सहरसा से मुंबई के बीच चलेगी देश की तीसरी अमृत भारत ट्रेन, मात्र इतने रुपये में पूरा होगा सफर

भारतीय रेलवे ने बिहार को देश की तीसरी अमृत भारत ट्रेन दी है, जो सहरसा से मुंबई तक चलेगी. यह ट्रेन तेज रफ्तार, कम किराया और आधुनिक सुविधाओं से लैस होगी.अमृत भारत ट्रेन 130 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलने के लिए डिजाइन की गई है. इसका निर्माण चेन्नई स्थित इंटीग्रल कोच फैक्ट्री में किया गया है.

भारतीय रेलवे ने देश की तीसरी अमृत भारत ट्रेन को बिहार को अलॉट किया है. Image Credit: @Money9live/@AshwiniVaishnaw

Amrit Bharat Express Saharsa to Mumbai: बिहार से मुंबई सफर करने वाले यात्रियों के लिए खुशखबरी है. भारतीय रेलवे ने देश की तीसरी अमृत भारत ट्रेन को बिहार को अलॉट किया है. यह ट्रेन राज्य के सहरसा से मुंबई के लोकमान्य तिलक टर्मिनस के बीच चलेगी. इससे पहले दो अमृत भारत ट्रेनें दरभंगा से आनंद विहार और मालदा टाउन से एम. विश्वेश्वरैया टर्मिनल बेंगलुरु के बीच चलाई गई हैं. इस ट्रेन के चलने से उम्मीद की जा रही है कि बिहार के मुंबई जानें वाले लोगों को फायदा होगा.

बिहार की दूसरी, महाराष्ट्र की पहली अमृत भारत ट्रेन

ईटी नाउ की रिपोर्ट के मुताबिक, देश की तीसरी अमृत भारत ट्रेन बिहार की दूसरी जबकि महाराष्ट्र की पहली ट्रेन है. इसका देखरेख और संचालन पूर्व मध्य रेलवे करेगी.

130 की गति से चलेगी

अमृत भारत ट्रेन 130 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलने के लिए डिजाइन की गई है. इसका निर्माण चेन्नई स्थित इंटीग्रल कोच फैक्ट्री में किया गया है. ट्रेन में पुश पुल टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल हुआ है, जिससे यह ट्रेन दोनों तरफ बिना इंजन बदले दौड़ सकती है.

ये भी पढ़ें- यूपी में महंगा हुआ बिजली बिल, 1.24 फीसदी की बढ़ोतरी; हर महीने देने होगा फ्यूल सरचार्ज

इन 19 स्टेशनों से गुजरेगी ट्रेन

मुंबई और बिहार के बीच यह ट्रेन 19 प्रमुख स्टेशनों से होकर गुजरेगी, जिनमें बख्तियारपुर, मानसी जंक्शन, खगड़िया जंक्शन, हसनपुर रोड, समस्तीपुर जंक्शन, मुजफ्फरपुर जंक्शन, हाजीपुर जंक्शन, पाटलिपुत्र, दानापुर, डी.डी. उपाध्याय जंक्शन, प्रयागराज (चिवकी), सतना, कटनी, जबलपुर, इटारसी, खंडवा, भुसावल, मनमाड और कल्याण जंक्शन शामिल हैं.

मात्र 1000 है किराया

सहरसा से मुंबई के बीच चलने वाली ट्रेन में कुल 22 कोच होंगे, जिनमें स्लीपर क्लास और जनरल क्लास कोच शामिल हैं. स्लीपर क्लास में सहरसा से मुंबई तक का किराया मात्र 1000 रुपये होगा.

ये भी पढ़ें- अमरावती बनेगा दुनिया का पहला रिन्यूएबल एनर्जी वाला शहर, पीएम मोदी रख सकते हैं आधारशिला