पाकिस्तान पर फूटेगा एक और डिप्लोमेटिक बम! वित्त मंत्री सीतारमण ने ADB चीफ से कही ये बात

पहलगाम आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान पर भारत के डिप्लोमेटिक हमले जारी हैं. जल्द ही एक और बड़ा डिप्लोमेटिक बम फूट सकता है. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने इसके लिए एशियाई विकास बैंक यानी ABD से एक विशेष आग्रह किया है.

पाकिस्तान के लिए आतंकियों को पालना अब हर तरह से भारी पड़ने वाला है. भारत पहले ही पाकिस्तान पर कई डिप्लोमेटिक हमले कर चुका है. अब भारत की वित्त मंत्री निर्माला सीतारमण ने ADB यानी एशियन डेवलपमेंट बैंक से पाकिस्तान को दी जाने वाली आर्थिक सहायता पर आपत्ति जताई है. सोमवार 5 मई को इटली के मिलान में सीतारमण की ADB अध्यक्ष मसातो कांडा से मुलाकात हुई. इस दौरान उन्होंने कांडा को पाकिस्तान की तरफ से अंतरराष्ट्रीय फंडिंग के दुरुपयोग के बारे में बताया.

PTI की रिपोर्ट के मुताबिक वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने सोमवार को एडीबी से पाकिस्तान को आर्थिक मदद देना बंद करने की अपील की है, क्योंकि पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय संगठनों से मिलने वाली इस मदद का इस्तेमाल आतंकी गतिविधियों के लिए करता है. सूत्रों ने बताया कि इटली के मिलान में जब एडीबी के अध्यक्ष मासातो कांडा के साथ सीतारमण की द्विपक्षीय बैठक हुई, तो उन्होंने अनौपचारिक रूप से कांडा से कहा कि पाकिस्तान को दी जाने वाली आर्थिक सहायता को बंद किया जाना चाहिए, क्योंकि इस धनराशि का इस्तेमाल पाकिस्तान की तरफ से भारत में आतंक फैलाने के लिए किया जा रहा है.

भारत इससे पहले अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष सहित तमाम वैश्विक बहुपक्षीय एजेंसियों से पाकिस्तान को दी जाने वाली आर्थिक सहायता और कर्ज पर पुनर्विचार करने के लिए कह चुका है. भारत की तरफ से लगातार पाकिस्तान की कूटनीतिक घेराबंदी की जा रही है. पिछले महीने कश्मीर के पहलगाम में पाकिस्तानी आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के मुखौटा संगठन टीआरएफ के आतंकियों ने हमला किया. इस नृसंश हमले में आतंकियों धर्म पूछकर 26 भारतीयों की टार्गेट किलिंग को अंजाम दिया.

ADB से पाकिस्तान को मिलनी है बड़ी रकम

दाने-दाने को मोहताज पाकिस्तान की अर्थव्यवस्था फिलहाल चीन से मिले कर्ज और अंतरराष्ट्रीय संगठनों से मिलने वाली मदद पर निर्भर है. 31 दिसंबर, 2024 तक ADB ने पाकिस्तान को 43.4 अरब डॉलर के 764 लोन, ग्रांट और टेक्निकल असिस्टेंस का वादा किया है.

यह भी पढ़ें: भारत-पाक युद्ध की आहट! 7 मई को कई राज्‍यों में होगा मॉक ड्रिल, जानें उस दिन क्या-क्या होगा