कब आएगा CBSE रिजल्ट, 10वीं और 12 वीं के इस दिन सबसे ज्यादा चांस, क्या इस बार है रिवैल्युएशन

CBSE 10वीं और 12वीं का रिजल्ट मई 2025 के दूसरे सप्ताह में आने की संभावना है. ऐसे में आइए जानते हैं कि छात्र अपना रिजल्ट कहां -कहां से देख सकते हैं. पिछले पांच सालों में रिजल्ट को लेकर क्या अपडेट था. साथ ही रीवैल्यूएशन, मार्क्स वेरिफिकेशन और उत्तर पुस्तिका की फोटोकॉपी कैसे हासिल कर सकते हैं.

कब आएगा CBSE रिजल्ट Image Credit: Deepak Sethi/E+/Getty Images

How to check CBSE result: सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (CBSE) से कक्षा 10वीं और 12वीं के छात्रों को इस महीने अपने रिजल्ट का इंतजार है. देशभर में करीब 44 लाख छात्र-छात्राएं और उनके अभिभावक रिजल्ट आने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. पिछले साल 2024 में CBSE ने 13 मई को रिजल्ट जारी किया था. इसी के आधार पर माना जा रहा है कि साल 2025 में भी रिजल्ट मई के दूसरे सप्ताह में आ सकता है. ऐसे में छात्र जान लें कि वे अपना रिजल्ट कहां और कैसे देख सकते हैं.

पिछले 5 सालों में सीबीएसई रिजल्ट जारी होने की तारीखें

वर्षरिजल्ट जारी होने की तारीख
202413 मई
202312 मई
202222 जुलाई (कोविड के कारण देरी)
20213 अगस्त (कोविड के कारण देरी)
202015 जुलाई (कोविड के कारण देरी)

रिजल्ट कैसे और कहां देखें?

CBSE रिजल्ट देखने के लिए छात्रों को सबसे पहले अपने रोल नंबर, जन्मतिथि जैसी जानकारी रख लें. ताकि जैसे ही रिजल्ट घोषित हो, बिना किसी देरी के तुरंत देख लें. अपना रिजल्ट देखने के लिए छात्र सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in पर जा सकते हैं. वहां पर रिजल्ट सेक्शन में जाकर CBSE 10वीं रिजल्ट 2025 या CBSE 12वीं रिजल्ट 2025 के लिंक पर क्लिक करें. इसके बाद उन्हें अपना रोल नंबर, जन्मतिथि और सुरक्षा कोड भरना होगा. जानकारी भरने के बाद Submit बटन पर क्लिक करते ही रिजल्ट स्क्रीन पर आ जाएगा. इसे डाउनलोड कर लें.

मोबाइल ऐप और SMS से भी देख सकते हैं रिजल्ट

अगर इंटरनेट उपलब्ध नहीं है तो छात्र SMS के माध्यम से भी अपना देख सकते हैं. इसके लिए उन्हें अपने मोबाइल फोन के मैसेज ऐप में जाकर यह टेक्स्ट टाइप करना होगा. कक्षा 10वीं के लिए: cbse10 लिखकर अपना रोल नंबर और डेट ऑफ बर्थ और इसी तरह कक्षा 12वीं के लिए: cbse12 लिखकर अपने मैसेज को 7738299899 नंबर पर भेजना होगा. कुछ ही समय में उसी नंबर से उनका रिजल्ट SMS के रूप में वापस आ जाएगा. इसके अलावा, छात्र UMANG App और DigiResults App के जरिए भी अपना रिजल्ट देख सकते हैं. ये दोनों ऐप गूगल प्ले स्टोर और ऐप स्टोर पर उपलब्ध हैं.

किन वेबसाइट्स से देखें CBSE रिजल्ट?

रिजल्ट जारी होने के बाद छात्र इन वेबसाइट्स पर जाकर अपना परिणाम देख सकते हैं,

इन वेबसाइट्स पर एक बार लिंक एक्टिव होते ही छात्रों को अपने जानकारी भरकर रिजल्ट देखने की सुविधा मिलती है.

क्या है CBSE की ग्रेस मार्क्स पॉलिसी?

CBSE बोर्ड छात्रों को थोड़ा राहत देने के उद्देश्य से ग्रेस मार्क्स की व्यवस्था करता है. इसका मतलब यह है कि अगर कोई छात्र किसी विषय में पासिंग मार्क्स (33%) से कुछ अंक कम लाता है, तो बोर्ड उसे उतने अंक अतिरिक्त दे सकता है जिससे वह पास हो जाए. यह नीति विशेष रूप से उन छात्रों के लिए बनाई गई है जो बहुत करीब होते हैं लेकिन पास नहीं हो पाते. इस नीति का उद्देश्य है कि योग्य छात्र एक वर्ष ना गंवाएं और उनका शैक्षणिक सफर रुकने न पाए.

जानें क्या होता है रिवैल्युएशन

जो छात्र अपने प्राप्त अंकों से संतुष्ट नहीं होते हैं, वे CBSE की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर रीवैल्यूएशन, मार्क्स वेरिफिकेशन और उत्तर पुस्तिका की फोटोकॉपी के लिए आवेदन कर सकते हैं. इस प्रक्रिया के तहत तीन तरह की सेवाएं उपलब्ध कराई जाती हैं, इसमें

कैसे करते हैं आवेदन ?

इसे भी पढ़ें- भारत का राफेल और पाकिस्तान का F-16, ऑपरेशन सिंदूर के बाद कौन है असली बादशाह