भारत की एयर स्ट्राइक के बाद स्कूल, बैंक, ऑफिस खुले हैं या बंद; हवाई यात्रियों के लिए जरूरी सूचना- जानें सबकी डिटेल

भारतीय सेना की कार्रवाई के बाद कुछ एयरलाइनों ने यात्रियों के लिए ट्रैवल एडवाइजरी जारी की है, जिसमें जम्मू, श्रीनगर, लेह, अमृतसर और चंडीगढ़ जैसे शहरों के लिए उड़ानों में संभावित अड़चनें बताई गई हैं. एयर इंडिया, स्पाइसजेट और इंडिगो ने अपनी उड़ानों पर पड़ने वाले प्रभाव की जानकारी दी है

भारत की स्ट्राइक के बाद क्या है हवाई यात्रा को लेकर एडवाइजरी Image Credit: Money9live

Operation Sindoor: पहलगाम आतंकी हमले का बदला लेते हुए भारतीय सेना ने 6 मई की देर रात पाकिस्तान के 4 ठिकानों और POK में पांच ठिकानों पर बड़ी एयर स्ट्राइक की है. कुल 9 आतंकी ठिकानों पर हमला किया गया है. सेना ने ये साफ किया है कि पाक सेना के ठिकानों को निशाना नहीं बनाया गया है. इस स्ट्राइक के बात लोगों को के मन में कई तरह के सवाल दौड़ रहे हैं, कई अफवाहें भी फैल रही है जिसके बाद लोग सारा कैश निकालने की बात कर रहे हैं, कुछ हवाई और रेल यात्रा को लेकर उलझन में हैं…

हवाई यात्रा

कई एयरलाइनों ने यात्रियों के लिए ट्रैवल एडवाइजरी जारी की है. एयरलाइनों ने चेतावनी दी है कि श्रीनगर, जम्मू, अमृतसर, लेह, चंडीगढ़ और धर्मशाला सहित शहरों के लिए और वहां से आने-जाने वाली उड़ानों में संभावित अड़चनें आ सकती हैं.

जहां तक सुरक्षा को लेकर सवाल है तो हवाई यात्रा को लेकर सरकार ने कोई चेतावनी जारी नहीं की है जिसका मतलब ये है कि हवाई यात्रा पूरी तरह सेफ है. अगर आपका टिकट पहले से बुक है तो आप अपने शेड्यूल के हिसाब से यात्रा कर सकते हैं. कुछ संवेदनशील शहरों में अभी हवाई यात्रा पर रोक लगाई गई है. एयर इंडिया ने जम्मू, श्रीनगर, लेह, जोधपुर, अमृतसर, भुज, जामनगर, चंडीगढ़ और राजकोट से आने-जाने वाली सभी उड़ानें 7 मई दोपहर 12 बजे तक रद्द कर दी हैं. ऐसे में अगर आप इन रूट पर यात्रा कर रहे हैं तो अपडेट चेक कर लें.

स्पाइसजेट ने जारी की एडवाइजरी

स्पाइसजेट ने एक्स पर लिखा, “जिस तरह की स्थिति बनी है उस कारण, उत्तर भारत के कुछ हिस्सों में स्थित एयरपोर्ट — जैसे धर्मशाला (DHM), लेह (IXL), जम्मू (IXJ), श्रीनगर (SXR) और अमृतसर (ATQ) — अगली सूचना तक बंद हैं. फ्लाइट्स के डिपार्चर और अराइवल के साथ-साथ संबंधित उड़ानों पर भी असर पड़ सकता है. यात्रियों को सलाह दी जाती है कि वे अपनी यात्रा की योजना सावधानी से बनाएं और अपनी फ्लाइट की स्थिति इस लिंक पर जांचें: https://spicejet.com/#status,”.

इंडिगो की एडवाइजरी

इंडिगो एयरलाइंस ने एक्स पर जानकारी दी कि, “क्षेत्र में बदलती हवाई क्षेत्र (एयरस्पेस) की स्थिति के कारण, हमारी श्रीनगर, जम्मू, अमृतसर, लेह, चंडीगढ़ और धर्मशाला के लिए और वहां से आने वाली उड़ानों पर असर पड़ा है. कृपया एयरपोर्ट पहुंचने से पहले अपनी फ्लाइट की स्थिति जांच लें.”

इसके अलावा, वर्तमान हवाई क्षेत्र प्रतिबंधों के कारण बीकानेर के लिए और वहां से आने वाली उड़ानों पर भी असर पड़ेगा. इंडिगो ने लिखा, “अपडेट: #बीकानेर के लिए और वहां से उड़ानों पर भी मौजूदा एयरस्पेस प्रतिबंधों का असर है. कृपया एयरपोर्ट जाने से पहले अपनी फ्लाइट की स्थिति जांचें.”

एयर इंडिया ने भी जारी किया बयान

एयर इंडिया ने बताया कि जम्मू, श्रीनगर, लेह, जोधपुर, अमृतसर, भुज, जामनगर, चंडीगढ़ और राजकोट के लिए और वहां से सभी उड़ानें दोपहर 12 बजे तक रद्द कर दी गई हैं. इसके अलावा, अमृतसर जाने वाली दो अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को दिल्ली की ओर मोड़ा गया है. एयरलाइन ने असुविधा के लिए खेद व्यक्त किया है और अधिक जानकारी के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं.

ट्रेन से यात्रा

रेलवे को लेकर भी कोई आधिकारिक एडवाइजरी नहीं है इसलिए ट्रेन के रूट भी पूरी तरह सुरक्षित है. अगर आपकी यात्रा पहले से शेड्यूल है तो वो आप जारी रख सकते हैं. हालांकि आपने मैसेज और ईमेल पर ध्यान रखें. अगर कोई बदलाव या अपडेट आता है तो वहां चेक कर सकते हैं.

खाने-पीने का सामान जमा करना चाहिए?

मॉक ड्रिल की खबरों के बाद से ही लोगों के बीच ये सवाल था कि क्या जरूरी सामान जमा कर लेना चाहिए? लेकिन भारत में स्थिति पूरी तरह से सामान्य है. इसलिए किसी भी तरह की अफवाहों से बचें, केवल आधिकारिक सोर्स पर ही ध्यान दें. वॉट्सऐप पर आ रहे अपडेट को आधिकारिक सोर्स से क्रॉसचेक करें.

सारा कैश विड्रॉ करना चाहिए?

अगर आप ये सोच रहे हैं कि ATM से सारा कैश निकालकर रख लेना चाहिए? तो घबराइए नहीं, भारत में स्थिति सामान्य है. अगर स्थिति में कुछ भी बदलाव होता है तो आधिकारिक अपडेट जरूर आएगा. लेकिन सरकार ने कोई अपडेट, एडवाइजरी जारी नहीं की है.

बैंक और शेयर बाजार

बैंक, शेयर बाजार या किसी भी फाइनेंशियल संस्था के बंद होने को लेकर कोई आधिकारिक अपडेट नहीं है. इसका मतलब बैंक और बाजार सब सुचारू रूप से चलेंगे.

बच्चों की सुरक्षा?

चूंकि भारत में स्थिति सामान्य है इसलिए बच्चों को स्कूल भेजने में भी कोई दिक्कत नहीं है. अगर स्कूल को लेकर कोई अपडेट आता है या स्कूल का प्रशासन कोई अपडेट भेजता है तो उसका पालन किया जाना चाहिए.