भारत की 6 रन से ऐतिहासिक जीत, इंग्लैंड के खिलाफ 2-2 से सीरीज बराबर; मोहम्मद सिराज ने रचा इतिहास

ओवल टेस्ट में भारत ने इंग्लैंड को 6 रन से हराकर पांच मैचों की सीरीज 2-2 से बराबर कर ली. मोहम्मद सिराज ने 5 विकेट लेकर जीत में अहम भूमिका निभाई. सीरीज में सिराज ने कुल 23 विकेट झटके. प्रसिद्ध कृष्णा ने भी 4 विकेट लेकर टीम की जीत में योगदान दिया. इंग्लैंड की दूसरी पारी 367 रन पर सिमट गई, जबकि उन्हें 374 का लक्ष्य मिला था.

भारत की ऐतिहासिक जीत Image Credit: @PTI/Money9live

India vs England 5th Test: भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ पांचवें और आखिरी टेस्ट मैच में सिर्फ 6 रन से रोमांचक जीत दर्ज करते हुए पांच मैचों की टेस्ट सीरीज को 2-2 से बराबरी पर खत्म किया. यह मुकाबला ओवल के मैदान पर खेला गया, जिसमें आखिरी दिन टीम इंडिया ने जबरदस्त वापसी करते हुए क्रिकेट प्रेमियों के लिए शानदार और ऐतिहासिक पल दिया है. सिराज के शानदार गेंदबाजी ने कई बार जोश से भरे हुए तालियां बजाने पर मजबूत भी किया.

मोहम्मद सिराज बने जीत के हीरो

टीम इंडिया की इस शानदार जीत में सबसे बड़ा योगदान रहा मोहम्मद सिराज का, जिन्होंने दूसरी पारी में 5 विकेट झटके और मैच को भारत के पक्ष में मोड़ दिया. सिराज ने सीरीज में कुल 23 विकेट लिए, जो दोनों टीमों में सबसे ज्यादा है. मैच के बाद सिराज ने कहा, “मैं हमेशा खुद पर भरोसा करता हूं कि किसी भी स्थिति से मैच निकाल सकता हूं.” उनकी इस जुझारू सोच ने भारत को मुश्किल समय में जीत दिलाई.

कैसे जीता भारत ने यह मुकाबला?

इंग्लैंड को जीत के लिए 374 रन का लक्ष्य मिला था. चौथे दिन का खेल खत्म होने तक इंग्लैंड का स्कोर 339/6 था और टीम को जीत के लिए सिर्फ 35 रन चाहिए थे, जबकि उसके हाथ में 4 विकेट बाकी थे. लेकिन पांचवें दिन भारत ने जबरदस्त गेंदबाजी की. प्रसिद्ध कृष्णा ने 4 विकेट झटके और सिराज ने बाकी बचे बल्लेबाजों को निपटाया. इंग्लैंड की पारी 367 रन पर सिमट गई और भारत ने यह मुकाबला 6 रन से अपने नाम कर लिया.

Woakes की बहादुरी भी काम ना आई

इंग्लैंड के क्रिस वोक्स, जो कंधे की चोट के कारण पूरी तरह फिट नहीं थे, नंबर 11 पर बल्लेबाजी करने आए. उनका हाथ पट्टी में बंधा हुआ था, लेकिन उन्होंने संघर्ष किया. हालांकि भारत के गेंदबाजों के आगे वो टिक नहीं सकें.

सीरीज का पूरा हाल

मैच का स्कोर कार्ड

ये भी पढ़ें- IRCTC सस्‍ते में करा रहा माता वैष्णो देवी और चेनाब ब्रिज का टूर, रहना-खाना सब फ्री; जानें 4 दिन का चार्ज