तेजस्वी ही होंगे महागठबंधन के CM फेस, मुकेश सहनी को बनाया उपमुख्यमंत्री का चेहरा; खींचतान के बाद ऐलान
Bihar Election 2025: विपक्ष ने इस प्रेस कॉन्फ्रेंस को शक्ति प्रदर्शन के रूप में पेश करने की कोशिश की है. फ्तों की खींचतान और गहन विचार-विमर्श के बाद, राजद नेता तेजस्वी यादव को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में महागठबंधन का मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित किया गया.
Bihar Election 2025: हफ्तों की खींचतान और गहन विचार-विमर्श के बाद, राजद नेता तेजस्वी यादव को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में महागठबंधन का मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित किया गया. विपक्ष ने इस प्रेस कॉन्फ्रेंस को शक्ति प्रदर्शन के रूप में पेश करने की कोशिश की है. वहीं, विकासशील इंसान पार्टी (VIP) के प्रमुख मुकेश सहनी, जिन्होंने सीट बंटवारे पर बातचीत में कड़ी सौदेबाजी की थी, को उपमुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित किया गया.
दो डिप्टी सीएम बनाने का ऐलान
महागठबंधन में दरार के बीच संकटमोचक के तौर पर पटना पहुंचे वरिष्ठ कांग्रेस नेता अशोक गहलोत ने कहा, ‘सभी वरिष्ठ नेताओं के साथ चर्चा के बाद हमने फैसला किया है कि तेजस्वी यादव आगामी बिहार चुनावों में महागठबंधन का सीएम चेहरा होंगे. उनका भविष्य लंबा है.’
गहलोत ने कहा कि अगर बिहार में महागठबंधन सत्ता आता है, तो निषाद समुदाय में प्रभाव रखने वाले सहनी के अलावा, एक और पिछड़े वर्ग के नेता को उप-मुख्यमंत्री बनाया जाएगा.
सीट बंटवारे पर स्थिति साफ नहीं
हालांकि, महागठबंधन नेताओं ने सीट बंटवारे की व्यवस्था पर स्थिति स्पष्ट नहीं की है, क्योंकि लगभग 12 सीटों पर नामांकन में ओवरलैपिंग देखी गई है. इस गठबंधन में प्रमुख पार्टी राजद ने 143 उम्मीदवार उतारे हैं, जबकि कांग्रेस 61 सीटों पर चुनाव लड़ रही है. बाकी सीटें भाकपा (माले), सहनी की वीआईपी और छोटे सहयोगियों के बीच बंटी हैं.
राजद के तेजस्वी यादव ने कहा, ‘हमने सिर्फ सरकार बनाने के लिए नहीं, बल्कि बिहार के विकास के लिए हाथ मिलाया है. हम लालू यादव, राबड़ी देवी, राहुल गांधी, सोनिया गांधी और अन्य सभी का महागठबंधन पर फिर से भरोसा जताने के लिए धन्यवाद करते हैं. हम एनडीए की डबल इंजन वाली सरकार को उखाड़ फेंकने के लिए मिलकर काम करेंगे, जिसका एक इंजन भ्रष्टाचार और दूसरा इंजन अपराध है.’
बिहार में दो चरणों में चुनाव 6 और 11 नवंबर को होंगे और नतीजे 14 नवंबर को घोषित किए जाएंगे.