FY25 में डायरेक्ट टैक्स कलेक्शन में 15 फीसदी का उछाल, सरकार के खजाने में आए 17.8 लाख करोड़

CBDT की तरफ से मंगलवार को जारी डायरेक्ट टैक्स कलेक्शन डाटा के मुताबिक सालाना आधार पर नेट डायरेक्ट टैक्स कलेक्शन में 15 फीसदी का इजाफा हुआ है. वित्त वर्ष 2024-25 में 10 फरवरी तक डायरेक्ट टैक्स के तौर पर सरकार को कुल 17.8 लाख करोड़ रुपये मिले हैं.

टैक्स की सांकेतिक तस्वीर Image Credit: jayk7/Moment/Getty Images

सेंट्रल बोर्ड ऑफ डायरेक्ट टैक्स (CBDT) ने मंगलवार को मौजूदा वित्त वर्ष में 10 फरवरी तक जमा हुए कुल प्रत्यक्ष कर संग्रह का डाटा रिलीज किया. सीबीडीटी के डाटा के मुताबिक मौजूदा वित्त वर्ष (FY25) में Direct Tax Collection में 15 फीसदी का उछाल आया है. 1 अप्रैल 2024 से 10 फरवरी, 2025 के दौरान सरकार के खजाने में प्रत्यक्ष कर से 17.8 लाख करोड़ रुपये आए हैं.

कितना बढ़ा कॉर्पोरेट टैक्स

CBDT के डाटा के मुताबिक आयकर अधिनियम के तहत मोजूदा वित्त वर्ष में 10 फरवरी तक कॉर्पोरेट आय पर लगने वाले टैक्स के कलेक्शन में सालाना आधार पर 6.1 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है. यह अब बढ़कर 7.8 लाख करोड़ रुपये हो गया है.

इनकम टैक्स में 20 फीसदी का इजाफा

नॉन कॉर्पोरेट टैक्स कलेक्शन में सालाना आधार पर 20.9 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है. यह अब बढ़कर 9.4 लाख करोड़ रुपये हो गया है. नॉन कॉर्पोरेट टैक्स के दायरे में व्यक्तियों, हिंदू अविभाजित परिवारों, फर्मों, व्यक्तियों के निकायों, व्यक्तियों के संघों, और स्थानीय प्राधिकरणों की तरफ से किए गए कर भुगतान शामिल होते हैं.

सिक्योरिटीज ट्रांजैक्शन टैक्स 65 फीसदी का उछाल

शेयर बाजार में लेनदेन पर लगने वाले कर यानी सिक्योरिटीज ट्रांजैक्शन टैक्स (STT) से सरकार की कमाई में जबरदस्त इजाफा हुआ है. मौजूदा वित्त वर्ष में एसटीटी कलेक्शन 65.05 फीसदी बढ़ा है. यह अब बढ़कर 49,201 करोड़ रुपये हो गया है.

ग्रॉस टैक्स कलेक्शन 19 फीसदी बढ़ा

इस अवधि के दौरान सकल प्रत्यक्ष कर संग्रह (ग्रॉस डायरेक्ट टैक्स कलेक्शन) 19.1 फीसदी बढ़कर 21.9 लाख करोड़ रुपये हो गया, जबकि इसी अवधि में रिफंड में 42.6 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है, यह अब बढ़कर 4.1 लाख करोड़ रुपये हो गया है.

38.53 लाख करोड़ है सरकार का टार्गेट

मौजूदा वित्त वर्ष में सरकार का टैक्स से कुल 38.53 लाख करोड़ रुपये जमा करने का लक्ष्य है. इसमें डायरेक्ट टैक्स कलेक्शन का लक्ष्य 22.37 लाख करोड़ रुपये है. वहीं, अप्रत्यक्ष कर संग्रह का लक्ष्य 16.16 लाख करोड़ रुपये है. पिछले वित्त वर्ष (FY24) में रिफंड के बाद केंद्र का नेट डायरेक्ट टैक्स कलेक्शन 19.6 लाख करोड़ रुपये रहा था.

स्रोत: CBDT

यह भी पढ़ें: GST में कटौती संभव, कई स्लैब भी किए जा सकते हैं मर्ज; वित्त मंत्री ने संसद में दिया बयान