वैभव सूर्यवंशी का वीडियो वॉयरल, जानें उनकी टीम की कितनी है हैसियत और कौन उसका मालिक
ndian Premier League (IPL) दुनिया में सबसे अधिक देखी जाने वाली घरेलू क्रिकेट लीग है. आईपीएल ने खिलाड़ियों को ना सिर्फ खेलने का मौका दिया है, बल्कि कई खिलाड़ियों को बेशुमार शोहरत भी दी है. वे खिलाड़ी जो गुमनाम थे, रातोंरात क्रिकेट प्रेमियों के चहेते बन गए.

Indian Premier League (IPL) दुनिया में सबसे अधिक देखी जाने वाली घरेलू क्रिकेट लीग है. आईपीएल ने खिलाड़ियों को ना सिर्फ खेलने का मौका दिया है, बल्कि कई खिलाड़ियों को बेशुमार शोहरत भी दी है. वे खिलाड़ी जो गुमनाम थे, रातोंरात क्रिकेट प्रेमियों के चहेते बन गए. इन्हीं में से एक नाम है Vaibhav Suryavanshi (वैभव सूर्यवंशी). वैभव सूर्यवंशी आईपीएल में डेब्यू करने वाले अब तक के सबसे युवा खिलाड़ी हैं.
क्या आपको पता है कि सूर्यवंशी जिस टीम, Rajasthan Royals (RR), से खेलते हैं, वे कितनी अमीर है और इसके मालिक कौन हैं? आइए, मैं आपको इन सवालों के जवाब बताता हूं…लेकिन इससे पहले ये जानते हैं क्यों वैभव सूर्यवंशी और प्रीति जिंटा का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है?
प्रीति जिंटा के साथ सूर्यवंशी का वीडियो क्यों हो रहा वायरल?
राजस्थान रॉयल्स ने अपने सोशल मीडिया हैंडल X पर 18 सेकंड का एक वीडियो शेयर किया है. इसके कैप्शन में लिखा है, Flex level at school: Vaibhav Suryavanshi. इसमें पंजाब किंग्स की मालकिन और बॉलीवुड अभिनेत्री प्रीति जिंटा राजस्थान रॉयल्स के खिलाड़ियों से मिल रही हैं. इसी कड़ी में प्रीति, वैभव सूर्यवंशी से भी मिलीं और हाथ मिलाया. 18 सेकंड का यह वीडियो लोगों को बहुत पसंद आ रहा है और यूजर इसे सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे हैं.
वैभव सूर्यवंशी को कितने में खरीदा राजस्थान रॉयल्स?
वैभव सूर्यवंशी का बेस प्राइस 30 लाख था. RR ने नीलामी में वैभव को 1.1 करोड़ रुपये में खरीदा था. अब तक 6 मैचों में वैभव ने 191 रन बनाए हैं. इसमें एक शतक भी है.इस साल राजस्थान रॉयल्स ने संजू सैमसन व यशस्वी जायसवाल को 18 करोड़ में, रियान पराग व ध्रुव जुरेल को 14 करोड़ तो वहीं शिमरोन हेटमायर को 11 करोड़ में रिटेन किया है. इसके अलावा जोफ्रा आर्चर को 12.5 करोड़ में खरीदा है.
राजस्थान रॉयल्स की ब्रांड वैल्यू
आईपीएल ब्रांड असेसमेंट 2024 के अनुसार राजस्थान रॉयल्स का ब्रांड वेल्यू 81 मिलियन डॉलर (673 करोड़ रुपये) रहा. 2023 के मुकाबले साल 2024 में कंपनी के ब्रांड वेल्यू में 30 फीसद का इजाफा हुआ है. टॉप 10 टीम में राजस्थान रॉयल्स छठे पायदान पर है.
कौन हैं राजस्थान रॉयल्स के मालिक?
RR का स्वामित्व Emerging Media के पास है. इसके तीन प्रमुख स्टेकहोल्डर हैं. Manoj Badale, Lachlan Murdoch, और RedBird Capital Partners. FE के अनुसार इमर्जिंग मीडिया का 65 फीसद स्वामित्व मनोज वडाले के पास है. मनोज वडाले ब्रिटिश भारतीय व्यवसायी हैं. रेडबर्ड केपिटल पार्टनर्स के पास 15 फीसद मालिकाना हक है. कुछ मीडिया रिपोर्ट में यह दावा किया गया है कि लाचलान मर्डोक के पास कंपनी का 13 प्रतिशत हिस्सा है.
कभी शिल्पा शेट्टी थीं मालकिन?
Bollywood अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी भी कभी राजस्थान रॉयल्स की मालकिन थीं. फरवरी 2009 में शिल्पा अपने पति राज कुंद्रा के साथ मिलकर 77 करोड़ रुपये में राजस्थान रॉयल्स की 11 फीसद हिस्सेदारी खरीदी थीं.
2 साल के लिए क्यों लगा था बैन?
साल 2015 में स्पॉट फिक्सिंग के कारण राजस्थान रॉयल्स पर 2 साल के लिए प्रतिबंध लगा. राज कुंद्रा को दोषी पाया गया और इन्हें आईपीएल से बैन कर दिया गया. 2018 में जब टीम वापस लौटी तो उसके बाद शिल्पा ने आईपीएल में कोई दिलचस्पी नहीं दिखाई.
वैभव सूर्यवंशी को कितने में खरीदी राजस्थान रॉयल्स?
वैभव सूर्यवंशी का बेस प्राइस 30 लाख था. RR ने निलामी में वैभव को 1.1 करोड़ रुपये में खरीदा था. अब तक 6 मैचों में वैभव ने 191 रन बनाए हैं. इसमें एक शतक भी है. इस साल राजस्थान रॉयल्स ने संजू सैमसन व यशस्वी जायसवाल को 18 करोड़ में, रियान पराग व ध्रुव जुरेल को 14 करोड़ तो वहीं शिमरोन हेटमायर को 11 करोड़ में रिटेन किया है. इसके अलावा जोफ्रा आर्चर को 12.5 करोड़ में खरीदा था.
Latest Stories

रॉकेट की रफ्तार से चल रहा बुलेट ट्रेन का काम, 300 किमी वायाडक्ट तैयार, सवारी के लिए बस इतना इंतजार

चिकन नेक अब कमजोर कड़ी नहीं, राफेल, ब्रह्मोस और S-400 तैनात, बांग्लादेश को मिलेगी गुस्ताखी की सजा!

UP के 69000 शिक्षक भर्ती में बड़ा फैसला, कट-ऑफ डेट के बाद डिग्री लगाने वालों पर गिरी गाज; खतरे में नौकरी?
