पंजाब में गरीब रथ एक्सप्रेस में लगी आग, सरहिंद स्टेशन पर मची अफरातफरी, बाल-बाल बचे यात्री

लुधियाना से दिल्ली जा रही गरीब रथ एक्सप्रेस की एक एसी बोगी में शनिवार सुबह सरहिंद स्टेशन के पास भीषण आग लग गई. शुरुआती जांच में शॉर्ट सर्किट को कारण बताया जा रहा है. सभी यात्री सुरक्षित बाहर निकलने में कामयाब रहे. इस हादसे में किसी भी प्रकार की हताहत होने की खबर नहीं है.

fire broke out in a coach of the Amritsar-Saharsa Garib Rath Express Image Credit: PTI

Fire in Amritsar-Saharsa Garib Rath Express: लुधियाना से दिल्ली जा रही गरीब रथ एक्सप्रेस की एक बोगी में शनिवार सुबह भीषण आग लग गई. यह हादसा पंजाब के सरहिंद स्टेशन के पास हुआ. शुरुआती जांच में आग का कारण शॉर्ट सर्किट माना जा रहा है. आग लगने से स्टेशन पर हड़कंप मच गया, लेकिन रेलवे अधिकारियों के अनुसार, इस घटना में किसी यात्री को कोई नुकसान नहीं हुआ.

उत्तर रेलवे अंबाला के डीआरएम ने बताया कि सरहिंद जंक्शन (SIR) पर ट्रेन संख्या 12204 (अमृतसर-सहरसा गरीब रथ एक्सप्रेस) में आग लगने की सूचना मिली. रेलवे कर्मचारी और स्थानीय अधिकारी तुरंत मौके पर पहुंचे. स्थिति अब नियंत्रण में है और अभी तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है.

सुबह साढ़े सात बजे हुआ हादसा

हादसा सुबह करीब 7:30 बजे हुआ, जब ट्रेन सरहिंद स्टेशन को पार कर रही थी. आग ट्रेन की 19 नंबर AC बोगी में लगी, जिसमें लुधियाना के कई यात्री सफर कर रहे थे. बोगी से धुआं उठते ही यात्रियों में हड़कंप मच गया. लोको पायलट ने तुरंत इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन को रोका और सभी यात्री ट्रेन से सुरक्षित उतर गए. बोगी में मौजूद यात्रियों ने अपना सामान छोड़कर किसी तरह अपनी जान बचाई. अफरातफरी में कुछ यात्रियों के चोटिल होने की खबर है, हालांकि रेलवे ने इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की.

फायर ब्रिगेड ने एक घंटे में पाया आग पर काबू

हादसे की सूचना मिलते ही रेलवे, पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीमें मौके पर पहुंचीं. दमकल कर्मियों ने करीब एक घंटे की मेहनत के बाद आग पर काबू पा लिया. राहत की बात यह रही कि इस हादसे में कोई जन हानि नहीं हुई, हालांकि कई यात्रियों का सामान जल गया या बोगी में ही छूट गया.

यह भी पढ़ें: धनतेरस 2025: सोने और चांदी के भाव में तेजी, जानें आपने शहर में रेट