ट्रंप का सीजफायर वाला बयान झूठा, पीएम मोदी बोले- दुनिया के किसी नेता ने ऑपरेशन सिंदूर को रोकने के लिए नहीं कहा

Parliament Operation Sindoor: पीएम मोदी ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के उस बयान को भी खारिज कर दिया है, जिसमें ट्रंप ने दावा किया था कि उन्होंने भारत और पाकिस्तान के बीच सीजफायर कराया है. पीएम मोदी ने बताया कि ऑपरेशन के दौरान 9 तारीख की रात को अमेरिका के उपराष्ट्रपति ने मुझसे बात करने का प्रयास किया.

पीएम नरेंद्र मोदी. Image Credit: Sansad TV

Parliament Operation Sindoor: ऑपरेशन सिंदूर पर बहस के दौरान मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संसद में अपनी बात रखी और उन्होंने तमाम अहम पहलुओं के बारे में सदन को बताया. साथ ही उन्होंने विपक्ष पर भी निशाना साधा. प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि मैं ऑपरेशन सिंदूर के दौरान मेरे साथ खड़े रहने के लिए भारत के लोगों को धन्यवाद देना चाहता हूं. सदन में पीएम मोदी ने कहा कि हम आतंकवाद का समर्थन करने वाली सरकारों और आतंकी सरगनाओं को दो अलग-अलग संस्थाओं के रूप में नहीं देखेंगे. पीएम मोदी ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के उस बयान को भी खारिज कर दिया है, जिसमें ट्रंप ने दावा किया था कि उन्होंने भारत और पाकिस्तान के बीच सीजफायर कराया है.

पीएम मोदी ट्रंप के बयान को किया खारिज

पीएम मोदी ने संसद में साफ शब्दों में कहा कि दुनिया के किसी भी नेता ने भारत को ऑपरेशन सिंदूर रोकने के लिए नहीं कहा. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान डीजीएमओ ने ऑपरेशन सिंदूर के बाद युद्धविराम की गुहार लगाई और कहा कि बस करो, बहुत मारा है.

पाकिस्तान ने युद्धविराम की लगाई गुहार

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संसद में ऑपरेशन सिंदूर पर बहस के दौरान याद दिलाया कि कैसे भारत के आतंकवाद-रोधी अभियान के बाद पाकिस्तान ने युद्धविराम की गुहार लगाई थी. प्रधानमंत्री ने बताया कि पाकिस्तान ने कहा, ‘बहुत मारा, अब ज्यादा मार झेलने की ताकत नहीं है.’ उन्होंने हमसे युद्ध रोकने को कहा. प्रधानमंत्री ने याद दिलाया कि कैसे पाकिस्तान के सैन्य अभियान महानिदेशक (DGMO) ने अपने भारतीय समकक्ष से युद्धविराम की गुहार लगाई थी.

अमेरिकी उपराष्ट्रपति कर रहे थे कॉल

पीएम मोदी ने बताया कि ऑपरेशन के दौरान 9 तारीख की रात को अमेरिका के उपराष्ट्रपति ने मुझसे बात करने का प्रयास किया. वे घंटेभर कोशिश करते रहे, लेकिन मेरी सेना के साथ मीटिंग चल रही थी. बाद में मैंने उनको कॉलबैक किया. तब उन्होंने मुझे बताया कि पाकिस्तान बहुत बड़ा हमला करने वाला है.

पीएम मोदी ने कहा कि अमेरिका के उपराष्ट्रपति को मेरा जवाब था -‘अगर पाकिस्तान का ये इरादा है, तो उसे बहुत महंगा पड़ेगा. अगर पाकिस्तान हमला करेगा, तो हम बड़ा हमला करके जवाब देंगे. मैंने कहा था कि हम गोली का जवाब गोले से देंगे.’

यह भी पढ़ें: एक इंटेल और फिर दो महीने की तलाशी… सुरक्षा बलों ने कुछ इस तरह लिया पहलगाम हमले का बदला, मार गिराए तीनों आतंकी