IRCTC कराएगा मां वैष्णो देवी के दर्शन, यात्रियों के लिए कंपनी ने लाया दमदार पैकेज
आईआरसीटीसी के नए पैकेज की मदद से आप अपने परिवार के साथ मां वैष्णव देवी मंदिर की यात्रा कर सकते हैं. इसके लिए आईआरसीटीसी ने मजेदार प्लान की घोषणा की है जिसकी मदद से वैष्णो देवी के साथ ही लोग कई दूसरी जगहों की यात्रा भी कर सकते हैं.
त्योहारों का मौसम आ रहा है. ऐसे में कई लोग मां वैष्णो देवी की दर्शन करना चाहते हैं. लेकिन ट्रेन से लेकर ठहरने और खाने का प्रबंध ठीक तरीके से नहीं होने के कारण लोग प्लान कैंसिल कर देते हैं. लेकिन आईआरसीटीसी का नया पैकेज आपके प्लान को कैंसिल नहीं करने देगा. आईआरसीटीसी उन तमाम लोगों के लिए शानदार पैकेज लेकर आया है जो मां वैष्णो देवी के मंदिर जाना चाहते हैं.
आईआरसीटीसी ने अपने ट्विटर अकाउंट भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेन हैंडल से ट्वीट कर अपने स्पेशल पैकेज की जानकारी दी. आईआरसीटीसी ने ट्वीट में लिखा, “अपनी आध्यात्मिक यात्रा को पूर्ण करने का अवसर छूट ना जाए. हरिद्वार-ऋषिकेश के साथ माता वैष्णो देवी के लिए होने वाले यात्रा में आज ही बुकिंग करें.” आईआरसीटीसी अपने यात्रियों को 10 दिन 9 रात के लिए हरिद्वार-ऋषिकेश के साथ माता वैष्णो देवी मंदिर की दर्शन करने का मौका दे रहा है. ट्वीट के मुताबिक पैकेज की कीमत 17,940 रुपये प्रति व्यक्ति है. पैकेज का कोड- SCZBG31 है.
आईआरसीटीसी के मुताबिक इस पैकेज के जरिये यात्री आगरा, मथुरा, वैष्णो देवी, हरिद्वार और ऋषिकेश जैसी जगहों का टूर कर सकते हैं. इसके अलावा, यात्रियों को ट्रेन के अलावा बस, होटल, खाना, गाइड और इंश्योरेंस की सुविधा मिलेगी. यात्रा की शुरुआत 17 अक्टूबर से होनी है. वहीं खास इस सफर के लिए ट्रेन में कुल 578 सीटें उपलब्ध हैं जिनमें स्लीपर डिब्बे के लिए 320 सीट, 3 एसी में 206 सीट और 2 एसी में 52 सीट है.
बता दें कि हर साल हजारों लोग मां वैष्णो देवी की दर्शन के लिए जम्मू शहर में कटरा नगर के पास की पहाड़ियों पर स्थित मंदिर जाते हैं. इन पहाड़ियों को त्रिकुटा कहा जाता है. यहां पर मां वैष्णो देवी की स्वयंभू तीन मूर्तियां हैं. जिनमें काली, सरस्वती और माता लक्ष्मी पिंडी के रूप में जाना जाता है.