तिमाही नतीजों के बाद RIL ने भरी उड़ान, Nuvama ने बताया- 1,700 पार जाएगा इसका भाव!

रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL) ने मार्च 2025 तिमाही (Q4FY25) के नतीजों में मजबूती दिखाई है. कंपनी का EBITDA (कमाई) 43,838 करोड़ रुपये रहा, जो साल दर साल 3 फीसदी की बढ़त है. सबसे खास बात यह रही कि कंपनी के न्यू एनर्जी बिजनेस में तेजी से आगे बढ़ रही है. जिससे आने वाले वर्षों में रिलायंस के मुनाफे में बड़ा इजाफा देखने को मिल सकता है

रिलायंस इंडस्ट्रीज टारगेट प्राइस. Image Credit: TV9 Bharatvarsh, canva

RIL Target Price: 28 अप्रैल के कारोबार में रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों में शानदार तेजी देखने को मिली. कंपनी के शेयर 4 फीसदी से ज्यादा उछल गए. इस दौरान इसमें 13 मिलियन से ज्यादा की वॉल्यूम देखी गई. दरअसल RIL ने मार्च 2025 तिमाही (Q4FY25) के नतीजों में मजबूती दिखाई है. इन सब के बीच ब्रोकरेज हाउस Nuvama ने अपनी रिपोर्ट पेश की है जिसमें रिलायंस इंडस्ट्रीज के लिए बहुत सारी बताई हैं. आइए जानते हैं.

भविष्य की बड़ी ताकत

रिलायंस ने अपनी 1 गीगावॉट HJT मॉड्यूल मैन्युफैक्चरिंग यूनिट को चालू कर दिया है. कंपनी का टारगेट है कि 2026 तक इसकी कैपेसिटी बढ़ाकर 10 गीगावॉट कर दी जाए. इसके जरिए कंपनी सोलर एनर्जी, क्लीन फ्यूल और ग्रीन एनर्जी सेक्टर में बड़ा योगदान देगी. इसके अलावा कंपनी का अनुमान है कि FY31 तक न्यू एनर्जी से उसके कुल EBITDA का 12 फीसदी हिस्सा आएगा.

साथ ही, पेट्रोकेमिकल्स का विस्तार, ईथेन इम्पोर्ट में बढ़ोतरी और ग्रीन एनर्जी पर जोर से कंपनी को मार्जिन सुधार में भी मदद मिलेगी.

तिमाही नतीजों की झलक (Q4FY25 बनाम Q4FY24)

वर्ष (मार्च समाप्त)Q4FY25Q4FY24% परिवर्तनQ3FY25% परिवर्तन
नेट रेवेन्यू26,13,88023,65,33010.50%23,99,8608.90%
EBITDA4,38,3204,25,1603.10%4,37,8900.10%
एडजस्टेट प्रॉफिट1,94,0701,89,5102.40%1,85,4004.70%
Diluted EPS (INR)14.3142.40%13.74.70%
सोर्स-नुवामा रिपोर्ट

RIL का टारगेट प्राइस

रिलायंस का फोकस अब कर्ज कम करने और नई ऊर्जा व O2C कारोबार में विस्तार पर है. कंपनी FY26 में 8 फीसदी और FY27 में 8 फीसदी EBITDA की बढ़ोतरी की उम्मीद कर रही है. ब्रोकरेज फर्म Nuvama ने रिलायंस पर “BUY” रेटिंग बरकरार रखते हुए टारगेट प्राइस 1,708 रुपये प्रति शेयर तय किया है.

RIL के शेयरों की चाल

  • बीते एक हफ्ते में शेयर निे 6.2 फीसदी की रिटर्न दिया है.
  • पिछले एक महीने में इसमें 5.8 फीसदी की तेजी रही है.
  • वहीं, बीते एक साल में शेयर ने 6.8 फीसदी की नेगेटिव रिटर्न दिया है.

इसे भी पढ़ें- इन कंपनियों के आज आएंगे तिमाही नतीजे, दिखेगा तगड़ा एक्शन! लिस्ट में UltraTech Cement, Adani Green Energy शामिल

सोर्स-TradingView

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.