पहलगाम में आतंकी हमले के बाद PM Modi ने बीच में छोड़ा सऊदी अरब का दौरा, आज रात भारत के लिए होंगे रवाना

जम्मू-कश्मीर में आतंकी हमले के चलते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सऊदी अरब की यात्रा बीच में ही छोड़ने का फैसला किया है. आधिकारिक रात्रिभोज में शामिल न होकर वे आज रात भारत के लिए रवाना होंगे और बुधवार सुबह तक वापस लौट आएंगे.

पहलगाम हमले के बाद पीएम मोदी लौटेंगे भारत Image Credit: @Money9live

PM Modi to return India after Pahalgam attack: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने सऊदी अरब की ओर से आयोजित रात्रिभोज में भाग नहीं लिया है. उन्होंने अपनी यात्रा को छोटा करने का फैसला किया है. पीएम मोदी आज रात ही भारत के लिए रवाना होंगे. तय कार्यक्रम के अनुसार पीएम मोदी को कल रात भारत वापस लौटना था, लेकिन वे अब बुधवार सुबह भारत पहुंच जाएंगे.

पीएम मोदी क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान के निमंत्रण पर सऊदी अरब के दो दिवसीय दौरे पर मंगलवार (22 अप्रैल, 2025) को जेद्दाह के लिए रवाना हुए थे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को दो दिवसीय यात्रा पर सऊदी अरब पहुंचे थे. अब पीएम मोदी ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए बर्बर आतंकी हमले के बाद अपनी यात्रा को छोटा कर दिया है.

उच्च स्तरीय बैठक हुई शुरू

 वहीं दूसरी ओर केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने पहलगाम आतंकी हमले के बाद सभी एजेंसियों के साथ हाई लेवल सिक्योरिटी बैठक की अध्यक्षता की है. बैठक में सेना, पुलिस और दूसरे अधिकारी मौजूद रहे. भारत ही नहीं, कश्मीर के पहलगाम में हुए हमले के बाद रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से लेकर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप तक ने बयान दिया. अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए कहा है कि कश्मीर से बहुत ही परेशान करने वाली खबर आई है. आतंकवाद के खिलाफ भारत के साथ अमेरिका मजबूती से खड़ा है. हम मारे गए लोगों की आत्मा की शांति और घायलों के ठीक होने की प्रार्थना करते हैं.

16 मृतकों की हुई पहचान

हमले में अब तक मारे गए 16 लोगों की पहचान हुई है. इससे इतर अभी भी 10 लोग जो घायल हुए हैं, उनकी पहचान हो पाई है. इससे जुड़ी दूसरे आधिकारिक आंकड़े अभी तक जारी नहीं किए गए है. हमले में भारतीय नौसेना के एक अधिकारी विनय नरवाल, जिनकी उम्र 26 वर्ष है, पहलगाम हमले में उनकी मौत हो गई है. वे हरियाणा के मूल निवासी हैं और 16 अप्रैल को उनकी शादी हुई थी. नरवाल कोच्चि में तैनात थे और फिलहाल छुट्टी पर थे.