अब भारतीय रेलवे में AI की मदद से मिल सकेगा कंफर्म टिकट! जानें कैसे

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया कि "हमने एक AI मॉडल का इस्तेमाल ट्रेनों में बुकिंग बढ़ाने के लिए किया, जिससे कन्फर्म टिकटों की संख्या में 30% से ज्यादा की बढ़ोतरी हुई है."

भारतीय रेलवे Image Credit: Tv9 Bharatvarsh

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस यानी AI का इस्तेमाल अब सरकार भी करने लगी है. भारतीय रेलवे ने अपने सिस्टम और प्रक्रिया को बेहतर बनाने के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) का बड़े पैमाने पर इस्तेमाल किया है और आगे और करने की योजना है.

फिलहाल भारतीय रेलवे शीट और खाने की जांच के लिए AI आधारित कैमरे लगा चुकी है अब रेलवे ने ट्रेनों की बुकिंग बढ़ाने के लिए AI मॉडल का इस्तेमाल किया है. रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया, “हमने एक AI मॉडल का इस्तेमाल ट्रेनों में बुकिंग बढ़ाने के लिए किया, जिससे कन्फर्म टिकटों की संख्या में 30% से ज्यादा की बढ़ोतरी हुई है.”

कैसे हो रहा AI का इस्तेमाल

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया कि ट्रेन के रवाना होने से चार घंटे पहले रिजर्वेशन चार्ट तैयार किया जाता है. उसके बाद, AI मॉडल सीटों का बेहतर ढंग से इस्तेमाल कर सकता है, क्योंकि यह बता सकता है कि दो स्टेशनों के बाद कितनी सीटें खाली होंगी. इससे वेटिंग लिस्ट वाले यात्रियों को सीटें अलॉट करने में आसानी होगी.”

अश्विनी वैष्णव ने कहा, AI मॉडल डेटा का झटपट स्टडी करके ये बता देगा कि कितनी सीटें खाली हैं, इससे तेजी से लोगों को कन्फर्मेशन मिल सकेगा.

हमेशा से होता ये आया है कि रेलवे बोर्ड हर स्टेशन के लिए सीटें आवंटित करता था ताकि हर स्टेशन के कुछ यात्रियों को सीट मिल सके. लेकिन अब AI का इस्तेमाल करके, रेलवे उन स्टेशनों को पहचान रहा है जहां ज्यादा डिमांड है और वहां के लिए सीटों का आवंटन बदल रहा है.

उन्होंने बताया कि “हमारे रेलवे किचन में AI-आधारित कैमरे लगाए गए हैं, जो साफ-सफाई और किसी भी गलती का पता लगाने में सक्षम हैं. पुणे में एक पायलट प्रोजेक्ट में, धोए गए बेडशीट्स की 100% जांच AI आधारित कैमरों के जरिए हो रही है. पहले, केवल 2% जांच सैंपल के रूप में हो पाती थी.