रेलवे की नई पहल, अब यात्रियों को मिलेंगे ‘संगनेरी डिजाइन’ वाले ब्लैंकेट कवर; जयपुर से हुई शुरुआत
भारतीय रेलवे ने एसी कोच यात्रियों के लिए एक नई पहल की है, जिसके तहत अब उन्हें पारंपरिक ‘संगनेरी प्रिंट’ वाले ब्लैंकेट कवर दिए जाएंगे. यह योजना जयपुर से शुरू की गई है और सफल रहने पर पूरे देश में लागू की जाएगी. इस पहल से यात्रियों को स्वच्छता और आराम मिलेगा, साथ ही देश की पारंपरिक वस्त्र कला को बढ़ावा मिलेगा.
Indian Railway Sanganeri Design Blanket: भारतीय रेलवे ने यात्रियों के आराम और स्वच्छता को ध्यान में रखते हुए एक अनोखी पहल शुरू की है. अब एसी कोचों में यात्रा करने वाले यात्रियों को साधारण सफेद कंबलों की जगह राजस्थान की पारंपरिक ‘संगनेरी डिजाइन’ वाले सुंदर प्रिंटेड ब्लैंकेट कवर दिए जाएंगे. इस कदम का उद्देश्य यात्रियों को बेहतर सुविधा देना और देश की स्थानीय वस्त्र कला और कारीगरों को बढ़ावा देना भी है.
पायलट प्रोजेक्ट की शुरुआत जयपुर से
इस योजना का पहला चरण जयपुर के खातीपुरा रेलवे स्टेशन से शुरू किया गया. इसका पहला इस्तेमाल जयपुर–अहमदाबाद (असारवा) एक्सप्रेस में हुआ, जो रात 8:45 बजे रवाना हुई. पहले जिन यात्रियों को बिना कवर वाले कंबल दिए जाते थे, अब उन्हें साफ-सुथरे कवर वाले कंबल मिलेंगे. रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने इस पहल की शुरुआत करते हुए कहा, “जैसे हम घरों में कंबल कवर के साथ इस्तेमाल करते हैं, वैसे ही अब ट्रेन में भी यात्रियों को कवर वाले कंबल दिए जाएंगे. अगर यह प्रोजेक्ट सफल रहता है, तो इसे पूरे देश में लागू किया जाएगा. साथ ही, हर राज्य की पारंपरिक डिजाइन को रेलवे में दिखाया जाएगा.”
उन्होंने यह भी बताया कि ये ब्लैंकेट कवर धोने योग्य, टिकाऊ और मेंटेन करने में आसान हैं. इनका कपड़ा सावधानीपूर्वक चुना गया है ताकि यह लंबे समय तक स्वच्छ और उपयोगी बना रहे.
स्थानीय कला और कारीगरों को बढ़ावा
रेल मंत्री ने बताया कि यह योजना केवल यात्रियों की सुविधा तक सीमित नहीं है, बल्कि इसका एक बड़ा उद्देश्य भारतीय पारंपरिक वस्त्र कला और स्थानीय कलाकारों को मंच देना है. ‘संगनेरी प्रिंट’, जो जयपुर की पारंपरिक ब्लॉक प्रिंटिंग शैली है, अब रेलवे यात्राओं का हिस्सा बनेगी.
स्टेशन से जुड़े कार्यों का उद्घाटन
इस मौके पर मंत्री अश्विनी वैष्णव ने नॉर्थ वेस्टर्न रेलवे जोन के तहत 65 छोटे और मध्यम रेलवे स्टेशनों पर 100 करोड़ रुपये से अधिक की विकास योजनाओं का भी उद्घाटन किया. इन कामों में नए और विस्तारित प्लेटफॉर्म, डिजिटल डिस्प्ले सिस्टम, कोच पोजीशन इंडिकेटर और इंटीग्रेटेड पैसेंजर इंफॉर्मेशन सिस्टम (IPIS) शामिल हैं. इन सुधारों का उद्देश्य यात्रियों के सफर को ज्यादा आरामदायक, साफ-सुथरा और आधुनिक बनाना है.
ये भी पढ़ें- पंजाब में गरीब रथ एक्सप्रेस में लगी आग, सरहिंद स्टेशन पर मची अफरातफरी, बाल-बाल बचे यात्री