बिहार से पंजाब तक हाई अलर्ट! भारत-पाक तनातनी के बीच स्कूल-कॉलेज बंद और सरकारी अफसरों की छुट्टियां रद्द
भारत-पाक तनाव के इस संवेदनशील समय में केंद्र और राज्य सरकारें चप्पे-चप्पे पर चौकसी बरत रही हैं. सुरक्षा बलों की तैनाती बढ़ाई जा रही है, अधिकारियों की छुट्टियां रद्द की जा रही हैं और नागरिकों को सतर्कता बरतने की सलाह दी जा रही है.
भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते सैन्य तनाव और ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद देश के कई राज्यों में सुरक्षा इंतजामों को कड़ा कर दिया गया है. पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, गुजरात, पश्चिम बंगाल, बिहार और दिल्ली जैसे प्रमुख राज्यों ने पुलिसकर्मियों, प्रशासनिक अफसरों और अन्य सरकारी कर्मचारियों की छुट्टियां रद्द कर दी हैं. साथ ही बॉर्डर इलाकों में स्कूल-कॉलेज बंद, ब्लैकआउट और हवाई उड़ानों पर रोक जैसे कदम भी उठाए गए हैं. सरकारें किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह मुस्तैद हैं.
पंजाब में स्कूल बंद, पुलिस अलर्ट, आठ घंटे का ब्लैकआउट
पंजाब, जो पाकिस्तान के साथ 532 किलोमीटर लंबी सीमा साझा करता है, सबसे पहले इस अलर्ट पर सक्रिय नजर आया., राज्य सरकार ने फिरोजपुर, पठानकोट, फाजिल्का, अमृतसर, गुरदासपुर और तरनतारन जैसे सीमावर्ती जिलों में स्कूलों को बंद करने का फैसला लिया. इसके अलावा गुरदासपुर में रात 9 बजे से सुबह 5 बजे तक ब्लैकआउट लागू किया गया. पंजाब पुलिस की सभी छुट्टियां रद्द कर दी गई हैं और हर अधिकारी को आदेश दिया गया है कि विशेष परिस्थितियों को छोड़कर किसी को अवकाश न दिया जाए.
हरियाणा में स्वास्थ्य कर्मियों और पुलिस की छुट्टियां रद्द
हरियाणा में भी प्रशासन ने सख्त कदम उठाते हुए पुलिस और स्वास्थ्य विभाग के सभी कर्मियों की छुट्टियां रद्द कर दी हैं. सभी अधिकारियों को उनके वर्तमान पोस्टिंग पर उपस्थित रहने के निर्देश दिए गए हैं. राज्य भर के सिविल सर्जनों को हाई अलर्ट पर रखा गया है ताकि किसी भी आपात स्थिति से तुरंत निपटा जा सके.
राजस्थान के बॉर्डर जिलों में स्कूल बंद, हवाई उड़ानों पर रोक
राजस्थान, जो पाकिस्तान से 1,070 किलोमीटर लंबी सीमा साझा करता है वहां भी सुरक्षा कड़ी कर दी गई है. श्रीगंगानगर, बीकानेर, जैसलमेर, जोधपुर और बाड़मेर में स्कूल-कॉलेज बंद कर दिए गए हैं. साथ ही इन इलाकों में रात 12 बजे से सुबह 4 बजे तक ब्लैकआउट लागू किया गया है. जोधपुर, बीकानेर और किशनगढ़ (अजमेर) के हवाईअड्डों पर 10 मई तक उड़ान संचालन स्थगित कर दिया गया है. पुलिस और प्रशासन के सभी कर्मियों की छुट्टियां रद्द कर दी गई हैं.
गुजरात में तटीय सुरक्षा बढ़ी, छुट्टियां रद्द
गुजरात, जो पाकिस्तान के साथ समुद्री और ज़मीनी सीमा साझा करता है, वहां जामनगर, मोरबी और देवभूमि द्वारका जैसे तटीय जिलों में पुलिस को “अलर्ट मोड” पर रखा गया है. राजकोट रेंज के आईजी अशोक कुमार यादव ने बताया कि पुलिस गांव-गांव जाकर बोट लैंडिंग प्वाइंट्स पर निगरानी कर रही है और ग्राम प्रधानों को किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना देने को कहा गया है. राज्य में पुलिस कर्मियों की सभी छुट्टियां रद्द की जा चुकी हैं.
पश्चिम बंगाल और दिल्ली में सरकारी कर्मियों की छुट्टियां रद्द
पश्चिम बंगाल सरकार ने सभी राज्य सरकारी कर्मचारियों की छुट्टियां रद्द कर दी हैं. यह आदेश उन कर्मचारियों पर भी लागू है जिन्हें पहले से छुट्टी मिल चुकी थी, केवल मेडिकल लीव को छूट दी गई है. इसी तरह दिल्ली सरकार ने भी सभी सरकारी कर्मचारियों की छुट्टियां रद्द करते हुए आपात तैयारी को प्राथमिकता दी है. सभी जिलाधिकारियों को स्वास्थ्य और आपदा प्रबंधन की तैयारी को लेकर निर्देश दिए गए हैं.
यह भी पढ़ें: Operation Sindoor 2.0: पाकिस्तान पर भारत का जवाबी हमला, लाहौर और सियालकोट थर्राए
बिहार में बॉर्डर जिलों में हाई अलर्ट, अफवाहों पर कड़ी नजर
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सीमावर्ती जिलों की सुरक्षा की समीक्षा करते हुए पुलिस, प्रशासन और आपदा प्रबंधन विभाग के कर्मचारियों की छुट्टियां रद्द करने का आदेश दिया है. साथ ही स्वास्थ्य विभाग को भी हाई अलर्ट पर रखा गया है.
मुख्यमंत्री ने सोशल मीडिया और अन्य प्लेटफॉर्म्स पर फैल रही झूठी खबरों और अफवाहों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं.
Latest Stories
दिल्ली से बिहार तक शीतलहर का अलर्ट, पारा 5 डिग्री तक गिरेगा; इन राज्यों में बारिश की चेतावनी
OTT लवर्स के लिए खुशखबरी, Netflix, JioHotstar और Prime Video पर इस हफ्ते हॉरर रोमांस और एक्शन की भरमार, देखें लिस्ट
भारतीय सेना के पास अब शक्तिबाण, 500 KM दूर बैठे दुश्मन पर ड्रोन करेंगे हमला, SWARM और UAV बनेंगे ब्रह्मास्त्र
