नवंबर में बैंकों की लंबी छुट्टियां, महीने भर में 13 दिन बंद रहेंगे बैंक; जानिए कहां और कब नहीं होगा कामकाज

नवंबर 2025 में बैंकों की कुल 13 दिन की छुट्टियां रहेंगी, जिनमें राष्ट्रीय, क्षेत्रीय और साप्ताहिक अवकाश शामिल हैं. इन दिनों में ग्राहकों को शाखा से जुड़ी सेवाएं नहीं मिलेंगी, लेकिन UPI, नेट बैंकिंग और एटीएम जैसी डिजिटल सेवाएं चालू रहेंगी.

कब बंद रहेंगे बैंक Image Credit: FreePik

नवंबर 2025 में बैंकिंग कामकाज की प्लानिंग करने वालों के लिए जरूरी खबर है. इस महीने देशभर में राष्ट्रीय, क्षेत्रीय और साप्ताहिक छुट्टियों को मिलाकर बैंकों में कुल 13 दिन तक कामकाज बंद रहेगा. हालांकि, ये सभी छुट्टियां पूरे देश में एक जैसी नहीं होंगी. कई त्यौहार राज्य-विशेष हैं, जिनके चलते अलग-अलग राज्यों में छुट्टियों का कैलेंडर थोड़ा अलग रहेगा.

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की सूची के मुताबिक, नवंबर महीने में जिन दिनों बैंकों की शाखाएं बंद रहेंगी, उन दिनों ग्राहक ऑनलाइन सेवाओं जैसे नेट बैंकिंग, मोबाइल ऐप, UPI और एटीएम का उपयोग कर सकेंगे. हालांकि, शाखा से जुड़े काम जैसे चेक क्लियरिंग, नकद जमा या दस्तावेज़ सबमिट करने जैसी सेवाएं इन दिनों प्रभावित रहेंगी.

1 नवंबर – कन्नड़ राज्योत्सव और इगास-बगवाल

5 नवंबर – गुरु नानक जयंती, कार्तिक पूर्णिमा और राहस पूर्णिमा

नवंबर की सबसे बड़ी और व्यापक छुट्टी 5 नवंबर को होगी. इस दिन देश के कई राज्यों में बैंक बंद रहेंगे, जिनमें मध्य प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, उत्तराखंड, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, राजस्थान, दिल्ली, महाराष्ट्र, झारखंड, पश्चिम बंगाल, केरल, नागालैंड, मिजोरम समेत अन्य राज्य शामिल हैं.

6 और 7 नवंबर- मेघालय के पारंपरिक त्योहार

8 नवंबर- कनकदास जयंती

कर्नाटक में 8 नवंबर को कनकदास जयंती पर बैंक बंद रहेंगे. यह 16वीं सदी के प्रसिद्ध संत और कवि श्री कनकदास की जयंती के रूप में मनाई जाती है, जिन्होंने कन्नड़ साहित्य में महत्वपूर्ण योगदान दिया.

यह भी पढ़ें: 3300 रुपये महंगी हुई चांदी पर सोने की चमक 1000 रुपये के गिरावट से पड़ी फीकी, जानें आज का ताजा भाव

नियमित साप्ताहिक छुट्टियां

इसके अलावा, बैंकों की नियमित साप्ताहिक छुट्टियां भी रहेंग, 2, 9, 16, 23 और 30 नवंबर को रविवार होने के कारण बैंक बंद रहेंगे. वहीं, 8 और 22 नवंबर को दूसरा और चौथा शनिवार होने की वजह से छुट्टी रहेगी.

Latest Stories

जस्टिस सूर्य कांत 53वें CJI नियुक्त, 24 नवंबर को लेंगे शपथ; आर्टिकल 370 और OROP जैसे फैसले हैं पहचान

कौन है 17 बच्चों को बंधक बनाने वाला रोहित आर्या, पुलिस के एनकाउंटर में हुआ ढेर, जानें पूरा मामला

बिहार विधानसभा चुनाव के लिए महागठबंधन ने जारी किया मेनिफेस्टो, हर घर में एक सरकारी नौकरी, 200 यूनिट फ्री बिजली समेत किये ये वादे

1 नवंबर से दिल्ली में ऐसी गाड़ियों की नो एंट्री, सिर्फ BS-VI कमर्शियल व्हीकल्स ही कर पाएंगे प्रवेश; जानें- हर डिटेल्स

12 राज्यों में SIR का ऐलान, यूपी-राजस्थान-एमपी सहित इन प्रदेशों में होगा वैरिफिकेशन; जानें क्या देनी होगी जानकारी

बिहार चुनाव से पहले तेजस्वी यादव ने किया बड़ा वादा, सरकार बनी तो पंचायत प्रतिनिधियों को देंगे 50 लाख रुपये का इंश्योरेंस