कौन है पाकिस्तान की सेजल कपूर, जिसने भारत में किया कांड, जानें क्या है ऑपरेशन @98 और ब्रह्मोस से नाता

2015 से 2018 के बीच पाकिस्तानी जासूस 'सेजल कपूर' नाम की फर्जी फेसबुक प्रोफाइल से भारतीय सेना, नौसेना और सरकारी विभागों के 98 अधिकारियों को हनी ट्रैप में फंसाया गया. वह वीडियो और लिंक भेजकर खतरनाक मालवेयर इंस्टॉल कराती थी, जिससे कंप्यूटर की फाइलें हैक हो जाती थीं.

AI जनरेटेड प्रतीकात्मक चित्र Image Credit: FREE PIK

Facebook Spy Honeytrap: भारत पाकिस्तान के बीच चार दिन तक चले संघर्ष के बाद जांच एजेंसी ने देश के अंदर पाकिस्तान के मददगारों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है. यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा की गिरफ्तारी के बाद से जांच एजेंसियां और सतर्क हो गई हैं. अब एक ऐसे ही पाकिस्तान जासूस के बारे में जांच एजेंसी ने पता लगाया है जो पाकिस्तान से बैठकर देश में कई सेना, नौसेना और सरकारी अधिकारियों को निशाना बना रही थी. सेजल कपूर नाम के फेसबुक अकाउंट से 2015 से लेकर 2018 तक 98 से ज्यादा लोगों को निशाना बनाया गया, जिसमें ज्यादातर लोग सरकारी कर्मचारी या फिर सैन्य कर्मचारी थे. इसमें एक ब्रह्मोस मिसाइल के इंजीनियर भी शामिल हैं.

क्या है मामला

टाइम्स आफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, यूपी एसटीएफ और सेना की इंटेलिजेंस यूनिट ने पाकिस्तान से हैंडल हो रहे एक फेसबुक अकाउंट जो कि सेजल कपूर नाम से संचालित हो रहा था का पता लगाया है. इस अकाउंट से सेना, नौसेना, वायुसेना और अन्य सैन्य प्रतिष्ठानों में कार्यरत 98 कर्मचारियों को हनी ट्रैप में फंसा कर उनके महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त करने का प्रयास किया जा रहा था.

कैसे जाल में फंसते थे लोग

सेजल कपूर अपने टारगेट को हॉट फोटो और वीडियो के जरिए निशाना बनाती थी. एक बार बातचीत शुरु होते ही एक लिंक भेजा जाता था. जैसे ही कोई व्यक्ति सजल द्वारा भेजी गई लिंक पर क्लिक करता, एक एप डाउनलोड हो जाता जिसमें यूजर से एक कोड डालने को कहा जाता. कोड डालते ही यह एप कंप्यूटर में मौजूद सभी फाइलों (जैसे फोटो, वर्ड डॉक्यूमेंट्स, एक्सेल शीट्स आदि) की स्कैनिंग शुरू कर देता. यह मालवेयर बेहद खतरनाक और सेल्फ-अवेयर था, जिससे इसे सामान्य एंटीवायरस से पकड़ना मुश्किल था.

ये भी पढ़ें- रॉकेट की रफ्तार से चल रहा बुलेट ट्रेन का काम, 300 किमी वायाडक्ट तैयार, सवारी के लिए बस इतना इंतजार

ब्रह्मोस इंजीनियर भी फंसे

नागपुर स्थित ब्रह्मोस एयरोस्पेस में सीनियर सिस्टम इंजीनियर के पद पर तैनात निशांत अग्रवाल भी इस जाल में फंस गए थे. उन्होंने Qwhisper, Chat to Hire और X-trust जैसे तीन खतरनाक ऐप्स अपने लैपटॉप में इंस्टॉल कर लिए थे. पूछताछ में पता चला कि निशांत फेसबुक और लिंक्डइन पर ‘सेजल’ के संपर्क में थे. ‘सेजल’ ने कभी खुद को Hays Aviation की हायरिंग मैनेजर बताया, तो कभी मैनचेस्टर की स्टूडेंट.