्य में बैंक खुले रहेंगे या नहीं, इसके लिए आप अपनी निकटतम बैंक शाखा से संपर्क कर सकते हैं.

इसे भी पढ़ें- Tata Power ने 1.25 लाख करोड़ रुपये के निवेश का बनाया मेगा प्लान, सोमवार को शेयर कर सकते हैं धमाल

बैंक अवकाश के दौरान वित्तीय काम कैसे निपटाएं?

बैंक अवकाश के दौरान अपने वित्तीय कामों को नेट बैंकिंग के जरिए निपटाना एक अच्छा आप्शन हो सकता है. नेट बैंकिंग के जरिए आप फिक्स्ड डिपॉजिट, रिकरिंग डिपॉजिट और भी कई तरह के लेन-देन आसानी से कर सकते हैं.