भारतीय सेना पर फिदायीन हमले का झूठ फैला रहा पाकिस्तान, PIB ने किया ध्वस्त प्रोपेगेंडा

पाकिस्तानी सेना जहां भारतीय सेना से लगातार मुंह की खा रही है. वहीं, पाकिस्तान के डिजिटल जिहादी सोशल मीडिया पर बेशर्मी से झूठ फैला रहे हैं. हालांकि, भारत सरकार की एजेंसी PIB की तरफ से लगातार पाकिस्तान के प्रोपेगेंडा को ध्वस्त किया जा रहा है.

पाकिस्तान फैला रहा फेक न्यूज Image Credit: money9live

पाकिस्तान हथियारों के मुकाबले में भारत से बुरी तरह मात खाने के बाद अब झूठ के जरिये जंग को आगे बढ़ा रहा है. जिस समय पाकिस्तान की तरफ से भारत के तमाम शहरों पर ड्रोन हमले के प्रयास किए जा रहे थे, उसी दौरान पाकिस्तान की फेक न्यूज मशीनरी ने भारतीय सेना के अहम ठिकानों पर फिदायीन हमले का झूठ फैलाना शुरू कर दिया. हालांकि, पाकिस्तान के इस झूठ को कुछ ही देर में ध्वस्त कर दिया गया है.

यहां से वेरिफाई करें हर खबर

पाकिस्तान की तरफ से इस तरह के कई झूठ फैलाए जा रहे हैं. इसे लेकर PIB ने सचेत करते हुए कहा है कि आने वाले दिनों में पाकिस्तान की तरफ से आपको सोशल मीडिया पर जमकर फेक न्यूज देखने को मिलेंगी. पीआईबी ने एक एक्स पोस्ट में कहा, आने वाले दिनो में पाकिस्तान का सोशल मीडिया पाकिस्तान के प्रायोजित दुष्प्रचार से भर जाएगा. हर जानकारी की सावधानीपूर्वक जांच करना बेहद अहम है. अगर आपको कोई संदिग्ध सामग्री मिलती है, खास तौर पर भारतीय सशस्त्र बलों से संबंधित या मौजूदा स्थिति से संबंधित कोई जानकारी, तो इसकी रिपोर्ट PIBFactCheck पर करें. इसके साथ ही PIB ने WhatsApp नंबर 91 8799711259 जारी किया है. इसके साथ ही ईमेल Factcheck@pib.gov.in को जारी किया है. इन दोनों माध्यमों का इस्तेमाल खासतौर पर रक्षा बलों से जुड़ी किसी भी जानकारी की पुष्टि के लिए की जा सकती है.

सेना से जुड़े झूठ फैला रहा पाकिस्तान

पाकिस्तान की प्रोपेगेंडा की मशीनरी के निशाने पर खासतौर पर भारतीय सेना है. ऐसे ही एक प्रयास के तहत पाकिस्तान की तरफ से एक झूठा कॉन्फिडेंशियल लैटर सोशल मीडिया पर पोस्ट किया, जिसमें दावा किया गया कि थल सेनाध्यक्ष जनरल वीके नारायण ने उत्तरी कमान के सेना अधिकारी को सैन्य तैयारियों के बारे में एक गोपनीय पत्र भेजा है. PIB ने बताया कि यह पत्र पूरी तरह से फर्जी है. जनरल वीके नारायण सीओएएस नहीं हैं. इसके साथ ही पत्र में बताई गई सभी जानकारियां मनगढंत हैं.