भगोड़े मेहुल चोकसी के भारत आने का रास्ता साफ? बेल्जियम की अदालत ने दी प्रत्यर्पण की अनुमति

भगोड़े हीरा कारोबारी मेहुल चोकसी के भारत प्रत्यर्पण को लेकर 16 अक्टूबर 2025 को बेल्जियम की एंटवर्प अदालत ने बड़ा फैसला सुनाया. अदालत ने भारत के प्रत्यर्पण अनुरोध को वैध ठहराते हुए चोकसी के भारत प्रत्यर्पण को मंजूरी दे दी है.

मेहुल चोकसी Image Credit: money9live

13,000 करोड़ रुपये के पंजाब नेशनल बैंक लोन फ्रॉड मामले में भारत में भगोड़े हीरा कारोबारी मेहुल चोकसी को बेल्जियम में गिरफ्तार किए जाने के पांच महीने बाद, एंटवर्प की एक अदालत ने शुक्रवार को उसके प्रत्यर्पण को मंजूरी दे दी. यह देखते हुए कि भारत के अनुरोध पर बेल्जियम के अधिकारियों द्वारा उसकी गिरफ्तारी वैध थी. इंडियन एक्सप्रेस ने इस बात की जानकारी दी है. हालांकि अभी उनके पास प्रत्यर्पण से बचने के लिए ऊपरी अदालत में याचिका दायर करने का विकल्प है.

क्या है मामला

मेहुल चोकसी पंजाब नेशनल बैंक (PNB) के लगभग 13,000 करोड़ रुपये के घोटाले का मुख्य आरोपी है. वह अपने भतीजे नीरव मोदी के साथ मिलकर धोखाधड़ी करने के आरोप में 2018 में देश से भाग गया था और बाद में एंटीगुआ और बारबुडा की नागरिकता ले ली थी. इसी मामले में जांच-पड़ताल चल रही है.

गिरफ्तारी और ट्रायल

11 अप्रैल 2025 को बेल्जियम की एंटवर्प पुलिस ने CBI के अनुरोध पर चोकसी को गिरफ्तार किया था. गिरफ्तारी के बाद से वह बेल्जियम की जेल में बंद है, और उसकी सभी जमानत याचिकाएं अदालतों ने खारिज कर दी हैं.

प्रत्यर्पण पर अदालत का फैसला

एंटवर्प कोर्ट ने भारत की ओर से पेश सबूतों को पर्याप्त और वैध माना है. अदालत ने कहा कि चोकसी की गिरफ्तारी और भारतीय एजेंसियों की मांग दोनों कानूनी रूप से सही हैं. कोर्ट ने यह भी माना कि चोकसी के फरार होने का वास्तविक खतरा मौजूद है.

आगे की प्रक्रिया

हालांकि कोर्ट के इस आदेश के बाद भी चोकसी को तुरंत भारत नहीं लाया जाएगा. उसके वकीलों ने कहा है कि वे उच्च अदालत में इस फैसले के खिलाफ अपील करेंगे. यदि ऊपरी अदालत भी प्रत्यर्पण का समर्थन करती है, तब उसे भारत भेजा जाएगा.

भारत सरकार की तैयारी

भारत ने पहले ही बेल्जियम सरकार को यह आश्वासन दिया है कि चोकसी के मानवाधिकारों का उल्लंघन नहीं होगा और उसे मुंबई की आर्थर रोड जेल की बैरक नंबर 12 में रखा जाएगा. वहां उसकी सुरक्षा और स्वास्थ्य से संबंधित सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित की गई हैं.

यह भी पढ़ें: Google One का दिवाली धमाका, सिर्फ 11 रुपये में मिल रहा 2TB तक क्लाउड स्टोरेज, इस दिन तक का है ऑफर