इस स्टॉक ने 5 साल में दिया 1984 फीसदी का मल्टीबैगर रिटर्न, निवेशक हुए मालामाल; क्या आपके पास भी है शेयर?
रिन्यूएबल एनर्जी सेक्टर की एक कंपनी के शेयर ने मजबूत रफ्तार पकड़ ली है. इस कंपनी ने लगातार निवेशकों को मुनाफा दिया है. एनर्जी सेक्टर में Suzlon के बेहतरीन प्रदर्शन के बाद निवेशकों की निगाह इस शेयर पर टिकी हुई हैं.

जब भी रिन्यूएबल एनर्जी सेक्टर की बात होती है तो दो नाम सबसे पहले दिमाग में आते हैं – Suzlon Energy और Inox Wind. इन दोनों कंपनियों के शेयरों ने निवेशकों को शानदार रिटर्न देकर मालामाल किया है. खासकर इनॉक्स विंड ने पिछले कुछ सालों में बेहतरीन परफॉर्मेंस किया है जिससे निवेशकों को कम समय में बड़ा प्रॉफिट हाथ लगा है.
इनॉक्स विंड शेयर परफॉर्मेंस
इनॉक्स विंड के शेयरों ने 2024 में अब तक 58 फीसदी की बढ़त दर्ज की है. पिछले छह महीनों में इसमें 42% का उछाल आया है.पिछले एक साल में शेयरों ने 141% का रिटर्न दिया है, जबकि दो सालों में इसमें 570% का जबरदस्त इजाफा हुआ.
बीएसई एनालिटिक्स के मुताबिक, पिछले 5 सालों में इनॉक्स विंड के शेयरों ने 1984 फीसदी की बढ़त दर्ज की है. सवाल उठता है कि क्या यह रैली आगे भी जारी रहेगी और क्या यह सुजलॉन एनर्जी जैसे मल्टीबैगर रिटर्न देने में सक्षम होगा?
विकास के पक्ष में सकारात्मक पहलू
हाल ही में इनॉक्स विंड के CEO कैलाश तराचंदानी ने INOXGFL ग्रुप विजन डे पर कहा कि कंपनी मजबूत ग्रोथ देने के लिए पूरी तरह तैयार है. उनका कहना था कि कंपनी का फोकस एक्सक्यूजन और मार्जिन सुधार पर है. इसके साथ ही इनॉक्स विंड का सोलर सेक्टर में कदम उठाना भी उसकी विकास रणनीति को मजबूत करेगा.
इनॉक्स विंड के वित्तीय प्रदर्शन पर नजर
इनॉक्स विंड ने जुलाई-सितंबर 2024 तिमाही के लिए अपनी सबसे मजबूत वित्तीय रिपोर्ट दी. यह आंकड़ा पिछले 8 वर्षों में सबसे बेहतर है. वित्त वर्ष 2025 की पहली छमाही में पॉजिटिव कैश फ्लो रहा. इनॉक्स विंड ने बैंकों के साथ 2,200 करोड़ रुपये की सुविधा के लिए एक समझौता किया, जिसमें ज्यादातर नॉन-फंड बेस्ड सुविधाएं शामिल हैं. कंपनी का ऑर्डर बुक भी 3.3 गीगावॉट तक पहुंच गया है जो साल दर साल 161% की वृद्धि है. इसमें पीएसयू, आईपीपी, वाणिज्यिक और औद्योगिक ग्राहकों का मिश्रण शामिल है.
इनॉक्स विंड की वर्तमान बाजार पूंजीकरण 27,073.28 करोड़ रुपये है. शुक्रवार को BSE पर इसके शेयर 1.64% चढ़कर 207.65 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुए.
डिसक्लेमर: Money9Live आपको किसी शेयर या म्यूचुअल फंड में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां सिर्फ जानकारी दी गई है. इंवेस्टमेंट से पहले अपने निवेश सलाहकार की राय अवश्य लें.
Latest Stories

इस Debt Free PSU Stock पर लगाएं दांव, 5% डिविडेंट यील्ड, Yes Securities ने दिया तगड़ा टारगेट

Eternal बनी मार्केट की राइजिंग स्टार, मार्केट कैप 3.26 लाख करोड़ के पार, HAL-Titan को पछाड़ा

इस शराब बनाने वाली कंपनी पर बुलिश हुई InCred Equities, कहा- अभी 73% तूफानी तेजी आनी है बाकी
