श्रीनगर के नौगाम थाने में धमाका, रेड फोर्ट मॉड्यूल के जब्त विस्फोटकों के कारण हुआ हादसा, 6 की मौत 27 घायल

जम्मू-कश्मीर की राजधानी श्रीनगर स्थित नौगाम पुलिस थाना परिसर में शुक्रवार रात एक भीषण विस्फोट हुआ. इस हादसे में छह पुलिसकर्मियों की मौत हो गई और 27 अन्य लोग घायल हुए. विस्फोट दिल्ली के लाल किले के पास हुए आतंकी हमले के मामले में जब्त विस्फोटकों के नमूने जांच के दौरान हुआ. यह विस्फोट इतना शक्तिशाली था कि थाने में आग लग गई और कई वाहन जलकर खाक हो गए.

Blast in J&K Image Credit: TV9

श्रीनगर के नौगाम थाना परिसर में शुक्रवार रात को जोरदार विस्फोट हुआ, जिसमें छह पुलिसकर्मियों की मौत हई और 27 अन्य घायल हो गए. अधिकारियों के अनुसार, यह हादसा उस समय हुआ जब फरीदाबाद से जब्त विस्फोटकों के नमूने लिए जा रहे थे. विस्फोट इतना शक्तिशाली था कि थाने से धुएं और आग की लपटें आसमान में उठती दिखीं, जिसका वीडियो सीसीटीवी में कैद हो गया. घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया, जहां 24 पुलिसकर्मी और तीन नागरिक भर्ती हैं. यह घटना दिल्ली के लाल किले के पास हालिया कार बम विस्फोट के ठीक कुछ दिन बाद हुई, जिसे केंद्र सरकार ने आतंकी हमला घोषित किया था और जिसमें 13 लोग मारे गए थे.

यह भी पढ़ें: रुम नंबर 13 का क्‍या है दिल्‍ली धमाके से कनेक्‍शन, अल फलाह यूनिवर्सिटी के हॉस्‍टल में पक रही थी ये साजिश

धमाके की तीव्रता और तत्काल कार्रवाई

धमाका इतना जोरदार था कि दूर-दूर तक लोग सहम गए. थाने में आग लग गई और कई वाहन जलकर राख हो गए. पुलिस और सुरक्षा बलों के वरिष्ठ अधिकारी तुरंत नौगाम पहुंचे. इलाके की सभी सड़कें सील कर दी गईं. में रखे विस्फोटक जांच के दौरान फट गए. यह जांच मजिस्ट्रेट और फॉरेंसिक टीम की मौजूदगी में होनी थी, जो सैंपल लेने आई थी. पुलिस अभी कारण पता कर रही है कि आखिर धमाका कैसे हुआ.

जयश-ए-मोहम्मद का आतंकी मॉड्यूल

नौगाम थाना इसी जांच का केंद्र है, जिसमें पिछले हफ्ते जयश-ए-मोहम्मद के बड़े आतंकी नेटवर्क का पता चला. हरियाणा के फरीदाबाद और उत्तर प्रदेश के सहारनपुर से तीन डॉक्टर गिरफ्तार हुए. चौथा आरोपी उमर नबी फरार है, जो रेड फोर्ट ब्लास्ट का जिम्मेदार है.

बरामद विस्फोटक सामग्री

आरोपियों के ठिकानों से 350 किलो से ज्यादा अमोनियम नाइट्रेट बरामद हुआ था. कुल मिलाकर करीब 2900 किलो संदिग्ध सामग्री थी, जिसमें पोटाश, फॉस्फोरस, ज्वलनशील पदार्थ, इलेक्ट्रॉनिक सर्किट, बैटरी, तार, रिमोट कंट्रोल, टाइमर और मेटल की शीट शामिल हैं.