9 सितंबर को होगा उपराष्ट्रपति पद का चुनाव, 21 अगस्त तक करना होगा नामांकन

निर्वाचन आयोग ने शुक्रवार यानी 1 अगस्त को उपराष्ट्रपति चुनाव की जानकारी दी है. इसके लिए 7 अगस्त को नोटिफिकेशन जारी की जाएगी और नामांकन पत्र दाखिल करने की आखिरी तारीख 21 अगस्त होगी.

राज्य सभा

चुनाव आयोग ने शुक्रवार को ऐलान किया कि उपराष्ट्रपति पद के लिए चुनाव 9 सितंबर को कराए जाएंगे. उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए नोटिफिकेशन 7 अगस्त को जारी की जाएगी और नामांकन पत्र दाखिल करने की अंतिम तिथि 21 अगस्त होगी. निर्वाचन आयोग ने कहा कि चुनाव के नतीजे मतदान के दिन यानी 9 सितंबर को ही घोषित किए जाएंगे. उपराष्ट्रपति पद के निवर्तमान अध्यक्ष जगदीप धनखड़ के 22 जुलाई को इस्तीफा देने के बाद उपराष्ट्रपति पद खाली हो गया था.

कैसे होता है उपराष्ट्रपति पद का चुनाव?

भारत में उपराष्ट्रपति का चुनाव एक विशेष प्रक्रिया के तहत होता है, जिसे भारतीय संविधान के अनुच्छेद 66 में बताया गया है. उपराष्ट्रपति का चुनाव एक विशेष मतदान पद्धति से होता है, जिसे आनुपातिक प्रतिनिधित्व प्रणाली कहते हैं. इसमें वोटिंग गुप्त रूप से होती है और एकल संक्रमणीय मत प्रणाली (Single Transferable Vote) का इस्तेमाल होता है.

कौन लेता है भाग?

मतदाताओं में सिर्फ संसद के दोनों सदनों लोकसभा और राज्यसभा के सभी सदस्य (निर्वाचित और नामांकित) शामिल होते हैं. खास बात ये है कि इसमें राज्य विधानसभाओं के सदस्य इसमें हिस्सा नहीं लेते.

मतदान प्रक्रिया कैसे होती है?

दरअसल इसके तहत हर सांसद को एक बैलेट पेपर दिया जाता है, जिसमें उसे सभी उम्मीदवारों की वरीयता (preference) क्रमवार (1, 2, 3…) लिखनी होती है. बैलेट पेपर अगर पहली वरीयता किसी उम्मीदवार को बहुमत (50% से अधिक वोट) दिला देती है, तो वह जीत जाता है. अगर कोई उम्मीदवार बहुमत नहीं पाता, तो सबसे कम वोट पाने वाले को बाहर कर दिया जाता है और उसके वोटों को अगली वरीयता के अनुसार दूसरे उम्मीदवारों में बांटा जाता है. यह प्रक्रिया तब तक चलती है जब तक कोई उम्मीदवार बहुमत नहीं पा लेता.

कौन बन सकता है उपराष्ट्रपति?

  • वह व्यक्ति भारतीय नागरिक होना चाहिए.
  • उसकी उम्र कम से कम 35 साल होनी चाहिए.
  • वह राज्यसभा का सदस्य बनने की योग्यता रखता हो.
  • वह किसी लाभ के पद पर ना हो (जैसे केंद्र या राज्य सरकार की नौकरी में न हो).

जगदीप धनखड़ ने उपराष्ट्रपति पद से कब दिया इस्तीफा

देश के 14वें उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने 21 जुलाई को अपने पद इस्तीफा दे दिया. उन्होंने स्वास्थ्य कारणों को इसकी वजह बताया. 74 साल के धनखड़ का कार्यकाल 10 अगस्त 2027 तक का था, लेकिन उन्होंने पहले ही इस्तीफा दे दिया. बात दें धनखड़ ने अनुच्छेद 67(ए) के तहत राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को त्यागपत्र सौंपा.