हादसा टला! फ्यूल लीक की आशंका के बाद Indigo फ्लाइट की हुई इमरजेंसी लैंडिंग, 166 यात्री थे सवार

कोलकाता से श्रीनगर जा रही इंडिगो फ्लाइट में फ्यूल लीक की आशंका के चलते विमान की वारणसी में इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई. फ्लाइट में सवार सभी 166 यात्री और क्रू मेंबर्स सुरक्षित हैं. तकनीकी जांच के बाद विमान आगे की उड़ान भरेगा.

इंडिगो Image Credit: GettyImages

Indigo Flight Fuel Leak: बुधवार, 22 अक्टूबर को IndiGo की कोलकाता से श्रीनगर जा रही एक फ्लाइट में अचानक तकनीकी गड़बड़ी आने से बड़ा हादसा टल गया. उड़ान के दौरान क्रू मेंबर्स ने विमान में फ्यूल लीक की आशंका जताई, जिसके बाद पायलट ने तुरंत स्थिति की गंभीरता को समझते हुए वाराणसी एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग की अनुमति मांगी.

वाराणसी में हुई लैंडिंग

फ्लाइट नंबर 6E-6961 में कुल 166 यात्री और क्रू मेंबर्स सवार थे. एयर ट्रैफिक कंट्रोल (ATC) वाराणसी ने तुरंत पायलट को इमरजेंसी लैंडिंग की मंजूरी दी. इसके बाद विमान ने शाम 4:10 बजे लाल बहादुर शास्त्री इंटरनेशनल एयरपोर्ट (Varanasi) पर सुरक्षित लैंडिंग की. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, एयरपोर्ट डायरेक्टर पुनीत गुप्ता ने बताया कि “कोलकाता से श्रीनगर जा रहे इंडिगो विमान के पायलट ने फ्यूल लीक नोटिस करने के बाद तुरंत एटीसी से संपर्क किया और प्रायोरिटी लैंडिंग की मांग की. विमान को सुरक्षित उतार लिया गया है और सभी यात्री सुरक्षित हैं.”

सुरक्षित हैं यात्री

लैंडिंग के बाद यात्रियों को सुरक्षित रूप से विमान से बाहर निकाला गया और उन्हें आगमन हॉल में पहुंचाया गया. किसी के घायल होने की कोई जानकारी नहीं है. अधिकारियों ने बताया कि स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है और हवाईअड्डे का सामान्य संचालन फिर से शुरू कर दिया गया है. तकनीकी टीम ने तुरंत विमान की जांच शुरू की और आवश्यक मरम्मत कार्य किया जा रहा है. मरम्मत पूरी होने के बाद विमान श्रीनगर के लिए आगे रवाना होगा.

लोगों ने की सराहना

इंडिगो की ओर से कहा गया कि यात्रियों की सुरक्षा उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता है और पूरे मामले की जांच की जा रही है. कई यात्रियों ने सोशल मीडिया पर पायलट और क्रू की सूझबूझ की सराहना की, एक यात्री ने कहा, “पायलट और टीम ने बहुत तेजी और समझदारी से काम किया, हम पूरे समय सुरक्षित महसूस कर रहे थे.”