Gold Rate Today: लगातार दूसरे दिन लुढ़का सोना, 96000 पर पहुंचे भाव, जानें आपके शहर में कितने हैं रेट

वैश्विक अनिश्चितताओं के चलते सोने पर दबाव बढ़ा है. इंटरनेशनल मार्केट और भारतीय बाजार दोनों में 9 जुलाई को सोने की कीमतों में गिरावट देखने को मिली है. 24 कैरेट सोने के भाव लगभग 96000 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गए हैं, तो आज आपके शहर में कितने में मिल रहा है सोना, यहां चेक करें डिटेल.

gold silver की कीमतों में गिरावट Image Credit: freepik

Gold and Silver Rate Today: फेड की ब्याज दर कटौती की उम्मीदें कम होने और ट्रंप के टैरिफ ऐलान से सोने पर दबाव बढ़ गया है. जिसके चलते इसमें गिरावट देखने को मिल रही है. सोना लगातार दूसरे दिन लुढ़क गया है. 9 जुलाई को सोने की कीमतें इंटरनेशनल मार्केट में 1.28% गिर गया, नतीजतन ये लुढ़ककर 3,290.32 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया. भारतीय शेयर बाजार में भी इसका असर देखने को मिला. मल्‍टी कमोडिटी एक्‍सचेंज यानी MCX पर सोना 319 रुपये गिरकर 96,153 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया, जबकि 8 जुलाई को भी MCX पर सोना 192 रुपये की गिरावट के साथ ये 97078 प्रति 10 ग्राम पर कारोबार करता नजर आया.

मौजूदा अनिश्चितताओं के बीच सोने पर दबाव बढ़ रहा है. हालांकि 2024-2025 वित्तीय वर्ष में सोने ने अमेरिकी डॉलर में 41% का शानदार रिटर्न दिया है. गोल्‍ड के अलावा चांदी की बात करें तो बुधवार को MCX पर इसमें भी गिरावट देखने को मिली. आज चांदी 115 रुपये की मामूली गिरावट के साथ 107,870 रुपये प्रति किलो पर कारोबार करती नजर आई.

रिटेल में चढ़ा सोना

एमसीएक्‍स और इंटरनेशनल लेवल पर भले ही सोने की कीमतों में गिरावट दर्ज की गई हो, लेकिन रिटेल लेवल पर सोने में तेजी देखने को मिली. तनिष्‍क की वेबसाइट के मुताबिक 24 कैरेट सोने की कीमत आज 99270 रुपये प्रति 10 ग्राम दर्ज की गई, जबकि 8 जुलाई को इसकी कीमत 98730 रुपये प्रति 10 ग्राम थी, लिहाजा कल के मुकाबले बुधवार को इसमें 540 रुपये की बढ़त देखने को मिली है. वहीं 22 कैरेट सोने की बात करें तो आज इसकी कीमत 91000 रुपये प्रति 10 ग्राम दर्ज की गई है, जबकि कल इसके भाव 90500 रुपये प्रति 10 ग्राम थे.

शहरवार देखें सोने की कीमत

शहर का नाम (City Name)24 कैरेट सोने का भाव (₹ प्रति 10 ग्राम)22 कैरेट सोने का भाव (₹ प्रति 10 ग्राम)18 कैरेट सोने का भाव (₹ प्रति 10 ग्राम)
चेन्नई₹ 98,410₹ 90,210₹ 74,410
मुंबई₹ 98,410₹ 90,210₹ 73,810
दिल्ली₹ 98,560₹ 90,360₹ 73,940
कोलकाता₹ 98,410₹ 90,210₹ 73,810
पटना₹ 98,460₹ 90,260₹ 73,850
जयपुर₹ 98,560₹ 90,360₹ 73,940
लखनऊ₹ 98,560₹ 90,360₹ 73,940
गुरुग्राम₹ 98,560₹ 90,360₹ 73,940
गाजियाबाद₹ 98,560₹ 90,360₹ 73,940
नोएडा₹ 98,560₹ 90,360₹ 73,940

यह भी पढ़ें: अनिल अंबानी की कंपनी पर अडानी का राज, 4000 करोड़ में की डील, अब पावर सेक्‍टर में बढ़ेगा दबदबा

किन कारणों से गिर रहा सोना?

  • अमेरिकी फेडरल रिजर्व की ओर से जुलाई में ब्याज दर कटौती की संभावनाएं कम होने और ट्रंप प्रशासन के नए टैरिफ से जन्‍में आर्थिक चिंताओं ने सोने पर दबाव बनाया है.
  • ट्रंप ने 1 अगस्त से लागू होने वाले टैरिफ को और टालने से इनकार कर दिया और कई नए उपायों की घोषणा की. उनके इस फैसले से निवेशक सतर्क हो गए हैं.
  • निवेशक अब जून FOMC बैठक के फैसले का इंतजार कर रहे हैं, जो फेड की नीतिगत दिशा पर और जानकारी दे सकते हैं. इन असमंजस्‍य के चलते भी सोने में उतार-चढ़ाव चल रहा है.