ऑपरेशन सिंदूर के 25 मिनट की सेना ने बताई कहानी, तबाह आतंकी कैंपों में हुई थी कसाब और हेडली की ट्रेनिंग
भारतीय सेना ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान और POK में 9 आतंकी ठिकानों पर एयर स्ट्राइक की है, जिसमें 21 कैंप्स को तबाह किया गया है. यह कार्रवाई पहलगाम में हुए आतंकी हमले के जवाब में की गई थी, जानें सेना ने क्या-क्या बताया?

Indian Army PC on Sindoor Air Strike: पाकिस्तान और POK पर एयर स्ट्राइक करने के बाद ऑपरेशन सिंदूर पर सेना ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने कहा कि ये एयर स्ट्राइक आतंकवाद पर हुई है. ये पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर जवाबी कार्रवाई थी जिसकी पीछे लश्कर के आतंकियों का हाथ था. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान के आतंकियों से संबंध उजागर हुए हैं. इसके बाद कर्नल सोफिया कुरैशी और विंग कमांडर व्योमिका सिंह ने बताया कि कहां और कैसे एयर स्ट्राइक की गई. ऑपरेशन सिंदूर 25 मिनट तक चला जहां आतंकियों के 21 कैंप्स को तबाह किया गया है.
25 मिनट चला ऑपरेशन सिंदूर
कर्नल सोफिया कुरैशी ने बताया कि, ऑपरेशन सिंदूर 1 बजकर 5 मिनट पर शुरू हुआ जो अगले 25 मिनट यानी 1 बजकर 30 मिनट तक चला. इस ऑपरेशन में आतंकियों के 9 कैंप पर हमला किया. इस बात का पूरा ख्याल रखा गया कि निर्दोष नागरिक को कुछ न हो. इंटेलिजेंस की इंफॉर्मेशन पर टारगेट पर हमला किया गया. सबसे पहले सवाई नाला कैंप को निशाना बनाया गया. हमने जैश और लश्कर के कैंपों को निशाना बनाया. 9 जगहों पर 21 ठिकानों पर हमला किया गया. पाकिस्तान में जहां पर हमला किया गया वो सियालकोट है. यहां के सरजल कैंप पर हमला किया गया. यहां पर हिजुबुल का कैंप था.
बता दें कि मुरीदके के बेस में ही 26/11 के मुंबई हमलों के पीछे के आतंकवादियों अजमल कसाब और डेविड हेडली को प्रशिक्षित किया था.

कर्नल सोफिया ने बताया कि, 9 आतंकी कैंपों को निशाना बनाया गया और ध्वस्त किया गया. पिछले तीन दशकों से पाकिस्तान ने व्यवस्थित तरीके से आतंकी ढांचे का निर्माण किया है, जो आतंकी कैंपों और लॉन्चपैड्स के लिए पनाहगाह रहा है. उत्तर में सवाई नाला और दक्षिण में बहावलपुर में स्थित मशहूर प्रशिक्षण शिविर को निशाना बनाया गया है.

विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने कहा कि पहलगाम आतंकी हमला बर्बरतापूर्ण था. आतंकियों ने परिवार के सामने गोली मारी. हमले की जिम्मेदारी TRF ने ली है जो लश्कर से जुड़ा था. हमला कर कहा गया कि सूचना दे दो. पाकिस्तान के आतंकियों से संबंध उजागर हुए. पाकिस्तान दुनिया भर में आतंकियों के लिए शरणस्थल के लिए पहचान बना चुका है. पाकिस्तान दुनिया को गुमराह करता है. वो आतंकियों को लेकर झूठ बोलता है.

Latest Stories

10 मई तक देश के 15 शहरों से एयर इंडिया, इंडिगो और स्पाइस जेट की सैकड़ों उड़ानें रद्द, विदेशी एयरलाइंस भी प्रभावित

टेस्ट क्रिकेट को अलविदा बोले रोहित शर्मा, अब सिर्फ इस फॉर्मेट में ‘रन मशीन’ का दिखेगा दम

पाक को फिदायीन नहीं, याद आ रहा है सुसाइड ड्रोन; जानें भारत को कहां से मिली नागास्त्र-खड्ग की ताकत

जस्टिस वर्मा के घर मिला था नोटों का बोरा, आरोपों की हुई पुष्टि, इस्तीफा देंगे या करेंगे महाभियोग का सामना?



