अगले हफ्ते पांच दिन बैंक रहेंगे बंद, जानें किन राज्यों में किस वजह से नहीं मिलेंगी बैंकिंग सेवाएं
अगले हफ्ते बैंकिंग कामकाज में बड़ा बदलाव आने वाला है. कुछ राज्यों में छुट्टियों की वजह से बैंक बंद रहेंगे, तो कहीं सेवाएं सामान्य रहेंगी. अगर आप भी अपने लेन-देन की प्लानिंग कर रहे हैं, तो जानना जरूरी है कि कब कौन-सा शहर प्रभावित होगा.
Bank Holiday Next Week: अगले हफ्ते यानी 27 अक्टूबर से 2 नवंबर 2025 के बीच देश के कई राज्यों में बैंकिंग कामकाज प्रभावित रहेगा. रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) के अवकाश कैलेंडर के मुताबिक, इस दौरान कुछ राज्यों में छठ पूजा, सरदार वल्लभभाई पटेल जयंती, कन्नड़ राज्योत्सव और इगास बगवाल जैसे त्योहारों के कारण बैंक बंद रहेंगे. हालांकि यह छुट्टियां सभी राज्यों में एक साथ नहीं होंगी, बल्कि क्षेत्रवार तय की गई हैं.
छठ पूजा पर कई राज्यों में बैंक बंद
छठ पूजा के अवसर पर सोमवार, 27 अक्टूबर को कोलकाता, पटना और रांची में बैंक बंद रहेंगे. वहीं मंगलवार, 28 अक्टूबर को पटना और रांची में भी अवकाश रहेगा. इस तरह, बिहार और झारखंड की राजधानी में बैंक लगातार चार दिन तक बंद रहेंगे, क्योंकि इसके पहले सप्ताहांत की छुट्टियां भी शामिल हैं.
छठ पूजा सूर्य देव की उपासना का पर्व है, जिसे बिहार, झारखंड, पूर्वी उत्तर प्रदेश और नेपाल में बड़े श्रद्धा भाव से मनाया जाता है. इस त्योहार में भक्तजन उपवास रखते हैं, पवित्र नदियों में स्नान करते हैं और अस्त और उदयमान सूर्य को अर्घ्य अर्पित करते हैं. इस बार यह पर्व 25 से 28 अक्टूबर तक मनाया जाएगा.
सरदार पटेल जयंती पर अहमदाबाद में छुट्टी
शुक्रवार, 31 अक्टूबर को अहमदाबाद में बैंक बंद रहेंगे. यह दिन भारत के लौह पुरुष कहे जाने वाले सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती के रूप में मनाया जाता है. उन्होंने स्वतंत्रता आंदोलन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी और आजादी के बाद देश के पहले उप-प्रधानमंत्री और गृह मंत्री बने.
कन्नड़ राज्योत्सव और इगास बगवाल पर भी बैंक बंद रहेंगे
शनिवार, 1 नवंबर को बेंगलुरु में कन्नड़ राज्योत्सव के उपलक्ष्य में बैंक बंद रहेंगे. यह दिन कर्नाटक राज्य के गठन की वर्षगांठ के रूप में मनाया जाता है.
इसी दिन देहरादून में भी इगास बगवाल के अवसर पर बैंक बंद रहेंगे. यह पर्व उत्तराखंड में दिवाली के 11 दिन बाद मनाया जाता है. लोक मान्यता के अनुसार, जब भगवान राम के अयोध्या लौटने की खबर गढ़वाल क्षेत्र तक पहुंची, तो वहां के लोगों ने अपनी ‘देरी से दिवाली’ यानी इगास बगवाल मनाई.
1 नवंबर को देशभर में बैंक खुले रहेंगे
ध्यान देने वाली बात यह है कि 1 नवंबर को देशभर के बाकी हिस्सों में बैंक सामान्य रूप से खुले रहेंगे, क्योंकि यह महीने का पहला शनिवार होगा. आम तौर पर बैंक हर महीने के दूसरे और चौथे शनिवार को बंद रहते हैं. वहीं रविवार, 2 नवंबर को पूरे देश में साप्ताहिक अवकाश रहेगा.
यह भी पढ़ें: सोने में लगाया था पैसा तो ये है बड़ा अलर्ट! 27% रिटर्न के बाद टूट रहा बाजार, Sell या Hold पर जानें एक्सपर्ट्स की राय
ऑनलाइन सेवाएं रहेंगी जारी
इन छुट्टियों के दौरान ग्राहकों को घबराने की जरूरत नहीं है, क्योंकि ऑनलाइन बैंकिंग सेवाएं पूरे देश में चालू रहेंगी. ग्राहक इंटरनेट बैंकिंग, मोबाइल ऐप या एटीएम के जरिए अपने जरूरी वित्तीय लेनदेन आसानी से कर सकेंगे.