Noida के इस युवक के हाथ लगा कुबेर का खजाना, एक ही रात में खाते में आए 10,01,35,60,00,00,00… जानें पूरी डिटेल्स
नोयडका के रहने वाले 20 वर्षीय दीपक के मृतक मां गायत्री देवी के कोटक महिंद्रा बैंक खाते में 3 अगस्त की रात 1.13 लाख करोड़ रुपये (37 अंकों की राशि) क्रेडिट हुआ. बैंक ने खाता फ्रीज कर आयकर विभाग को सूचना दे दिया है. अब इस पर जांच चल रही है. नोयडा के इस युवक के हाथों कुबेर का खजाना लग गया.
हिंदी में एक कहावत है कुबेर का खजाना हाथ लगना. इसका अर्थ है कि आपको अप्रप्याशित लाभ होना यानी वैसा लाभ जिसकी आपने उम्मीद भी नहीं किया होगा. नोयडा के रहने वाले एक युवक के हाथ सच में कुबेर का खजाना हाथ लग गया. नोयडा में रहने वाले 20 साल के युवक के खाते में अचानक एक ऐसी रकम दिखी, जिसकी कल्पना उसने जीवन में कभी नहीं किया होगा. दीपक नाम के एक युवक की मां के खातें में 37 अंकों वाली भारी-भरकम राशि क्रेडिट हुई. ध्यान देने वाली बात यह है कि उनकी मां अब इस दुनिया में नहीं है. उनका अकाउंट कोटक महिंद्रा बैंक में है.
कितनी रकम हुई क्रेडिट?
खाते में 10,01,35,60,00,00,00,00,00,01,00,23,56,00,00,00,00,299 रुपये की राशि क्रेडिट हुई, जो गणना के अनुसार ₹1.13 लाख करोड़, यानी 1,13,56,000 करोड़ रुपये से भी ज्यादा है. उसने कभी भी इस रकम की कल्पना नहीं की थी.
यह भी पढ़ें: उत्तरकाशी के धराली में बादल फटने से मचा हाहाकार, चंद सेकेंड में मलबा आया और तबाही मचा गया
बैंक खाते को किया गया फ्रिज
TV9 की एक रिपोर्ट के अनुसार, 4 अगस्त को दीपक खुद बैंक पहुंचा और इस ट्रांजैक्शन की पुष्टि की. यह देखकर बैंक अधिकारी भी चौंक गए. उन्हें शक हुआ कि कहीं कोई तकनीकी गड़बड़ी या संदिग्ध लेन-देन तो नहीं हुआ है. इसके बाद खाते को तुरंत फ्रीज कर दिया गया और इनकम टैक्स डिपार्टमेंट को इसकी जानकारी दी गई. अब इस पूरे मामले की जांच आयकर विभाग कर रहा है.
मां के नाम पर है खात
जिस खाते में यह रकम आई वो गायत्री देवी का है. वे दीपक की मां थीं. 3 और 4 अगस्त की दरमियानी रात को उनके अकाउंट में 1,13,56,000 करोड़ रुपये क्रेडिट हुआ. दीपक की मां का दो महीने पहले ही निधन हो चुका है.
अनजान नंबर से आए पैसों का क्या करें?
अनजान नंबर से आए पैसों के मामले में, यह महत्वपूर्ण है कि आप तुरंत अपने बैंक को सूचित करें और किसी भी परिस्थिति में UPI पिन या किसी भी प्रकार की व्यक्तिगत जानकारी किसी अनजान व्यक्ति के साथ साझा ना करें. यदि आपको कोई संदिग्ध मैसेज या कॉल प्राप्त होता है, तो तुरंत अपने बैंक स्टेटमेंट या UPI ट्रांजैक्शन हिस्ट्री की जांच करें ताकि यह पुष्टि हो सके कि वास्तव में कोई राशि जमा हुई है या नहीं.
यह भी पढ़ें: अडानी पोर्ट्स में बड़ा बदलाव, गौतम अडानी ने छोड़ा चेयरमैन पद; मनीष केजरीवाल बने नए निदेशक