1 नवंबर से दिल्ली में ऐसी गाड़ियों की नो एंट्री, सिर्फ BS-VI कमर्शियल व्हीकल्स ही कर पाएंगे प्रवेश; जानें- हर डिटेल्स

दिल्ली के बाहर रजिस्टर्ड किसी भी कमर्शियल गुड्स व्हीकल (लाइट, हेवी या मिडियम) को 1 नवंबर से दिल्ली में प्रवेश पाने के लिए BS-VI मानकों का पालन करना होगा या क्लीन फ्यूल (CNG, LNG, EV) का उपयोग करना होगा. 1 नवंबर 2025 से दिल्ली परिवहन-उत्सर्जन पर अपनी सख्ती बढ़ा रही है.

दिल्ली में ऐसी गाड़ियों की नहीं होगी एंट्री. Image Credit: Getty image

दिल्ली के प्रदूषण को कंट्रोल करने के लिए कुछ गाड़ियों की एंट्री बैन करने का फैसला सरकार ने लिया है. एक नवंबर 2025 से कमीशन एयर कंट्रोल मैनेजमेंट (CAQM) के अप्रूव्ड नियम के अनुसार, केवल BS-VI मानकों वाले कमर्शियल वाहन, या CNG, LNG या इलेक्ट्रिक पावर से चलने वाले वाहन ही राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली में प्रवेश कर सकेंगे. अगर आपका गुड्स व्हीकल दिल्ली के बाहर रजिस्टर्ड है और उसमें पुराने उत्सर्जन मानक वाला इंजन (BS-VI से पहले का) लगा है, तो आप 1 नवंबर से दिल्ली में इसे नहीं चला पाएंगे.

क्या बदल रहा है

दिल्ली के बाहर रजिस्टर्ड किसी भी कमर्शियल गुड्स व्हीकल (लाइट, हेवी या मिडियम) को 1 नवंबर से दिल्ली में प्रवेश पाने के लिए BS-VI मानकों का पालन करना होगा या क्लीन फ्यूल (CNG, LNG, EV) का उपयोग करना होगा. यह नियम दिल्ली में रजिस्टर्ड कमर्शियल वाहनों पर लागू नहीं होगा. पुराने डीजल वाहनों (BS-VI मानक से नीचे) पर तब तक प्रतिबंध रहेगा जब तक कि वे आवश्यक वस्तुओं की छूट (जो केवल 31 अक्टूबर 2026 तक लागू है) के तहत न आते हों.

यह कदम क्यों उठाया जा रहा?

इसका उद्देश्य आसान है और वह है दिल्ली में प्रवेश करने वाले पुराने, उच्च-उत्सर्जन वाले कमर्शियल वाहनों से होने वाले प्रदूषण को कम करना, खासकर तब जब प्रदूषण के चरम पर है. CAQM और दिल्ली सरकार नॉन-BS-VI मालवाहक वाहनों से होने वाले भारी उत्सर्जन को एक प्रमुख समस्या मानता है.

कौन प्रभावित होगा?

अगर आप प्रभावित हैं तो आपको क्या करना चाहिए

1 नवंबर 2025 से दिल्ली परिवहन-उत्सर्जन पर अपनी सख्ती बढ़ा रही है. शहर के बाहर रजिस्टर्ड होने पर केवल BS-VI मानकों वाले या क्लीन फ्यूल (CNG, LNG, EV) का उपयोग करने वाले गुड्स व्हीकल को ही प्रवेश की अनुमति होगी. अगर आपका वाहन BS-VI से पहले का है और दिल्ली के बाहर रजिस्टर्ड है, तो आपको पहले से योजना बनानी होगी वरना एंट्री नहीं मिलेगी.

यह भी पढ़ें: टाटा ट्रस्ट्स से मेहली मिस्त्री बाहर! तीन ट्रस्टियों ने फिर से नियुक्ति के खिलाफ की वोटिंग: रिपोर्ट

Latest Stories

बिहार विधानसभा चुनाव के लिए महागठबंधन ने जारी किया मेनिफेस्टो, हर घर में एक सरकारी नौकरी, 200 यूनिट फ्री बिजली समेत किये ये वादे

12 राज्यों में SIR का ऐलान, यूपी-राजस्थान-एमपी सहित इन प्रदेशों में होगा वैरिफिकेशन; जानें क्या देनी होगी जानकारी

बिहार चुनाव से पहले तेजस्वी यादव ने किया बड़ा वादा, सरकार बनी तो पंचायत प्रतिनिधियों को देंगे 50 लाख रुपये का इंश्योरेंस

अगले हफ्ते पांच दिन बैंक रहेंगे बंद, जानें किन राज्यों में किस वजह से नहीं मिलेंगी बैंकिंग सेवाएं

‘साराभाई VS साराभाई’ वाले सतीश शाह अब नहीं रहे! लंबी बीमारी के बाद हुआ निधन, इंडस्ट्री में शोक की लहर

उज्ज्वला योजना ने देश में LPG कवरेज 95 फीसदी से अधिक पहुंचाया, 10 करोड़ से अधिक परिवारों को मिला कनेक्शन