धनतेरस 2025: सोने और चांदी के भाव में तेजी, जानें आपने शहर में रेट
धनतेरस के मौके पर देश भर में सोने और चांदी के भाव ऊंचे बने हुए हैं. अंतरराष्ट्रीय बाजार में हाल ही में रिकॉर्ड ऊंचाई छूने के बाद हल्की गिरावट दर्ज की गई, लेकिन भारतीय बाजार पर इसका सीमित असर पड़ा. 24 कैरेट सोना 1,27,320 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी 1,57,300 रुपये प्रति किलो पर है. दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, चेन्नई, हैदराबाद और बेंगलुरु में रेट में मामूली अंतर देखने को मिला है.

Today Gold Price: धनतेरस के मौके पर आज देश भर में सोने और चांदी के भाव में तेजी बनी हुई है. अंतरराष्ट्रीय बाजार में रिकॉर्ड ऊंचाई छूने के बाद 17 अक्टूबर को गोल्ड की कीमतों में कुछ गिरावट देखी गई थी, लेकिन भारतीय बाजार में इसका असर सीमित रहा. निवेशकों के लिए सोना और चांदी हमेशा से सुरक्षित निवेश माने जाते हैं और इस समय बाजार में इन दोनों मेटल्स की मांग भी बढ़ी हुई है. पिछले 20 सालों में सोने और चांदी ने निवेशकों को मजबूत रिटर्न दिए हैं. आइए जानते हैं आज 18 अक्टूबर को दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, हैदराबाद, बेंगलुरु और चेन्नई में सोना और चांदी के रेट क्या हैं.
गोल्ड के भाव में उतार चढ़ाव
17 अक्टूबर को अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने की कीमत 4300 डॉलर प्रति औंस से ऊपर पहुंच गई थी. इसके बाद कुछ गिरावट आई और भाव 4211 डॉलर प्रति औंस पर आ गए. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के चीन पर अतिरिक्त शुल्क को लेकर दिए बयान के बाद बाजार में हलचल देखी गई. हालांकि भारतीय बाजार पर इसका बहुत असर नहीं पड़ा और धनतेरस पर भाव ऊंचे बने हुए हैं.
सोने और चांदी ने दिए जबरदस्त रिटर्न
साल 2005 में सोने की कीमत 7638 रुपये प्रति 10 ग्राम थी जो 2025 में बढ़कर 1 लाख रुपये से ऊपर पहुंच गई. यानी 20 साल में सोने ने करीब 1200 फीसदी का रिटर्न दिया. इसी तरह चांदी ने भी इसी अवधि में 668 फीसदी की बढ़त दर्ज की है. यह दिखाता है कि लंबे समय में इन मेटल में निवेश कितना फायदेमंद साबित हुआ है.
आज के रेट
आज 18 अक्टूबर की सुबह इंडियन बुलियन एसोसिएशन के अनुसार 24 कैरेट सोने की कीमत 1,27,320 रुपये प्रति 10 ग्राम है. वहीं 22 कैरेट सोने की कीमत 1,16,710 रुपये प्रति 10 ग्राम है. चांदी की कीमत 1,57,300 रुपये प्रति किलो दर्ज की गई है. यह रेट देश भर में एक मानक के रूप में काम करता है, हालांकि ज्वेलर्स मेकिंग चार्ज और टैक्स जोड़ सकते हैं.
मुंबई और दिल्ली में क्या है सोने चांदी का भाव
मुंबई में 24 कैरेट सोने की कीमत 1,27,320 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी की कीमत 1,57,300 रुपये प्रति किलो है. दिल्ली में सोने की कीमत 1,27,100 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी की कीमत 1,57,030 रुपये प्रति किलो है. दोनों शहरों में रेट में बहुत ज्यादा अंतर नहीं है.
ये भी पढ़ें- सोना बना मुनाफे का मंत्र, पिछले धनतेरस से 56 हजार हुआ महंगा, एक साल में रिकॉर्ड बढ़ोतरी, जानें ताजा रेट
अन्य शहरों में भी भाव ऊंचे बने हुए हैं
कोलकाता में सोने की कीमत 1,27,150 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी 1,57,090 रुपये प्रति किलो है. बेंगलुरु में सोना 1,27,420 रुपये और चांदी 1,57,420 रुपये प्रति किलो पर है. हैदराबाद में सोना 1,27,520 रुपये और चांदी 1,57,550 रुपये प्रति किलो पर दर्ज है. चेन्नई में सोने की कीमत सबसे ज्यादा 1,27,690 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी 1,57,760 रुपये प्रति किलो है.
Latest Stories

निर्मला सीतारमण ने बताया GST 2.0 से इन प्रोडक्टस की कीमतें उम्मीद से अधिक घटीं, इस चीज की बिक्री हुई दोगुनी

चीन के भरोसे नहीं रहेगा भारत, रूस के साथ मिलकर बनाएगा रेयर अर्थ मैग्नेट! CSIR और ISM करेंगे मदद

IndiGo ने Airbus के साथ 30 नए विमानों की खरीद को दी मंजूरी, 2027 से शुरू होगी डिलीवरी, अंतरराष्ट्रीय उड़ानों की बढ़ेगी रफ्तार
