लखनऊ से ब्रह्मोस मिसाइलों की पहली खेप रवाना, राजनाथ सिंह बोले- ‘पाकिस्तान का हर इंच हमारी रेंज में’

लखनऊ स्थित ब्रह्मोस एयरोस्पेस यूनिट से ब्रह्मोस मिसाइलों की पहली खेप को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रवाना किया है. यह उत्तर प्रदेश डिफेंस मैन्यूफैक्चरिंग इंडस्ट्रियल कॉरिडोर के लिए बड़ा कदम है. सरोजिनी नगर में स्थित इस अत्याधुनिक यूनिट में हर साल 100 ब्रह्मोस मिसाइलों का निर्माण होगा, जो आगे 150 तक बढ़ेगा.

ब्रह्मोस मिसाइल Image Credit: money9live.com

BrahMos missile: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को लखनऊ स्थित ब्रह्मोस एयरोस्पेस यूनिट में निर्मित ब्रह्मोस मिसाइलों की पहली खेप को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया है. एक आधिकारिक बयान के अनुसार, यह न केवल उत्तर प्रदेश डिफेंस मैन्यूफैक्चरिंग इंडस्ट्रियल कॉरिडोर (UPDIC) के लिए एक मील का पत्थर है, बल्कि डिफेंस मैन्यूफैक्चरिंग में आत्मनिर्भरता हासिल करने के भारत के संकल्प को नई ऊर्जा भी प्रदान करेगा.

यहां हुआ निर्माण

बयान में कहा गया है कि ब्रह्मोस सुपरसोनिक मिसाइल सिस्टम के निर्माता ब्रह्मोस एयरोस्पेस ने लखनऊ के सरोजिनी नगर स्थित अपने नए इंटीग्रेटेड और टेस्ट फैसिलिटी सेंटर से मिसाइल सिस्टम के पहले बैच का सफलतापूर्वक प्रोडक्शन किया है.

11 मई को हुआ था उद्घाटन

11 मई, 2025 को उद्घाटन की गई इस अत्याधुनिक यूनिट में मिसाइल इंटीग्रेशन, टेस्टिंग और फाइनल क्वालिटी जांच के लिए सभी आधुनिक सुविधाएं मौजूद हैं. सफल परीक्षण के बाद मिसाइलों को भारतीय सशस्त्र बलों द्वारा तैनाती के लिए तैयार किया जाता है. इस अवसर पर योगी आदित्यनाथ ने कहा, “यह आत्मनिर्भर भारत की नींव है… अब तक हमने इसके लिए छह नोड्स में 2,500 एकड़ से ज्यादा जमीन उपलब्ध कराई है. इसके जरिए राज्य के 15,000 से ज्यादा युवाओं को रोजगार मिला है.”

हर साल 100 ब्रह्मोस मिसाइलों का होगा निर्माण

योगी आदित्यनाथ ने कहा, “ब्रह्मोस के महानिदेशक और रक्षा मंत्री ने हाल ही में हमें 40 करोड़ रुपये का जीएसटी चेक प्रदान किया है… मैंने डीआरडीओ से फिर कहा, ‘मुझे बताएं कि आपको कितनी जमीन चाहिए; हम आपको यहां उपलब्ध करा देंगे.’ जब हर साल 100 ब्रह्मोस मिसाइलों का निर्माण किया जाएगा और भविष्य में यह क्षमता बढ़कर 150 तक पहुंचेगी, तो राज्य सरकार को इन मिसाइलों से जीएसटी के माध्यम से सालाना 150 से 200 करोड़ रुपये प्राप्त होंगे.” इस मौके पर उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक, मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी और विभिन्न अधिकारी मौजूद थे.

पाकिस्तान का हर इंच ब्रह्मोस मिसाइल की रेंज में

इस मौके पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने पाकिस्तान को चेतावनी देते हुए कहा कि भारत के पड़ोसी देश का हर इंच ब्रह्मोस मिसाइलों की रेंज में है. उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर की प्रशंसा करते हुए इसे महज एक ट्रेलर बताया. उन्होंने कहा, “ऑपरेशन सिंदूर के दौरान ब्रह्मोस भारत की सुरक्षा के लिए कारगर साबित हुआ. जीतना सिर्फ एक घटना नहीं है, बल्कि यह हमारी आदत बन गई है… ऑपरेशन सिंदूर में जो हुआ, वह तो बस एक ट्रेलर था.”

यह भी पढ़ें: Vedanta से लेकर L&T तक कहां जाएंगे इन कंपनियों के शेयर, Angel One की दिवाली स्पेशल रिपोर्ट ने निवेशकों को दिया इंडिकेटर