तेजस्वी यादव का जीविका दीदी पर बड़ा दांव, 30000 रुपये की स्थायी नौकरी का ऐलान! लोन का ब्याज भी होगा माफ
आरजेडी अपनी चुनावी रणनीति को मजबूत करने में कोई कसर नहीं छोड़ रही. उन्होंने वादा किया है कि अगर उनकी पार्टी RJD बिहार विधानसभा चुनाव में सत्ता में आती है तो जीविका दीदियों को सरकारी नौकरी दी जाएगी. साथ ही, उन्हें हर महीने 30000 रुपये की तनख्वाह मिलेगी. उन्होंने आगे बताया कि जीविका दीदियों के मौजूदा कर्ज का ब्याज माफ कर दिया जाएगा. साथ ही, अगले दो साल तक उन्हें बिना ब्याज के कर्ज दिया जाएगा.
Tejasvi Yadav on Jeevika Didi: तेजस्वी यादव ने बिहार में NDA सरकार की जीविका दीदी योजना पर बड़ा हमला बोला है. उन्होंने वादा किया है कि अगर उनकी पार्टी RJD बिहार विधानसभा चुनाव में सत्ता में आती है तो जीविका दीदियों को सरकारी नौकरी दी जाएगी. साथ ही, उन्हें हर महीने 30000 रुपये की तनख्वाह मिलेगी. तेजस्वी ने पटना में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, “आप सभी जानते हैं कि इस सरकार ने जीविका दीदियों के साथ गलत किया है. हमने फैसला किया है कि सभी जीविका दीदियों को स्थायी सरकारी कर्मचारी बनाया जाएगा. उनकी तनख्वाह को बढ़ाकर 30000 रुपये प्रति माह किया जाएगा. यह कोई साधारण घोषणा नहीं है. यह जीविका दीदियों की पुरानी मांग है.”
कर्ज का ब्याज भी कर दिया जाएगा माफ
उन्होंने आगे बताया कि जीविका दीदियों के मौजूदा कर्ज का ब्याज माफ कर दिया जाएगा. साथ ही, अगले दो साल तक उन्हें बिना ब्याज के कर्ज दिया जाएगा. तेजस्वी ने यह भी कहा, “हर जीविका दीदी को हर महीने 2000 रुपये का अतिरिक्त भत्ता मिलेगा और 5 लाख रुपये का बीमा कवर भी दिया जाएगा.” यह घोषणा बिहार में सत्तारूढ़ एनडीए सरकार की जीविका दीदी योजना को सीधी चुनौती देती है. यह आरजेडी के चुनाव अभियान का एक बड़ा हिस्सा है.
कांट्रेक्चुअल कर्मचारियों को दी जाएगी स्थायी सरकारी नौकरी
तेजस्वी ने उसी दिन एक और बड़ा वादा किया. उन्होंने कहा कि अगर आरजेडी सत्ता में आई, तो बिहार के सभी कांट्रेक्चुअल कर्मचारियों को स्थायी सरकारी नौकरी दी जाएगी. उन्होंने कहा, “हमारा दूसरा बड़ा वादा कांट्रेक्चुअल कर्मचारियों के लिए है. बिहार में काम कर रहे सभी कांट्रेक्चुअल कर्मचारियों को स्थायी किया जाएगा. हम उन्हें सरकारी कर्मचारी का दर्जा देंगे.”
चुनाव में पड़ सकता है इसका असर
तेजस्वी का यह बयान बिहार में होने वाले विधानसभा चुनावों से पहले बहुत महत्वपूर्ण है. उनकी ये घोषणाएं लोगों का ध्यान खींच रही हैं, खासकर उन महिलाओं और कर्मचारियों का जो जीविका योजना और कांट्रेक्चुअल नौकरियों से जुड़े हैं. जीविका दीदियों और कांट्रेक्चुअल कर्मचारियों के लिए ये वादे उनके जीवन में बड़ा बदलाव ला सकते हैं. आरजेडी अपनी चुनावी रणनीति को मजबूत करने में कोई कसर नहीं छोड़ रही. अब देखना यह है कि जनता इन वादों पर कितना भरोसा करती है और चुनाव में इसका क्या असर पड़ता है. तेजस्वी की ये घोषणाएं बिहार की राजनीति में एक नया मोड़ ला सकती हैं.
ये भी पढ़े: जिसका डर था वही हुआ, सिल्वर ETF 7% गिरा; मांग गिरने से CMP iNAV से भी नीचे; कई स्कीम पर असर