SLPC जांच, 21 एयरपोर्ट बंद, देशभर के हवाई अड्डों पर हाई अलर्ट! भारत-पाक हमले के बीच यात्रियों को नई गाइडलाइंस
अब हवाई सफर करने वाले यात्रियों को पहले जैसी आसानी नहीं मिलने वाली. देशभर के एयरपोर्ट्स पर एक नया सुरक्षा सिस्टम लागू कर दिया गया है, जिसके चलते यात्रियों को कड़ी जांच से गुजरना होगा. साथ ही कुछ बड़े फैसलों से कई राज्यों में हवाई सेवाएं भी प्रभावित हो चुकी हैं…

भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव के बीच गुरुवार रात पाकिस्तान की ओर से मिसाइल और ड्रोन हमलों की बौछार के बाद भारत ने अपने एविएशन सेक्टर में सुरक्षा व्यवस्था को बेहद मजबूत कर दिया है. केंद्र सरकार ने देशभर के एयरपोर्ट्स और एयरलाइनों को नए सुरक्षा मानकों के तहत काम करने का निर्देश दिया है. ब्यूरो ऑफ सिविल एविएशन सिक्योरिटी (BCAS) ने इस संबंध में सभी एयरलाइनों और हवाई अड्डों को अलर्ट पर रखा है.
अब हर यात्री की होगी अतिरिक्त जांच
एविएशन मंत्रालय ने सभी एयरलाइन को निर्देश दिया है कि भारत सफर करने वाले सभी यात्रियों को तीन घंटे पहले एयरपोर्ट आना होगा. अब देश के हर एयरपोर्ट पर हर यात्री को बोर्डिंग से पहले “सेकेंडरी लैडर पॉइंट चेक” (SLPC) से गुजरना होगा. इसका मतलब है कि बोर्डिंग गेट पर भी अब अंतिम जांच की जाएगी. इससे सुरक्षा में किसी भी प्रकार की चूक की संभावना न्यूनतम हो जाएगी.
सुरक्षा को देखते हुए सभी एयरपोर्ट टर्मिनल्स में विजिटर एंट्री पर पूर्ण रूप से रोक लगा दी गई है. अब कोई भी व्यक्ति सिर्फ विजिटर पास लेकर टर्मिनल में प्रवेश नहीं कर सकेगा. आवश्यकता के मुताबिक एयर मार्शल्स की तैनाती भी की जा रही है.
एयर इंडिया ने गुरुवार को यात्रियों के लिए अलर्ट जारी करते हुए कहा, “यात्री फ्लाइट टाइम से कम से कम तीन घंटे पहले एयरपोर्ट पहुंचें, क्योंकि सुरक्षा जांच अब और कड़ी की गई है. चेक-इन 75 मिनट पहले बंद कर दिया जाएगा.”
21 एयरपोर्ट्स बंद, फ्लाइट्स कैंसिल
वर्तमान हालात को देखते हुए देशभर में 21 एयरपोर्ट्स बंद कर दिए गए हैं और सैकड़ों फ्लाइट्स को रद्द किया गया है. जम्मू-कश्मीर, पंजाब और राजस्थान जैसे सीमावर्ती राज्यों में वायु रक्षा प्रणाली द्वारा पाकिस्तानी मिसाइलों और ड्रोन को मार गिराया गया.
यह भी पढ़ें: बिहार से पंजाब तक हाई अलर्ट! भारत-पाक तनातनी के बीच स्कूल-कॉलेज बंद और सरकारी अफसरों की छुट्टियां रद्द
पाकिस्तान और भारत के पश्चिमी एयरस्पेस (कश्मीर से गुजरात तक) को लेकर विदेशी एयरलाइनों ने सतर्कता दिखाई है और अपने रूट बदल लिए हैं. Flightradar24 के अनुसार, इस पूरे इलाके में गुरुवार को कोई सिविलियन एयर ट्रैफिक नहीं देखा गया.
Latest Stories

हिस्ट्री रिपीट: 1971 की तरह फिर से कराची पोर्ट भारत का बड़ा हमला, पाकिस्तान का नेवल बेस तबाह

भारतीय सेना पर फिदायीन हमले का झूठ फैला रहा पाकिस्तान, PIB ने किया ध्वस्त प्रोपेगेंडा

Digital Strike: पाकिस्तान का प्रोपेगेंडा चला रहे 8,000 एक्स अकाउंट ब्लॉक
