पाक को बेनकाब करने के लिए नेताओं की फौज तैयार, ओवैसी सऊदी अरब, शशि थरूर अमेरिका और सुप्रिया सुले मिस्त्र के लिए पकड़ेंगी फ्लाइट

भारत सरकार 23 मई से पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद के खिलाफ वैश्विक स्तर पर कूटनीतिक मुहिम शुरू कर रही है. इस अभियान के तहत सात सर्वदलीय सांसदों के प्रतिनिधिमंडल वाशिंगटन, लंदन, पेरिस जैसी वैश्विक राजधानियों का दौरा करेंगे. शशि थरूर, रविशंकर प्रसाद, कनिमोझी, सुप्रिया सुले जैसे वरिष्ठ नेता इस अभियान का हिस्सा होंगे. 10 दिनों के इस मिशन का उद्देश्य अंतरराष्ट्रीय समुदाय के सामने भारत का पक्ष मजबूती से रखना है.

भारत कूटनीतिक मिशन Image Credit: money9live.com

MP Delegation: ऑपरेशन सिंदूर के बाद अब केंद्र सरकार पाकिस्तानी आतंकवाद के खिलाफ वैश्विक स्तर पर कूटनीतिक मोर्चा खोलने जा रही है. इसके तहत 23 मई से भारत के सात सर्वदलीय सांसदों के प्रतिनिधिमंडल दुनिया की प्रमुख राजधानियों का दौरा करेंगे. यह 10 दिन का अभियान होगा, जिसके जरिए भारत यह संदेश देगा कि वह आतंकवाद के खिलाफ एकजुट और गंभीर है.

इस अभियान में शशि थरूर, रविशंकर प्रसाद, संजय कुमार झा, बैजयंत पांडा, कनिमोझी करुणानिधि, सुप्रिया सुले और श्रीकांत शिंदे, असदुद्दीन ओवैसी जैसे वरिष्ठ और अनुभवी सांसद शामिल होंगे. इन सभी का चयन सभी प्रमुख राजनीतिक दलों से किया गया है ताकि यह दिखाया जा सके कि आतंकवाद जैसे मुद्दे पर भारत में राजनीतिक एकता है. इस विशेष मिशन का समन्वय संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू करेंगे.

ग्रुप 1: सऊदी अरब, कुवैत, बहरीन, अल्जीरिया दौरा

नामपद/दल
बैजयंत पांडा सांसदभाजपा (नेता)
डॉ. निशिकांत दुबे सांसदभाजपा
फांगनोन कोन्याक सांसदभाजपा
रेखा शर्मा सांसदभाजपा
असदुद्दीन ओवैसी सांसदएआईएमआईएम
सतनाम सिंह संधू सांसदमनोनीत
गुलाम नबी आजाद
राजदूत हर्षवर्धन श्रृंगला

ग्रुप 2: ब्रिटेन, फ्रांस, जर्मनी, यूरोपीय संघ, इटली, डेनमार्क दौरा

नामपद/दल
रविशंकर प्रसाद सांसदभाजपा (नेता)
डॉ. दग्गुबती पुरंदेश्वरी सांसद
भाजपा
प्रियंका चतुर्वेदी सांसदशिव सेना (यूबीटी)
गुलाम अली खटाना सांसदमनोनीत
डॉ. अमर सिंह सांसदकांग्रेस
समीक भट्टाचार्य सांसदभाजपा
एमजे अकबर
राजदूत पंकज सारण

ग्रुप 3: इंडोनेशिया, मलेशिया, दक्षिण कोरिया, जापान, सिंगापुर दौरा

नामपद/दल
संजय कुमार झा सांसदजदयू (नेता)
अपराजिता सारंगी सांसदभाजपा
युसुफ पठान सांसदतृणमूल कांग्रेस
बृज लाल सांसदभाजपा
डॉ. जॉन ब्रिटास सांसदसीपीआई(एम)
प्रदान बरुआ सांसदभाजपा
डॉ. हेमांग जोशी सांसदभाजपा
सलमान खुर्शीद
राजदूत मोहन कुमार

ग्रुप 4: यूएई, लाइबेरिया, कांगो लोकतांत्रिक गणराज्य, सिएरा लियोन दौरा

नामपद/दल
श्रीकांत एकनाथ शिंदे सांसदशिव सेना (नेता)
बंसुरी स्वराज सांसदभाजपा
ई.टी. मोहम्मद बशीर सांसदआईयूएमएल
अतुल गर्ग सांसदभाजपा
डॉ. सस्मित पात्रा सांसदबीजद
मनन कुमार मिश्रा सांसदभाजपा
एस.एस. अहलूवालिया
राजदूत सुजान चिनॉय

ग्रुप 5: अमेरिका, पनामा, गुयाना, ब्राजील, कोलंबिया दौरा

नामपद/दल
डॉ. शशि थरूर सांसदकांग्रेस (नेता)
शाम्भवी सांसदएलजेपी (राम विलास)
डॉ. सरफराज अहमद सांसदझारखंड मुक्ति मोर्चा
जी.एम. हरिश बालयोगी सांसदतेलुगू देशम पार्टी
शशांक मणि त्रिपाठी सांसदभाजपा
भुवनेश्वर कलिता सांसदभाजपा
मिलिंद देवरा सांसदशिव सेना
राजदूत तरणजीत सिंह संधू
तेजस्वी सूर्य सांसदभाजपा

ग्रुप 6: स्पेन, ग्रीस, स्लोवेनिया, लातविया, रूस दौरा

नामपद/दल
कनिमोझी करुणानिधि सांसदडीएमके (नेता)
राजीव राय सांसदसमाजवादी पार्टी
मियां अल्ताफ अहमद सांसदनेशनल कॉन्फ्रेंस
कैप्टन बृजेश चौटा सांसदभाजपा
प्रेम चंद गुप्ता सांसदआरजेडी
डॉ. अशोक कुमार मित्तल सांसदआम आदमी पार्टी
राजदूत मंजीव एस. पुरी
राजदूत जावेद अशरफ

ग्रुप 7: मिस्र, कतर, इथियोपिया, दक्षिण अफ्रीका दौरा

नामपद/दल
सुप्रिया सुले सांसदएनसीपी (एससीपी) (नेता)
राजीव प्रताप रूडी सांसदभाजपा
विक्रमजीत सिंह साहनी सांसदआम आदमी पार्टी
मनीष तिवारी सांसदकांग्रेस
अनुराग सिंह ठाकुर सांसदभाजपा
लावू श्री कृष्ण देवरायालु सांसदतेलुगू देशम पार्टी
आनंद शर्मा
वी. मुरलीधरन
राजदूत सैयद अकबरुद्दीन

यह भी पढ़ें: भारत के पास कितने S-400 और कितनी रेजिमेंट, पाक छोड़िए चीन भी कांपेगा, ऐसे फैला है जाल