इस अमेरिकन कंपनी की किस्मत संवारेगा मुंबईकर, 187 साल में पहली बार.. जानें कौन है वो शख्स
प्रॉक्टर एंड गैंबल (P&G) ने शैलेश जेजुरिकर को अपना पहला भारतीय सीईओ नियुक्त करने का ऐलान किया है. 58 वर्षीय जेजुरिकर, जो वर्तमान में चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर हैं, जनवरी 2026 में 187 साल पुरानी इस वैश्विक कंपनी की कमान संभालेंगे. मुंबई में पले-बढ़े जेजुरिकर 1989 में P&G से जुड़े थे.
First Indian CEO of P&G: दुनिया भर में सर्फ, साबुन, तेल और कंज्यूमर ड्यूरेबल्स की वस्तु बनाने वाली कंपनी प्रॉक्टर एंड गैंबल (P&G) ने शैलेश जेजुरिकर (Shailesh Jejurikar) को CEO बनाने का ऐलान किया है. शैलेश जेजुरिकर ने इतिहास रचते हुए 187 साल पुरानी कंपनी P&G के पहले भारतीय सीईओ बनने का गौरव हासिल किया है. 58 साल के जेजुरिकर मौजूदा वक्त में कंपनी के चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर हैं. मुंबई में पले-बढ़े शैलेश का इस पद पर पहुंचना इस बात की गवाही है कि भारतीय टैलेंट को दुनिया भर में अपनाया जा रहा है.
187 साल में पहले भारतीय CEO बने शैलेश
प्रॉक्टर एंड गैंबल की शुरुआत 1837 में हुई थी. तब से लेकर अब तक किसी भी भारतीय ने इस कंपनी का नेतृत्व नहीं किया है. इस हिसाब से शैलेश जेजुरिकर 187 साल पुरानी इस मल्टीनेशनल कंपनी को लीड करने वाले पहले भारतीय हैं.
कौन हैं शैलेश जेजुरिकर?
शैलेश जेजुरिकर का जन्म और पालन-पोषण भारत में हुआ, और उन्होंने अपने शुरुआती साल मुंबई के बाहर एक ग्रामीण इलाके में बिताए. उनके लिंक्डइन प्रोफाइल के अनुसार, उन्होंने अपनी ग्रेजुएशन की पढ़ाई मुंबई में पूरी की और बाद में इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ मैनेजमेंट (IIM) लखनऊ से एमबीए की पढ़ाई किया. जेजुरिकर 1989 में P&G से जुड़े. 2005 में उन्हें जनरल मैनेजर के पद पर प्रमोट किया गया और 2008 में वे उपाध्यक्ष बने. 2021 से, वे चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर (COO) के रूप में काम कर रहे हैं. कंपनी ने एक बयान में बताया है कि 1 जनवरी, 2026 को शैलेश कंपनी के सीईओ बन जाएंगे.
यह भी पढ़ें: BSE 500 की इस FMCG कंपनी ने किया ₹47 के डिविडेंड का ऐलान, शेयरहोल्डर्स के लिए रिकॉर्ड डेट तय
महिंद्रा में हैं शैलेश के भाई राजेश जेजुरिकर
शैलेश जेजुरिकर के भाई राजेश जेजुरिकर महिंद्रा एंड महिंद्रा लिमिटेड (M&M) में कार्यकारी निदेशक और सीईओ (ऑटो एंड फार्म सेक्टर) के पद पर कार्यरत हैं. वे M&M के बोर्ड में डायरेक्टर हैं और भारत के साथ-साथ विदेशों में भी महिंद्रा ग्रुप की अन्य कंपनियों के बोर्ड में सदस्य हैं.
क्या करती है P&G?
यह घरेलू और पर्सनल केयर प्रोडक्ट का बनाती है, जिनमें डिटर्जेंट (एरियल, टाइड), शैंपू (पैंटीन), पर्सनल केयर उत्पाद (विक्स), और घरेलू सफाई उत्पाद (फेब्रेज, स्विफर) जैसे ब्रांड शामिल हैं. P&G की दुनिया भर में मौजूद है. कंपनी के उत्पाद रोजमर्रा की जरूरतों को पूरा करते हैं, और यह अपने उच्च गुणवत्ता वाले ब्रांडों और ग्लोबल डिमांड सप्लाई के लिए जानी जाती है.
शेयर मार्केट में क्या है कंपनी की स्थिति?
ये हैं कंपनी फंडामेंटल्स
फंडामेंटल्स | वैल्यू |
---|---|
बाजार पूंजीकरण (Market Cap) | ₹42,470 करोड़ |
पी/ई रेश्यो(P/E Ratio – TTM) | 59.18 |
पी/बी रेश्यो(P/B Ratio) | 57.63 |
उद्योग पी/ई (Industry P/E) | 55.54 |
ऋण-इक्विटी रेश्यो(Debt to Equity) | 0.00 |
इक्विटी पर रिटर्न (ROE) | 97.38% |
प्रति शेयर आय (EPS – TTM) | ₹221.08 |
डिविडेंड (Dividend Yield) | 1.95% |
बुक वैल्यू (Book Value) | ₹227.04 |
फेस वैल्यू (Face Value) | ₹10 |
यह भी पढ़ें: बाजार और रुपया गिरा, निफ्टी 25000 के अहम लेवल के नीचे आया, ऑटो, मेटल और FMCG शेयरों में बिकवाली