HomeIndiaindia anti terror global diplomatic mission may 23 owaisi shashi tharoor
पाक को बेनकाब करने के लिए नेताओं की फौज तैयार, ओवैसी सऊदी अरब, शशि थरूर अमेरिका और सुप्रिया सुले मिस्त्र के लिए पकड़ेंगी फ्लाइट
भारत सरकार 23 मई से पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद के खिलाफ वैश्विक स्तर पर कूटनीतिक मुहिम शुरू कर रही है. इस अभियान के तहत सात सर्वदलीय सांसदों के प्रतिनिधिमंडल वाशिंगटन, लंदन, पेरिस जैसी वैश्विक राजधानियों का दौरा करेंगे. शशि थरूर, रविशंकर प्रसाद, कनिमोझी, सुप्रिया सुले जैसे वरिष्ठ नेता इस अभियान का हिस्सा होंगे. 10 दिनों के इस मिशन का उद्देश्य अंतरराष्ट्रीय समुदाय के सामने भारत का पक्ष मजबूती से रखना है.
MP Delegation: ऑपरेशन सिंदूर के बाद अब केंद्र सरकार पाकिस्तानी आतंकवाद के खिलाफ वैश्विक स्तर पर कूटनीतिक मोर्चा खोलने जा रही है. इसके तहत 23 मई से भारत के सात सर्वदलीय सांसदों के प्रतिनिधिमंडल दुनिया की प्रमुख राजधानियों का दौरा करेंगे. यह 10 दिन का अभियान होगा, जिसके जरिए भारत यह संदेश देगा कि वह आतंकवाद के खिलाफ एकजुट और गंभीर है.
इस अभियान में शशि थरूर, रविशंकर प्रसाद, संजय कुमार झा, बैजयंत पांडा, कनिमोझी करुणानिधि, सुप्रिया सुले और श्रीकांत शिंदे, असदुद्दीन ओवैसी जैसे वरिष्ठ और अनुभवी सांसद शामिल होंगे. इन सभी का चयन सभी प्रमुख राजनीतिक दलों से किया गया है ताकि यह दिखाया जा सके कि आतंकवाद जैसे मुद्दे पर भारत में राजनीतिक एकता है. इस विशेष मिशन का समन्वय संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू करेंगे.
One mission. One message. One Bharat 🇮🇳 Seven All-Party Delegations will soon engage key nations under #OperationSindoor, reflecting our collective resolve against terrorism.