Tata Power ने 1.25 लाख करोड़ रुपये के निवेश का बनाया मेगा प्लान, सोमवार को शेयर कर सकते हैं धमाल
Tata Power साल 2030 तक 1.25 लाख करोड़ रुपये का निवेश बिजली उत्पादन, ट्रांसमिशन और डिस्ट्रीब्यूशन पर करेगी. कंपनी का लक्ष्य है कि 2045 तक 100 फीसदी हरित ऊर्जा बनाई जाए. इसके बाद टाटा पावर के शेयर शुक्रवार को 1.88% की बढ़ोतरी के साथ 438.95 रुपये पर बंद हुए.
Tata Power अपनी प्रोडक्शन क्षमता बढ़ाने के लिए एक ड्राफ्ट तैयार कर चुकी है. कंपनी ने अपनी प्रोडक्शन को 15.6 गीगावॉट (Gw) से बढ़ाकर 32 गीगावॉट (Gw) करने की योजना बनाई है, जिसके लिए 1.25 लाख करोड़ रुपये का निवेश किया जाएगा. कंपनी वित्तीय वर्ष (FY26) से वित्तीय वर्ष (FY30) के बीच कुल 1.25 लाख करोड़ रुपये बिजली उत्पादन, ट्रांसमिशन और डिस्ट्रीब्यूशन पर खर्च करेगी. कंपनी लगातार रिन्यूएबल एनर्जी (Renewable energy) पर जोर दे रही है. जैसा कि कंपनी का लक्ष्य है कि 2045 तक 100 फीसदी हरित ऊर्जा बनाई जाए, उसी को पूरा करने के लिए कंपनी 5 सालों में अपने कुल निवेश का 60 फीसदी हिस्सा नवीकरणीय ऊर्जा पर लगाएगी. फिलहाल कंपनी का लक्ष्य है कि 2030 तक अपनी 70 फीसदी बिजली ग्रीन ऊर्जा ( GREEN ENERGY) बनाना है.
टाटा पावर के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (CEO) प्रवीर सिन्हा ने कहा कि कंपनी 2030 तक अपनी ऑपरेशनल एफिशिएंसी को दोगुना कर 32 गीगावॉट करने के लिए करीब 1.25 लाख करोड़ रुपये का निवेश करने की योजना बना रही है. उन्होंने बताया कि वित्तीय वर्ष 2023-24 में टाटा पावर की स्थापित क्षमता 15.6 गीगावॉट थी, जिसमें 6.7 गीगावॉट नवीकरणीय ऊर्जा की थी. कंपनी का लक्ष्य है कि ऑपरेशनल एफिशिएंसी को बढ़ाकर 31.9 गीगावॉट तक ले जाए, जिसमें नवीकरणीय ऊर्जा की हिस्सेदारी 23 गीगावॉट होगी.
फाइनेंशियल लक्ष्य में बढ़ोतरी
FY30 तक कंपनी अपनी कमाई को 1 लाख करोड़ रुपये तक बढ़ाएगी, मुनाफे (EBITDA) को 30,000 करोड़ रुपये तक ले जाएगी और शुद्ध लाभ (PAT) को 10,000 करोड़ रुपये तक बढ़ाने का लक्ष्य है. वहीं FY24 में कंपनी की कमाई 61,542 करोड़ रुपये, मुनाफा 12,701 करोड़ रुपये, और शुद्ध लाभ 4,109 करोड़ रुपये था. टाटा पावर के मुख्य कार्यपालक प्रवीर सिन्हा ने यह भी संकेत दिया कि आने वाले समय में कंपनी न्यूक्लियर ऊर्जा में भी पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप के आधार पर काम कर सकती है.
इसे भी पढ़ें- इस स्टॉक ने 5 साल में दिया 1984 फीसदी का मल्टीबैगर रिटर्न, निवेशक हुए मालामाल; क्या आपके पास भी है शेयर?
ग्रीन एनर्जी पर काम शुरू
टाटा पावर ने तमिलनाडु के तिरुनेलवेली जिले में 4.3 गीगावॉट सोलर मॉड्यूल और सेल बनाने वाला प्लांट शुरू किया है, जिसमें 4,300 करोड़ रुपये का निवेश किया गया है. अगले 12 से 16 महीनों के भीतर इसकी पूरी प्रोडक्शन क्षमता का उपयोग किया जाएगा. यह भारत का सबसे बड़ा सोलर सेल और मॉड्यूल बनाने वाला प्लांट है. इसके बाद टाटा पावर के शेयर शुक्रवार को 1.88% की बढ़ोतरी के साथ 438.95 रुपये पर बंद हुए. पिछले एक साल में इस शेयर ने करीब 50 फीसदी का रिटर्न दिया है.
डिसक्लेमर: Money9Live आपको किसी शेयर या म्यूचुअल फंड में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां सिर्फ जानकारी दी गई है. इंवेस्टमेंट से पहले अपने निवेश सलाहकार की राय अवश्य लें.