IndiGo ने Airbus के साथ 30 नए विमानों की खरीद को दी मंजूरी, 2027 से शुरू होगी डिलीवरी, अंतरराष्ट्रीय उड़ानों की बढ़ेगी रफ्तार
IndiGo ने Airbus से 30 और Airbus A350 900 वाइड बॉडी विमान खरीदने का बड़ा फैसला किया है, जिससे उसका कुल ऑर्डर 60 विमानों तक पहुंच गया है. इनकी डिलीवरी 2027 से शुरू होगी. कंपनी ने रोल्स रॉयस के साथ इंजन समझौता भी किया है. यह कदम इंटरनेशनल रूट पर विस्तार और लंबी दूरी की उड़ानों को बढ़ावा देने की रणनीति का हिस्सा है.

IndiGo Airbus A350: देश की सबसे बड़ी एयरलाइन IndiGo ने अपनी वाइड बॉडी फ्लीट को दोगुना करने की दिशा में बड़ा कदम उठाया है. कंपनी ने यूरोपीय विमान मैन्युफैक्चरर Airbus के साथ 30 और Airbus A350 900 विमान खरीदने का समझौता किया है. यह कदम कंपनी की अंतरराष्ट्रीय उड़ानों में मौजूदगी बढ़ाने की रणनीति का हिस्सा है. इन विमानों की डिलीवरी साल 2027 से शुरू होगी. इस डील के बाद IndiGo की कुल वाइड बॉडी ऑर्डर बुक 60 विमान तक पहुंच गई है.
30 और A350 900 विमानों का ऑर्डर
IndiGo ने जून 2025 में Airbus के साथ 30 Airbus A350 900 विमानों के लिए एक MOU साइन किया था. अब इन पर्चेज राइट्स को कंपनी ने पक्के ऑर्डर में बदल दिया है. इससे पहले अप्रैल 2024 में IndiGo ने 30 A350 900 विमान का शुरुआती ऑर्डर दिया था. अब कंपनी के पास 40 और वाइड बॉडी विमान खरीदने के अधिकार बचे हैं, जिन्हें भविष्य में इस्तेमाल किया जा सकता है.
रोल्स रॉयस इंजन से लैस होंगे नए विमान
इन नए विमानों को पावर देने के लिए IndiGo ने रोल्स रॉयस के साथ समझौता किया है. कंपनी के नए A350 फ्लीट को ट्रेंट XWB 84 इंजन से लैस किया जाएगा. यह इंजन लंबे रूट की उड़ानों के लिए बेहतर फ्यूल एफिशिएंसी और परफॉर्मेंस के लिए जाना जाता है. इससे IndiGo को इंटरनेशनल ऑपरेशन में मजबूत स्थिति बनाने में मदद मिलेगी.
इंटरनेशनल नेटवर्क के विस्तार पर जोर
IndiGo तेजी से अपनी इंटरनेशनल मौजूदगी बढ़ा रही है. हाल ही में एयरलाइन ने मैनचेस्टर और एम्स्टर्डम के लिए उड़ानें शुरू की हैं. इसके बाद कोपेनहेगन, लंदन और एथेंस के लिए भी फ्लाइट शुरू की गई हैं. इन रूट्स के लिए कंपनी अस्थायी तौर पर डैम्प लीज पर लिए गए बोइंग 787 9 और जल्द आने वाले Airbus A321XLR विमान का इस्तेमाल कर रही है.
लंबी दूरी की उड़ानों में नई संभावनाएं
Airbus A350 विमानों के आने से IndiGo की क्षमता लंबी दूरी के रूट्स पर बढ़ेगी. कंपनी एशिया में अपनी नेटवर्क को मजबूत कर रही है और अब अमेरिका समेत कई नए डेस्टिनेशन के लिए उड़ानों की तैयारी कर रही है. इससे भारतीय यात्रियों को अधिक इंटरनेशनल कनेक्टिविटी और नए ट्रैवल ऑप्शन्स मिलेंगे.
ये भी पढ़ें- धनतेरस पर GST बचत उत्सव, वित्त मंत्री की प्रेस कॉन्फ्रेंस, इलेक्ट्रॉनिक्स-ऑटो सेक्टर में रिकॉर्ड बिक्री की गूंज
भारतीय एविएशन सेक्टर पर बढ़ा भरोसा
कंपनी ने कहा कि MOU को फर्म ऑर्डर में बदलना भारतीय एविएशन सेक्टर के भविष्य पर भरोसे को दिखाता है. उन्होंने कहा कि आने वाले वर्षों में ये विमान IndiGo को वैश्विक स्तर पर नई मंजिलों से जोड़ने में अहम भूमिका निभाएंगे. इससे कंपनी को इंटरनेशनल मार्केट में अपनी स्थिति और मजबूत करने में मदद मिलेगी.
Latest Stories

चीन के भरोसे नहीं रहेगा भारत, रूस के साथ मिलकर बनाएगा रेयर अर्थ मैग्नेट! CSIR और ISM करेंगे मदद

चीन और अमेरिका फिर से करेंगे बातचीत, टैरिफ विवाद सुलझाने पर होगा फोकस; ग्लोबल मार्केट में आएगी स्टेबिलीटी !

धनतेरस पर GST बचत उत्सव, वित्त मंत्री की प्रेस कॉन्फ्रेंस, इलेक्ट्रॉनिक्स-ऑटो सेक्टर में रिकॉर्ड बिक्री की गूंज
