PM इंटर्नशिप योजना के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, 12 मार्च तक आखिरी मौका; ऐसे करें अप्लाई
प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना (PMIS) में रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू हो गई है. इसमें आवेदन करने का अंतिम अवसर 12 मार्च तक है. पीएम इंटर्नशिप योजना की शुरुआत 3 अक्तूबर 2024 को हुई थी और बजट में इसके लिए 800 करोड़ रुपये आवंटित किए गए थे. आवेदन प्रक्रिया बेहद सरल है. इस योजना के तहत युवाओं को शीर्ष 500 कंपनियों में इंटर्नशिप का अवसर मिलेगा.

pm internship: अगर आप भी प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना (PMIS) का इंतजार कर रहे हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है. PM इंटर्नशिप योजना 2025 के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया कॉरपोरेट मंत्रालय ने शुरू कर दी है. इस योजना में युवाओं को कौशल विकास और इंडस्ट्री प्रोफेशनल अनुभव का अवसर मिलेगा, साथ ही अपनी स्किल्स को बेहतर करने का सुनहरा मौका भी मिलेगा. तो चलिए जानते हैं कि इस योजना में कौन आवेदन कर सकता है और इसकी योग्यता क्या है.
12 मार्च तक है आखिरी मौका
अगर आप PM इंटर्नशिप स्कीम में आवेदन करना चाहते हैं तो 12 मार्च 2025 तक कर सकते हैं. इसमें 21 से 24 साल तक के युवा अप्लाई कर सकते हैं. वे सभी उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं जिनके पास 10वीं, 12वीं, ग्रेजुएशन, पोस्ट ग्रेजुएशन या डिप्लोमा की डिग्री हो.
6000 मिलेगा स्टाइपेंड
इस योजना के तहत युवाओं को भारत की टॉप 500 कंपनियों में इंटर्नशिप का मौका मिलेगा. इसमें ऑटोमोबाइल, हॉस्पिटैलिटी और टेक्नोलॉजी सहित कई सेक्टरों में इंटर्नशिप की सुविधा होगी. चयनित उम्मीदवारों को हर महीने 6000 रुपये स्टाइपेंड दिया जाएगा. PM इंटर्नशिप योजना की शुरुआत 3 अक्टूबर 2024 को हुई थी और केंद्रीय बजट 2024 में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने इसके लिए 800 करोड़ रुपये का आवंटन किया था.
यह भी पढ़ें: 10 मिनट में 300KM रेंज, 14.5 इंच टचस्क्रीन डिस्प्ले और Apple CarPlay, Volvo की आई ये धांसू कार
कैसे करें आवेदन
PM इंटर्नशिप योजना में आवेदन करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें:
- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं.
- रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें और अपनी डिटेल्स भरकर रजिस्ट्रेशन पूरा करें.
- लॉगिन क्रेडेंशियल से पोर्टल पर लॉगिन करें.
- फॉर्म भरें और सभी डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें.
- फॉर्म सबमिट करें और कंफर्मेशन पेज सेव कर लें.
कौन कर सकता है अप्लाई
PM इंटर्नशिप योजना में आवेदन करने के लिए भारतीय नागरिक होना जरूरी है. इस योजना का लाभ उठाने और इसमें अप्लाई करने के लिए उम्मीदवारों के पास 10वीं, 12वीं, ग्रेजुएशन, पोस्ट ग्रेजुएशन या डिप्लोमा की डिग्री होनी चाहिए. इसमें आवेदन करके युवा अपने करियर को नई ऊंचाइयों पर ले जा सकते हैं. तो जल्दी अप्लाई करें, 12 मार्च आखिरी तारीख है.
Latest Stories

छत्तीसगढ़: गरियाबंद मुठभेड़ में 1 करोड़ रुपये के इनामी नक्सली लीडर समेत 8 ढेर, सुबह से जारी है ऑपरेशन

दिल्ली में 28 सितंबर से शुरू होगा TV9 Festival of India, नवरात्रि पर होगा संगीत और डांडिया का आयोजन

नेपाल में फंसे यात्रियों को लाने के लिए Air India और IndiGo के अतिरिक्त फ्लाइट्स, सरकार ने दिए निर्देश
