ये कंपनी बनाती है ब्रह्मोस का ब्रेन; यूज होता है TNT से 50 गुना पावरफुल विस्फोटक, 7 देसी दिग्गजों का है कमाल
अब भारत BrahMos मिसाइल निर्माण में रूस पर निर्भर नहीं है. ऑपरेशन सिंदूर में मिसाइल की सफलता ने भारत की रक्षा आत्मनिर्भरता को साबित कर दिया. इसमें 7 देसी कंपनियों का बड़ा योगदान है. ये कंपनियां अब इलेक्ट्रॉनिक्स, वॉरहेड, प्रोपेलेंट, स्टील और कैनिस्टर जैसी प्रमुख तकनीकों और पुर्जों का निर्माण देश में ही कर रही हैं.
BrahMos missile: हाल ही में ऑपरेशन सिंदूर में भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान के एयरबेस को टारगेट करने के लिए BrahMos मिसाइल का उपयोग किया. इस तेज, सटीक और घातक मिसाइल ने दुनिया को दिखा दिया कि भारत अब एडवांस हथियार बनाने में आत्मनिर्भर बन चुका है. BrahMos अब सिर्फ एक मिसाइल नहीं, बल्कि भारत की तकनीकी शक्ति का प्रतीक भी बन गया है. इस सफलता के पीछे भारत की कई घरेलू कंपनियों का अहम योगदान है, जिन्होंने इसके विभिन्न हिस्सों को तैयार किया है. आइए जानते हैं कौन-कौन सी कंपनियां इस मिशन में शामिल हैं.
अब भारत में बना रहा है ब्रह्मोस का ब्रेन
चेन्नई स्थित Data Patterns कंपनी BrahMos मिसाइल के लिए इलेक्ट्रॉनिक सिस्टम बनाती है. पहले जिन चेक-आउट इक्विपमेंट्स को रूस से 3 गुना कीमत पर खरीदा जाता था, अब वही Data Patterns भारत में बना रही है. हाल ही में इसने BrahMos के लिए एक नया ‘सीकर सिस्टम’ भी टेस्ट किया है, जो लक्ष्य की पहचान और ट्रैकिंग के लिए बेहद जरूरी होता है. कंपनी ने करीब 1.5 अरब रुपये का निवेश कर नई तकनीकें लाने की योजना बनाई है.
वॉरहेड और बूस्टर की देसी ताकत
Solar Industries की सब्सिडियरी Economic Explosives Limited ने BrahMos के लिए शक्तिशाली विस्फोटक HEMEX बनाया है, जो सामान्य TNT से 50 फीसदी अधिक ताकतवर है. तो वहीं Premier Explosives मिसाइल के लिए प्रोपेलेंट और बूस्टर असेंबली बनाती है. इसे हाल ही में 26.4 करोड़ रुपये का कॉन्ट्रैक्ट भी मिला है. ये दोनों कंपनियां BrahMos को पूरी तरह आत्मनिर्भर बनाने में अहम भूमिका निभा रही हैं.
ये भी पढ़ें- UPI पेमेंट अटका तो हो जाएं अलर्ट, हो सकता है फ्रॉड नंबर, पेमेंट ऐप के लिए आ गया FRI
स्ट्रक्चर और स्पेशल स्टील बनाती है ये कंपनियां
Jindal Stainless अब BrahMos के लिए स्पेशल स्टील और प्लेट्स भारत में ही बना रही है, जिससे रूस पर निर्भरता घट गई है. NIBE कंपनी इस मिसाइल के लिए कैनिस्टर और लॉन्चर स्ट्रक्चर बनाती है. वहीं PTC Industries ने लखनऊ में अपने प्लांट से सुपरएल्यॉय और टाइटेनियम पार्ट्स बनाना शुरू किया है. ये सभी कंपनियां BrahMos के मजबूत ढांचे और लॉन्ग-टर्म प्रदर्शन को सुनिश्चित कर रही हैं.
कौन सी कंपनी क्या बना रही
क्रम संख्या | कंपनी का नाम | BrahMos के लिए योगदान / उत्पाद |
---|---|---|
1 | Data Patterns | – इलेक्ट्रॉनिक सिस्टम्स और ‘सीकर’ यूनिट्स – मोबाइल व ग्राउंड लॉन्चर के लिए इलेक्ट्रॉनिक्स – चेक-आउट इक्विपमेंट (COE) |
2 | Solar Industries | – ब्रह्मोस वॉरहेड के लिए उच्च-शक्ति विस्फोटक (HEMEX) – टारगेट डैमेज को बढ़ाने वाले मटेरियल |
3 | Premier Explosives | – प्रोपेलेंट (ईंधन) और बूस्टर असेंबली – रॉकेट मोटर कंपोनेंट्स की सप्लाई |
4 | Goodluck India | – फोर्ज्ड पार्ट्स जैसे शाफ्ट, गियर रिंग्स और फ्लैंजेस – रॉकेट मोटर के पार्ट्स |
5 | Jindal Stainless Steel | – स्टेनलेस और लो-अलॉय स्टील शीट्स व प्लेट्स – मिसाइल बॉडी के लिए विशेष मटेरियल |
6 | NIBE Limited | – मिसाइल कैनिस्टर – मोबाइल लॉन्चर स्ट्रक्चर और सब-असेंबली – डिफेंस स्ट्रक्चरल कंपोनेंट्स |
7 | PTC Industries | – टाइटेनियम और सुपरअलॉय कास्टिंग्स – मिसाइल स्ट्रक्चर के मेटल पार्ट्स – Aerolloy Technologies के ज़रिए सप्लाई |