दिल्ली मेट्रो ने 12 स्टेशनों पर शुरू की बाइक टैक्सी सेवा, जानें कितना है किराया
SHERYDS बाइक टैक्सी की ड्राइवर भी महिला ही होगी. यह एक तरह का कस्टम-टेलर्ड पहल है जिसे महिला मेट्रो यात्रियों की जरूरतों और प्राथमिकताओं को पूरा करने के लिए डिज़ाइन किया गया है. SHERYDS से सफर करना महिलाओं के लिए बहुत सुरक्षित होगा.
दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (DMRC) यात्रियों की सुविधा के लिए कई सर्विसेज दे रहा है. इसकी कड़ी उसने आज राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में 12 मेट्रो स्टेशनों पर बाइक टैक्सी सेवा की शुरुआत की है. खास बात यह है कि यात्री डीएमआरसी मोमेंटम मोबाइल ऐप, दिल्ली सारथी 2.0 से बाइक टैक्सी की बुकिंग कर सकते हैं. कहा जा रही डीएमआरसी की इस कोशिश से यात्रियों को काफी फायदा होगा. उन्हें मेट्रो स्टेशन से घर जाने के लिए ई-रिक्शा का इंतजार नहीं करना पड़ेगा. इससे समय की बर्बाद भी नहीं होगी. साथ ही यात्री समय पर अपने गनतब्य तक पहुंच सकेंगे.
खास बात यह है कि बाइक टैक्सी का किराया भी बहुत महंगा नहीं है. इसका सबसे कम किराया 10 रुपये निर्धारित किया गया है. इसके बाद पहले 2 किलोमीटर के लिए 10 रुपये प्रति किलोमीटर औऱ उसके बाद 8 रुपये प्रति किलोमीटर की दर से चार्ज लगेगा. डीएमआरसी ने अपने एक आधिकारिक बयान में कहा है कि महिला और पुरुष यात्रियों को ध्यान में रखते हुए दो तरह की बाइक टैक्सी की शुरुआत की गई है. महिलाओं के लिए SHERYDS लॉन्च किया गया है, जबकि अन्य यात्रियों के लिए RYDR बाइक टैक्सी की व्यवस्था की गई है. बड़ी बात ये है कि सभी बाइक टैक्सी इलेक्ट्रिक हैं, ताकि वायु प्रदूषण को रोका जा सके.
महिलाएं आर्थिक रूप से मजबूत बनेंगी
SHERYDS बाइक टैक्सी की ड्राइवर भी महिला ही होगी. यह एक तरह का कस्टम-टेलर्ड पहल है जिसे महिला मेट्रो यात्रियों की जरूरतों और प्राथमिकताओं को पूरा करने के लिए डिज़ाइन किया गया है. SHERYDS से सफर करना महिलाओं के लिए बहुत सुरक्षित होगा. SHERYDS बाइक टैक्सी को महिला सशक्तिकरण के रूप में भी देखा जा रहा है. कहा जा रहा है कि SHERYDS बाइक टैक्सी की सर्विस शुरू होने से महिलओं को रोजगार भी मिलेगा. इससे महिलाएं आर्थिक रूप से मजबूत बनेंगी.
ये भी पढ़ें- अब एयरपोर्ट पर नही कटेगी जेब, बनेंगे इकोनॉमी जोन ! टेंशन फ्री होगा नाश्ता-खाना
SHERYDS बाइक की जानें खासियत
SHERYDS बाइक टैक्सी में GPS ट्रैकिंग और सस्ती दरें जैसी कई खासियत हैं. ये खासियत यात्र को सुरक्षित और आरामदायक बनाती हैं. फिलहाल, SHERYDS और RYDR की सर्विसेज दिल्ली के 12 मेट्रो स्टेशनों पर शुरू हो गई हैं. इन स्टेशनों पर 3 से 5 किलोमीटर के दायरे में 50 शेरीड्स और 150 आरवाईडीआर बाइक टैक्सी चलेंगी.
ये भी पढ़ें- फेक कॉल पर सरकार ने कसा शिकंजा, अपनी सेफ्टी के लिए आप भी कर लें ये दो उपाय