IRCTC सस्‍ते में करा रहा माता वैष्णो देवी और चेनाब ब्रिज का टूर, रहना-खाना सब फ्री; जानें 4 दिन का चार्ज

IRCTC ने श्रद्धालुओं के लिए 4 दिवसीय वैष्णो देवी यात्रा पैकेज लॉन्च किया है. इस पैकेज में दिल्ली से राजधानी एक्सप्रेस द्वारा यात्रा, ताज जैसे होटल में ठहरना, भोजन और ट्रैवल सुविधाएं शामिल हैं. यात्री माता वैष्णो देवी के दर्शन करने के साथ-साथ विश्वप्रसिद्ध चिनाब ब्रिज भी देख सकेंगे. पैकेज का किराया 10,455 रुपये से शुरू होता है. पूरी जानकारी पाने के लिए पढ़े खबर.

IRCTC Delhi to Vaishno Devi trip Image Credit: Canva/ Money9

IRCTC Vaishno Devi tour package: IRCTC ने श्रद्धालुओं के लिए माता वैष्णो देवी के दर्शन के लिए 4 दिन का पैकेज तैयार किया है. इस पैकेज के तहत आप नई दिल्ली से राजधानी एक्सप्रेस में यात्रा शुरू करेंगे और जम्मू पहुंचकर कटरा के लिए रवाना होंगे. यहां आप त्रिकूट पर्वत पर स्थित माता वैष्णो देवी के पवित्र मंदिर के दर्शन कर पाएंगे. यात्रा के दौरान आपको ताज जैसे होटल में ठहरने, भोजन और ट्रांसपोर्ट की सुविधा मिलेगी, जिसके लिए एक्‍स्‍ट्रा चार्ज नहीं किया जाएगा. इसके अलावा, आप दुनिया के सबसे ऊंचे रेलवे पुल चिनाब ब्रिज को भी देख सकते हैं. दिल्ली से कटरा और फिर वापस दिल्ली आने में श्रद्धालुओं को 4 दिन और 3 रात लगेंगे.

पैकेज का कितना है किराया?

यदि कोई विजिटर सिंगल ऑक्यूपेंसी लेता है तो प्रति व्यक्ति किराया 14,200 रुपये होगा; डबल ऑक्यूपेंसी पर यह दर 11,555 रुपये प्रति व्यक्ति है; ट्रिपल ऑक्यूपेंसी के लिए 10,455 रुपये प्रति व्यक्ति रखा गया है. साथ ही, 5 से 11 वर्ष के बच्चों के लिए दो कैटेगरी है. अगर बच्चे के लिए बेड चाहिए तो उसके लिए 9,795 रुपये देने पड़ेंगे. बेड के बिना यह किराया 8,735 रुपये है.

पैकेज शुल्क (रविवार से गुरुवार तक):-

ऑक्यूपेंसीप्रति व्यक्ति किराया
सिंगल ऑक्यूपेंसी₹14,200/-
डबल ऑक्यूपेंसी₹11,555/-
ट्रिपल ऑक्यूपेंसी₹10,455/-
बच्चा (5-11 वर्ष) बेड सहित₹9,795/-
बच्चा (5-11 वर्ष) बेड के बिना₹8,735/-
Source – IRCTC

यह भी पढ़ें: इन दिग्गजों ने बनाया चिनाब रेलवे ब्रिज, 40 टन विस्फोट भी कुछ नहीं बिगाड़ पाएगा, दुनिया का अजूबा

पैकेज की खासियत

यह पैकेज माता वैष्णोदेवी मंदिर और चेनाब ब्रिज की यात्रा के लिए है. यात्रा ट्रेन से की जाएगी, जो नई दिल्ली स्टेशन (NDLS) से रात 8:40 बजे प्रस्थान करेगी. यात्रा के दौरान आपको 3AC क्लास में सुविधा मिलेगी. यह पैकेज सप्ताह के दिनों (वीकडेज) में रोजाना उपलब्ध है. इसमें APAI यानी तीनों वक्त का खाना और नाश्ता शामिल है. आपको ठहरने के लिए ताज विवांता या इसी तरह के होटल की व्यवस्था की जाएगी.

Source – IRCTC

कितने दिन की होगी ट्रिप?

दिल्ली से शुरू होने वाली यह ट्रिप चार दिन की होगी.