हिस्ट्री रिपीट: 1971 की तरह फिर से कराची पोर्ट भारत का बड़ा हमला, पाकिस्तान का नेवल बेस तबाह
पाकिस्तान के लिए भारत पर हमला करना बहुत भारी पड़ गया है. भारत ने पाकिस्तान के ड्रोन हमले पर व्यापक जवाबी हमला बोला है. पाकिस्तान के तमाम शहरों की कड़ी में भारतीय नौसेना ने पाकिस्तान की आर्थिक राजधानी कराची को निशाना बनाया है.
 
            पाकिस्तान अब चौतरफा हमला हो रहा है. एक तरफ जहां पाकिस्तान को भारतीय सेना, नौसेना और वायुसेना के हमले तबाह कर रहे हैं. वहीं, दूसरी तरफ पाकिस्तान के अंदर बलोचिस्तान लिबरेशन आर्मी दूसरे विद्रोही संगठनों ने पाकिस्तानी सेना को निशाना बनाना शुरू कर दिया है. वहीं, TV9 की रिपोर्ट के मुताबिक भारतीय नौसेना ने पाकिस्तान के सबसे अहम आर्थिक शहर कराची को निशाना बनाया है.
रिपोर्ट के मुताबिक भारतीय नौसेना ने कराची पोर्ट पर हमला किया है. इस हमले के तहत पाकिस्तान का एक बड़ा रणनीतिक नेवल बेस तबाह होने की जानकारी सामने आई है. हालांकि, इस खबर की किसी भी आधिकारिक स्रोत से पुष्टि नहीं हुई है. हालांकि, रक्षा मामलों के जानकारों का कहना है कि भारत का एयरक्राफ्ट कैरियर INS Vikrant कई दिनों से पाकिस्तान के कराची से कुछ सौ किलोमीटर की दूरी पर मौजूद हैं.
1971 का इतिहास रिपीट
अगर वाकई कराची पोर्ट पर हमला हुआ है, तो यह 1971 की पुनरावृत्ति होगी, जब पाकिस्तान ने भारत से जंग करने के बाद पूर्वी पाकिस्तान को खोया था और बांग्लादेश का जन्म हुआ. माना जा रहा है कि इस बार पाकिस्तान कम से कम तीन टुकड़ों में बंट सकता है. इनमें एक टुकड़ा बलोचिस्तान के तौर पर स्वतंत्र देश के रूप में सामने आएगा. वहीं, खैबर-पख्तूनख्वा का इलाका भी पाकिस्तान के हाथ से जा सकता है, जबकि POK भारत के नियंत्रण में आ सकता है.
कितना ताकतवर है INS Vikrant
फिलहाल, इस बात की पुष्टि नहीं हुई है कि कराची पोर्ट पर जो हमला हुआ है, उसे किस तरह से अंजाम दिया गया है. हालांकि, रक्षा विशेषज्ञों का कहना है कि भारत ने कराची पर ड्रोन और मिसाइल से हमला किया हो सकता है. आईएनएस विक्रांत इस तरह के हमलों में सक्षम है.
तुर्किये ने किया था रक्षा का वादा
पाकिस्तान की नौसेना भारत के सामने बेहद कमजोर है. इस बात को ध्यान में रखकर पाकिस्तान ने तुर्किये से मदद मांगी थी. हालांकि, माना जा रहा है कि तुर्किये की नौसेना अभी तक पाकिस्तान की मदद तक नहीं पहुंच पाई है.
यह भी पढ़ें: भारतीय सेना पर फिदायीन हमले का झूठ फैला रहा पाकिस्तान, PIB ने किया ध्वस्त प्रोपेगेंडा
Latest Stories
                                मेहुल चोकसी की भारत वापसी पर फिलहाल रोक, बेल्जियम सुप्रीम कोर्ट में दाखिल अपील से अटका PNB घोटाला मामला
                                दो दशक का दर्द भरा इंतजार खत्म, भारत बना महिला विश्व कप का चैंपियन; सपनों की नगरी में ख्वाब बने हकीकत
                                LVM3-M5 Launch: ‘बाहुबली’ ने रचा इतिहास, भारत का अब तक का सबसे भारी सैटेलाइट GSAT-7R पहुंचा अंतरिक्ष में
                                