पासपोर्ट बनवाने के लिए सिर्फ डिजिलॉकर के डॉक्युमेंट से नहीं बनेगी बात, आपको करना होगा ये काम

कई लोग अपने डॉक्युमेंट्स को भारत सरकार के डिजिलॉकर ऐप में रखते हैं. लोगों को इस ऐप डॉक्युमेंट्स को रखना सुविधाजनक लगता है, क्योंकि जरूरत पड़ने पर वे तुरंत इसे एक्सेस कर सकते हैं.

पासपोर्ट के पन्ने फाड़ दिए. Image Credit: anand purohitMomentGetty Images

अगर आप पासपोर्ट बनवाने के लिए आवेदन कर रहे हैं, तो वेरिफिकेशन के लिए पासपोर्ट सेवा केंद्र पर आपको अपने डॉक्युमेंट्स जमा करने होंगे. कई लोग अपने डॉक्युमेंट्स को भारत सरकार के डिजिलॉकर ऐप में रखते हैं. लोगों को इस ऐप डॉक्युमेंट्स को रखना सुविधाजनक लगता है, क्योंकि जरूरत पड़ने पर वे तुरंत इसे एक्सेस कर सकते हैं. लेकिन पासपोर्ट सेवा केंद्र पर पासपोर्ट के लिए आवेदन करने के लिए यह पर्याप्त नहीं है. पासपोर्ट सेवा केंद्र पर वेरिफिकेशन के लिए आपको डॉक्युमेंट्स की हार्ड कॉपी ही जमा करनी होगी.

जमा करनी होगी हार्ड कॉपी

पासपोर्ट सेवा की आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार, आपको नए पासपोर्ट के लिए आवेदन करने के लिए पासपोर्ट सेवा केंद्र पर ओरिजनल डॉक्युमेंट्स के साथ-साथ सेल्फ अटेस्टेड फोटोकॉपी का एक सेट जमा करना होगा. डिजिलॉकर ऐप वैकल्पिक है और पासपोर्ट सेवा केंद्र पर पासपोर्ट आवेदन के लिए पर्याप्त नहीं है.

डिजिलॉकर की जरूरत कब?

पासपोर्ट सेवा की वेबसाइट के अनुसार, आवेदक को जरूरत वाले अतिरिक्त डॉक्युमेंट्स के बारे में जानने के लिए अधिकार क्षेत्र वाले पासपोर्ट ऑफिस के होम पेज पर जाना चाहिए. अगर आप एड्रेस या जन्मतिथि के प्रमाण के रूप में आधार जमा कर रहे हैं, तो आपको ऑनलाइन आवेदन करते समय डिजिलॉकर को विकल्प के रूप में जमा करना होगा. अगर आप डिजिलॉकर का विकल्प नहीं चुनते हैं, तो पासपोर्ट सेवा केंद्र में आधार को मौजूदा पते या जन्मतिथि के प्रमाण के रूप में नहीं माना जाएगा.

पासपोर्ट के लिए आवेदन कैसे करें?

  • पासपोर्ट सेवा की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं.
  • नए यूजर्स रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करें.
  • आवश्यक डिटेल्स भरें और रजिस्टर पर क्लिक करें.
  • रजिस्टर्ड लॉगिन आईडी के साथ लॉग इन करें.
  • नए पासपोर्ट/री-इश्यू पासपोर्ट के लिए आवेदन करें पर क्लिक करें.
  • फॉर्म में आवश्यक डिटेल्स भरें और सबमिट करें.
  • अपॉइंटमेंट शेड्यूल करने के लिए, सेव्ड/सबमिट किए गए आवेदन देखें.
  • पे एंड शेड्यूल अपॉइंटमेंट लिंक पर क्लिक करें.