PM Modi Birthday: हर महीने कितनी मिलती है पीएम मोदी को सैलरी, सच्‍चाई जान नहीं होगा यकीन

नरेंद्र मोदी 17 सितंबर यानी मंगलवार को अपना 74वां जन्‍मदिन मना रहे हैं, इस खास मौके पर हम आपको उन्‍हें मिलने वाली सैलरी और दूसरी सुविधाओं के बारे में जानकारी देंगे.

पीएम मोदी 17 सितंबर 2024 को अपना 74वां जन्‍मदिन मना रहे हैं Image Credit: PTI

भारत के पीएम पद पर तीसरी बार काबिज होने वाले नरेंद्र मोदी 17 सितंबर यानी मंगलवार को अपना 74वां जन्‍मदिन मना रहे हैं. दुनियाभर में अपने प्रभावशाली व्‍यक्तित्‍व के लिए मशहूर पीएम मोदी असल जिंदगी में अपनी सादगी के लिए भी मशहूर हैं. उनके पास न तो खुद की कोई जमीन है और न ही कार. ऐसे में अगर आप सोच रहे हैं कि पीएम बनने पर उनके पास करोड़ों की दौलत होगी अैर उन्‍हें हर महीने मोटी तनख्‍वाह मिलती होगी तो आप सच्‍चाई जान चौंक जाएंगे.

कितनी है पीएम मोदी की सैलरी?

प्रधानमंत्री भारत सरकार के मुखिया होते हैं. भारत के वर्तमान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को यह जिम्मेदारी संभालने के लिए हर महीने करीब 1.66 लाख रुपए सैलरी दी जाती है. इसमें 45,000 रुपए का संसदीय भत्ता, 3,000 रुपए का व्यय भत्ता, 2,000 रुपए का दैनिक भत्ता और 50,000 रुपए का मूल वेतन शामिल है.

रहने के लिए फ्री में मिलता है घर

प्रधानमंत्री के तौर पर नरेंद्र मोदी को मिलने वाले सबसे बड़े लाभों में से एक उनका घर. वह दिल्ली में 7, लोक कल्याण मार्ग पर रहते हैं, जो राष्ट्रीय राजधानी में सबसे बेहतरीन स्थानों में से एक है. इसमें रहने के लिए उन्‍हें कोई किराया नहीं चुकाना होता है और न ही किसी अन्‍य तरह का आवासीय शुल्‍क चुकाना होता है.

मिलती हैं ये सुविधाएं

बतौर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सरकार की तरफ से कई सुविधाएं भी मिलती है. जिसमें वह अपने पेशेवर दौरों के लिए विशेष विमान एयर इंडिया वन का लाभ फ्री में ले सकते हैं. इसके अलावा भारतीय वायुसेना की ओर से संचालित एयर इंडिया के इन विमानों में पीएम के लिए सेल्फ-प्रोटेक्शन सुइट और कॉन्फ्रेंस केबिन के साथ पूरी तरह से मैनेज्‍ड एक वर्क प्‍लेस भी है.

मिलती है ये खास सिक्‍योरिटी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को उनकी सुरक्षा के लिए विशेष सुरक्षा समूह (एसपीजी) सिक्‍योरिटी मिलती है. साथ ही वह बुलेट प्रूफ कार में सफर करते हैं. इन सभी का खर्च सरकार उठाती है.